यदि आप चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड के साथ-साथ आपका कोई मिसयूज़ न कर सकें । याने की आपके बैंक एकाउंट से पैसे निकालने के लिये आपको कोई डरा धमकाकर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस पर उंगली रखने को कहा जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने आधार कार्ड का जो बॉयोमेट्रिक फिंगरप्रिंट (उंगलियों के निशान ) होता है उसे आपको लॉक करके रखना लेना चाहिये।
इसके बाद आप अपने आधार कार्ड से बायोमेट्रिक को कभी भी कहीं भी कोई भी समय इसे अनलॉक कर सकते हो ।
तो आज मैं आपको इसी टॉपिक पर पूरी डिटेल्स से बताने वाला हूं कि आप अपने आधार कार्ड में अपने बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट के निशान को अपने मोबाइल फोन से ही कैसे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं ।
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को लॉक कैसे करें ?
यदि आपने अपने आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अभी तक लिंक नहीं कराया है तो आप अपने नजदीक के किसी भी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करा लीजिए वहां पर वे आप से ₹50 का चार्ज लेंगे और आपका मोबाइल नंबर और आपका ईमेल आईडी आप के आधार कार्ड के साथ अपडेट कर देंगे ।
तो चलिए हम बात करते हैं कि अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक कैसे किया जाता है ।
यदि आप इस mAadhaar एप्स को यहां से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कीजिए ।
● Next पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिस ओटीपी को आपको यहां पर टाइप करके नीचे Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
● ओटीपी सबमिट करते ही आपके सामने एक डैशबोर्ड दिखाई देगा , तो आपको नीचे My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
● उसके बाद आपको 4 Digits पिन बनाने के लिए कहा जाएगा तो आप अपना 4Digits का पिन आप बना लीजिए ।
उसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालने को कहा जाएगा तो आप अपना आधार नंबर यहां पर टाइप करके आप नीचे Next बटन पर क्लिक कर दीजिए
● Next पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिस ओटीपी को आप यहां पर टाइप करके नीचे Verify बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
● वेरीफाई पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड इस आधार कार्ड की ऑफिशियल एप्स के डैशबोर्ड पर होने लगेगा ।
इसके बाद अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को लॉक करने के लिए आप नीचे My Aadhaar के ऑप्शन पर कीजिए ।
● उसके बाद आप नीचे की ओर देखोगे तो आपको Lock/Unlock Biometrics के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
● इसके बाद अगले पेज पर आपको Lock Biometrics के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है ।
● उसके बाद आप के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाता है उस ओटीपी को आप यहां पर टाइप करके नीचे Verify बटन पर क्लिक कर दीजिए , इसके बाद आपके आधार कार्ड की बायोमैट्रिक लॉक हो जाएगा ।
अब आपने सीख लिया है कि अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक कैसे किया जाता है ।
इसके बाद यदि आपके साथ भविष्य में कोई भी धोखाधड़ी आपके साथ करता है या जबरदस्ती आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस पर आपके उंगलियों के निशान लेता है तो उस समय आपका फिंगर यानी कि आपका उंगली का निशान उस फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस सेंसर पर काम नहीं करेगा , जब तक कि आप अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को अनलॉक ना कर लें ।
अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को अनलॉक कैसे करें ?
यदि आपके आधार कार्ड में आपका बायोमैट्रिक लॉक हो जाता है तब आप किसी भी बैंकिंग सेवा केंद्र या CSC सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप अपने बैंक एकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते , क्योंकि उस समय आप फिंगर काम नहीं करेगा जब तक कि आप अपने आधार कार्ड में अपने बायोमेट्रिक को अनलॉक ना करा लो । क्योंकि आपका बॉयोमेट्रिक आपके आधार कार्ड में लॉक्ड है । उस स्थिति में एक Error Show होता है कि आपका बॉयोमेट्रिक Locked है इसके लिये आपको आधार सेवा केन्द्र पर जाने के लिये कहा जाता है ।
लेकिन कभी भी आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत हों , उस समय आपके पास कोई साधन न हों और आप अपने नजदीक की किसी भी CSC सेंटर या बैंकिंग ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाकर पैसे निकलवाना चाहते हैं तो उस समय आप अपने मोबाइल फोन पर ही अपने आधार कार्ड में बॉयोमेट्रिक को आप 10 मिनट के लिये या परमानेंट के लिये अनलॉक कर सकते हैं ।
अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में अपने बायोमैट्रिक को अनलॉक कर सकते हैं ।
Step 1. आधार कार्ड में अपने बायोमैट्रिक को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आप mAadhaar एप को ओपन कर लीजिए ।
Step 2. इसके बाद आपके सामने आधार सर्विसेज की डैशबोर्ड शो होगा जिसमें आपका आधार कार्ड दिखाई देगा और नीचे कुछ आधार कार्ड के बहुत सारे ऑप्शंस आपको नजर आएंगे तब आप नीचे दिए गए My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 3. इसके बाद आपको अपने बनाए हुए 4 डिजिट पिन डालने के लिये कहा जाएगा । तब आप अपने बनाए हुए 4 डिजिट का पिन टाइप कर दीजिये ।
Step 4. उसके बाद आपके सामने नीचे बहुत से ऑप्शंस Show होंगे । तो आप सबसे नीचे Biometrics Locked के ऊपर क्लिक करें ।
Step 5. इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक Unlock करने के ऑप्शन नजर आयेंगे ।
यदि आप अपने आधार कार्ड में बॉयोमेट्रिक को 10 मिनट के लिये अनलॉक करना चाहते हैं तो आप Unlock Biometrics के ऊपर क्लिक कीजिये और यदि आप अपने आधार कार्ड में बॉयोमीट्रिक्स को परमानेंट के लिये अनलॉक करना चाहते हैं तो आप Disable Biometrics Lock के ऊपर क्लिक कीजिये ।
आप इनमें से जो भी चाहते हैं , उसे आप सेलेक्ट कर लीजिये ।
Step 6. उसके बाद आप आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP Send किया जायेगा , उस OTP को आप यहाँ पर टाइप करें ।
इसके बाद आप Verify के ऊपर क्लिक करें । आपके आधार में आपका बायोमेट्रिक unlocked हो जायेगा ।
अपनी प्रतिक्रिया दें।