वोटर आईडी कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह पर शिप्ट कैंसे करें ?
इसलिये मैं आपको पूरी डिटेल्स में बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपने वोटर आईडी कार्ड को एक जगह से दूसरे जगह पर शिप्ट करा सकते हैं ।
वोटर आईडी कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह पर शिप्ट कैसे कराये ?
● वोटर आईडी कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह पर शिप्ट कराने के लिये आप आपने कंप्यूटर या मोबाइल पर किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करें, उसके बाद आप ब्राउज़र में टाइप करें www.nvsp.in और इसे ओपन करें ।
● उसके बाद आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट ओपन हो जायेगी ।
● इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको Login या रजिस्टर करना होता है । तो आप लेफ्ट साइड में नीचे की ओर देखोगे तो आपको Login/Register का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
● उसके बाद आप Login पोर्टल के पेज पर पहुंच जायेंगे ।
● अगर आपने यहाँ पर पहले से अपना एकाउंट बना रखा है तो आप अपना मोबाइल नंबर और अपना पासवर्ड डालकर यहाँ पर Login कर लीजिये । और यदि आप नया है पहली बार इस वेबसाइट पर आये हैं तो आप “Don’t have account Register as a new user” के ऊपर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके सामने एक नया पेज पर रेजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा तो इस फॉर्म को इस प्रकार से भरना जिस तरह से मैंने नीचे नम्बर वाइस बताया है आप नीचे इमेज को फॉलो कीजिये ।
1. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें ।
2. जो कैप्चा लिखा हुआ है उसे आपको नीचे वाले बॉक्स में टाइप करना है ।
3. उसके बाद आप Send OTP के ऊपर क्लिक करें इसके बाद इसी के साइड में एक और बॉक्स ओपन होगा उस बॉक्स में आपको OTP नम्बर डाल दीजीये जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया है ।
4. I have EPIC Number को सेलेक्ट करें
5. EPIC Number के ऑप्शन में आपको अपना वोटर आईडी कार्ड का नम्बर टाइप करें ।
6. यहाँ पर अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
7. यहाँ पर अपना पासवर्ड डाल दीजिये भी आप बनाना चाहते हैं ।
8. यहाँ पर आप उसी पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें जो आपने ऊपर टाइप किया था उसके बाद आप नीचे Register के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
● एकाउंट बना लेने के बाद आप अपने मोबाइल नम्बर और पासवर्ड की मदद यहाँ पर इस वेबसाइट में login करें ।
● Login कर लेने के बाद आपको आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा । इन सभी ऑप्शन में से आप Forms के ऊपर क्लिक करें ।
● इसके बाद एक नया टैब ओपन हो जायेगी और यहाँ पर आपको सभी फॉर्म्स मिल जायेंगे ।
हमें अपने वोटर आईडी कार्ड को किसी एक जगह से दूसरी जगह पर शिप्ट करना है तो हमें फॉर्म 6 फील करेंगे ।
● उसके लिये आप ” फॉर्म 6 – निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन” को सेलेक्ट करें ।
● इसके बाद आपके सामने फॉर्म 6 ओपन हो जायेगा । सबसे पहले आप अपनी भाषा चुन लीजिये की आप इस फॉर्म को किस भाषा में देखना और भरना चाहते हैं तो आप सबसे टॉप ऊपर आपको “Select Language/भाषा का चयन करें” का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा तो आप यहाँ से अपनी भाषा को सेलेक्ट कर लीजिये उसके बाद आपकी चुनी हुई भाषा के अनुसार नीचे दी गई फॉर्म उसी भाषा में दिखाई देने लगेगी जिससे आपको भरने में आसानी होगी ।
मान लीजिये हम English को सेलेक्ट कर लेते हैं ।
● फॉर्म 6 में आपको अपना कुछ इस प्रकार से भरना है जो नीचे बताई गई है आप उन्हें फॉलो करें ।
◆State – के ऑप्शन में आपको अपना स्टेट को सेलेक्ट करना है जिस स्टेट में आप अपना वोटर आईडी कार्ड को शिफ्ट करना चाहते हैं ।
◆District – इस ऑप्शन में आप जिस स्टेट में आप शिप्ट हुवे हैं उस स्टेट का जिला आपको यहाँ सेलेक्ट करना है ।
◆Assembly/Parliamentary Constituency – इस विकल्प में आप Assembly या Constituency को choose करें ।
◆As a first time voter – अगर आप पहली बार वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं तो आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
◆due to shifting from another Constituency – अगर आप किसी एक जगह से दूसरी जगह पर अपना वोटर आईडी कार्ड को शिफ्ट कर रहे हैं तो आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
जैसे कि आपका –
First Name, Surname
Date of Birth, Relationship type
Gender जैसे अपनी पूरी डिटेल्स आपको भरनी है ।
यहाँ पर आपको पहले वोटर आईडी कार्ड की डिटेल डालना जरूरी नहीं और यदि आपका वोटर आईडी में कोई भी डिटेल्स गलत है तो आप इस फॉर्म को सही-सही भरेंगे जो आपको नया वोटर आईडी कार्ड में आपकी पूरी सही डिटेल्स रखनी है ।
◆ State – पर अपना स्टेट सेलेक्ट करें ।
◆ District – जिला को सेलेक्ट करें ।
◆ House No. – यहाँ पर अपना मकान नम्बर टाइप करें ।
◆ Street/Area/Locality – अपना गांव का नाम या अपने एरिया का नाम टाइप करें ।
