चलती ट्रैन से मोबाइल फोन गिर जाने पर क्या करें – Train Chain Pulling Rules In Hindi
यदि आप जानना चाहते हैं कि ट्रैन में अगर आप बिना किसी कारण चैन खींच देते हैं तो आपको उसमें 10000 तक का जुर्माना या तीन महीने तक कि जेल हो सकती है । तो आज के इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूँ कि ट्रैन में चैन खींचने के क्या नियम है और साथ ही मैं आपको यह भी बताऊँगा की यदि चलती ट्रैन से आपका मोबाइल फोन या कोई और सामान गिर जाता है , तो आपको क्या करना चाहिये ? तो आप नीचे बताई गई जानकारी को आखिरी तक पढ़ते रहें इसके बाद आप जान जायेंगे की चलती ट्रेन से मोबाइल फोन या कोई और सामान गिर जाने पर आपको क्या करना चाहिये और ट्रेन में चैन खींचने के क्या नियम होता है ?
Train Chain Pulling Rules – ट्रैन में चैन खींचने के क्या नियम है ?
3. बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति को ट्रैन में चढ़ने में समय लग रहा हो और ट्रैन चल दे ।
4. अचानक बोगी में किसी की तबियत बिगड़ जाये जैसे कि दौरा पड़ना या हार्टअटैक होना ।
5. ट्रैन में झपटमारी , चोरी या दकौटि की घटना हो जाये ।
तो आप इन स्थितियों में ट्रैन की चैन खींच सकते हैं । यह एक कानूनी है और इसमें आपको कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा ।
Train Chain Pulling काम कैंसे करती है ?
अब हम बात करते हैं कि ट्रैन में चैन पुल्लिंग काम कैंसे करती है ? पहले ट्रैन में हर बॉगी के दीवारों पर हर तरफ जंजीरे दी जाती थी मगर गलत इस्तेमाल होने के कारण Railways ने इनकी जंजीरों की संख्या घटा दी अब इन्हें केवल बॉगी के बीच में दिया जाता है ।
Train Chain Pulling की क्या सजा होते हैं ? ?
इंडियन रेलवे एक्ट 1989 की धारा 141 के तहत अगर कोई यात्री या कोई दूसरा व्यक्ति , बिना किसी जरूरी वजह के जंजीर का इस्तेमाल करता है या रेलवे स्टाफ के काम में इंटरफ्रेंस करता है तो रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन यात्रियों और रेलवे स्टाफ के काम में बाधा डालने के चलते दोषी को 1 साल की सजा या ₹1000 तक का जुर्माना या फिर सजा या जुर्माना दोनों ही कर सकता है । किसी भी हालत में यह सजा पहली बार पकड़े जाने पर ₹500 के जुर्माने से दूसरी बार या उससे ज्यादा बार पकड़े जाने पर 3 महीने की कैद से कम नहीं हो सकती ।
चलती ट्रैन से मोबाइल फोन गिर जाने पर क्या करें ?
अगर आपका मोबाइल फोन चलती ट्रेन से गिरा है और किसी सुनसान जगह पर गिरा है , तो उसका मिल जाना 99% तय होता है ।
आपको बस इतना करना है , मोबाइल के गिरते ही मोबाइल फोन को देखने की बजाय सामने की इलेक्ट्रॉनिक पोल पर लिखा हुआ नंबर देखना है । उसके बाद आपको रेलवे प्रोटक्शन फोर्स या R.P.F. की हेल्पलाइन 182 पर कॉल करनी है , और उन्हें बताना है कि आपका मोबाइल फोन किन स्टेशन्स के बीच और कितने नम्बर इलेक्ट्रॉनिक पोल के पास गिरा हुआ है । इसके बाद R.P.F. आपका मोबाइल ढूंढ लेगी और आप उस स्टेशन पर जाकर अपनी पहचान बता कर आप अपनी मोबाइल वापस ले सकते हैं ।