◆ Town/Village – अपने गांव का नाम टाइप करें ।
◆ Post Office – पोस्ट आफिस का नाम टाइप करें जो आपका पोस्ट आफिस पड़ता हो ।
◆ Pin Code – अपने पोस्ट आफिस का पिन कोड टाइप करें ।
इसके बाद अगला ऑप्शन है
अगर आपका पोस्टल एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों एक जैसे same है तो आप “Same as above” को सेलेक्ट कर लीजिये ।
ऊपर का ऊपर का पोस्टल एड्रेस नीचे परमानेंट एड्रेस में कॉपी हो जायेगा । लेकिन अगर आपका परमानेंट एड्रेस कुछ और है तो आप नीचे परमानेंट एड्रेस टाइप कर दीजीये ।
● (i) Family/Neighbor Epic No. के ऑप्शन में अपने परिवार के किसी एक सदस्य का या फिर अपने पड़ोसी के वोटर आईडी नंबर डाल दीजिये , इससे आपकी एप्पलीकेशन फास्ट प्रॉसेस होती है लेकिन यह जरूरी नहीं है ।
Optional Particulars
के ऑप्शन में यदि आपके पास Disability का है तो नीचे दी गई ऑप्शन में से आप उसे सेलेक्ट करें । नहीं तो आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं ।
● उसके बाद
(i) Email id (Optional) – में आप अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
(m) Mobile No. (Optional) – यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजीये । यहाँ पर आप जो भी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालेंगे वह ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक हो जायेगा ।
1. Your Photograph
2. Age Proof
3. Address Proof
2. अपना उम्र प्रूफ करने के लिये आप Age proof के सामने drop down menu में से आप किसी एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें यहाँ पर आप –
Birth Certificate
Marksheet of class 10 or 8 or 5
Indians Passport
PAN Card
Driving License
Aadhaar letter issued by UIDAI
में से आप किसी एक डाक्यूमेंट भी दे सकते हैं ।
3. अगर आप नये Address पर शिफ्ट हो गए हैं तो आप उस नए Address को proof कराने के लिये आप Address proof के सामने dropdown menu में से आप किसी एक डाक्यूमेंट को सेलेक्ट करें जो Address प्रूफ के लिये आप इन में से किसी एक डाक्यूमेंटन्स को सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे –
Indians Passport
Driving License
Bank/Kisan/Post office current passbook
Ration Card
Income tax Assessment order
Rent agreement
Water bill
Telephone bill
Electricity bill
Gas connection bill
Post/latter/mail delivered through indian postal department इन में से आप कोई भी एक डाक्यूमेंटन्स आप एड्रेस प्रूफ के लिये दे सकते हैं ।
तो आप इन तीनो डाक्यूमेंटन्स को अपलोड कर लीजिये ।
● इतना सब कर लेने के बाद अब आपको डिक्लेअर करना है तो आप
Declaration के ऑप्शन में आपको यह डिक्लेअर करना है । कि आप कौन सी स्टेट में रहते थे ?
जिला सेलेक्ट करेंगे ।
कहाँ पैदा हुए थे ?
शिफ्ट हुवे जगह पर कब से रह रहे हैं उसकी डेट जैसे जानकारी आपको देनी होगी तो आप इन सभी जानकारी को इस ऑप्शन पर भरें ।
● उसके बाद आप थोड़ा नीचे आयेंगे तो आपको “address of earlier place of ordinary ( if applying due to shifting from another constituency )” के ऑप्शन पर आप का पहला वोटर आईडी कार्ड कहाँ पर बना हुआ है वह डिटेल्स आपको देनी होगी ।
जैसे कि –
State – पहले आपको अपना स्टेट को सेलेक्ट करें ।
Assembly/Parliamentary/Constituency – में आप अपना Assembly और Constituency को सेलेक्ट करेंगे ।
House No. – अपना मकान नम्बर टाइप करें ।
Street/Area/Locality – यहाँ पर अपना गांव का नाम या अपने एरिया का नाम टाइप करेंगे ।
Town/Village – में आप अपना गांव का नाम डाल दीजीये ।
Post office – में आप अपना पोस्ट आफिस का नाम डाल दीजीये ।
Pin Code – अपना पोस्ट ऑफिस का पिन कोड टाइप करें ।
District – में आप अपना जिले को सेलेक्ट करें ।
Place – यहाँ पर आप उस जगह का नाम टाइप करें जहाँ पर आप अभी यह फॉर्म भर रहे हैं ।
Date – डेट ऑटोमैटिकली इन्सर्ट हो जायेगी जिस दिनांक को आपने यह फॉर्म को भरि है ।
● इतना सब जानकारी भर लेने के बाद आप सबसे नीचे जो कैप्चा दिया है उसे आप दिये हुवे बॉक्स में टाइप करें उसके बाद आप Preview & Submit के ऊपर क्ल्कि करें ।
● सबमिट पर क्लिक करते ही आप के एप्पलीकेशन का पूरा प्रीव्यू आ जायेगा आप अपनी सभी डिटेल्स को सही तरीके से चेक कर लीजिये की सबकुछ सही है या कुछ मिस्टेक है । अगर कोई जानकारी मिस्टेक है तो आप एप्पलीकेशन के नीचे लेफ्ट साइड में Back बटन पर क्लिक करके उस मिस्टेक को सुधार सकते हैं ।
दोबारा से आप इसे सही तरीके से चेक करेंगे और उसके बाद आपको लगता है कि सबकुछ बिल्कुल सही है यो आप सबसे नीचे submit पर क्लिक कर दीजीये ।
उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको एक रिफरेन्स आईडी दे दी जायेगी । इस रिफरेन्स आईडी से आप बाद में चेक कर सकते हैं की आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस क्या है ?
तो इस तरीके से आप एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट हो जाते हैं तो अपने वोटर आईडी कार्ड को उसी जगह पर शिप्ट करा सकते हैं । और आप वहीं पर वोट डाल सकते हैं ।