Aadhar Card se Mobile number link kaise karen ? अगर आप अपने Aadhar Card Me Mobile Number Link कराना चाहते हैं या Aadhar Card Me Mobile Number Update Karna चाहते हैं , आज मैं आपको UIDAI Mobile Number Update की पूरी प्रक्रिया और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें इसकी पूरी जानकारी मैं आपको पूरी डिटेल्स में बताने वाला हूँ , तो आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Aadhar Card Mobile Number Update कर सकते हैं ।
Aadhar Card Me Mobile Number Link कराने के फायदे
पहले हम बात कर लेते हैं , कि Aadhaar Card Me Mobile Number Link कराने के फायदे क्या - क्या है ?
- आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक कराने से आप अपने ही मोबाइल फोन पर ऑनलाइन Aadhar Card download कर सकते हैं ।
- आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर लिंक होने पर आप अपने Aadhaar में ऑनलाइन Address अपडेट करा सकते हैं ।
- आप CSC सेन्टर यानी Common Service Center आसानी से ले सकते ।
- आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर की सहायता से आप खुद का पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं ।
- यदि आपके आधार के साथ मोबाइल नम्बर लिंक है , तो आप काफी सारे बैंक में आप सिर्फ 5 मिनट में अपना एकाउंट ओपन करा सकते हैं ।
इसके अलावा और भी बहुत कुछ सर्विसेज है जो आप कर सकते हैं , जब आपके आधार नम्बर के साथ आपका मोबाइल लिंक है तो । अब हम बात करते हैं कि मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?
Mobile Number Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare
How to link my mobile number with Aadhar ? अगर आप इंटरनेट पर Aadhar Card Mobile Number Registration Online Link की तलाश कर रहे हैं , तो मैं आपको बता दूँ , कि आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर लिंक कराने का कोई ऑनलाइन ऑप्शन नहीं है । यदि कोई ऑनलाइन ऑप्शन होता तो आपके आधार कार्ड में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करके कोई गलत उयोग करता , इसके साथ - साथ सामने वाला आपके बैंक एकाउंट से आधार कार्ड के जरिये पैसे भी निकाल सकता था ।
अगर आपको Aadhar Card Se Mobile Number Link Karna Hai तो मैं इसके चार
तरीके मैं बताऊंगा , जिसकी मदद से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करा सकते हैं ।
पहला तरीका : पहला तरीका में आपको अपने नजदीक के किसी भी आधार सेंटर पर जाना होगा , और वहाँ पर आपको 50 रुपये देकर आपको अपना मोबाइल नम्बर अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करा लेना है ।
दूसरा तरीका : दूसरा तरीका में आप अपने आसपास के किसी भी CSC सेंटर पर जाना होगा , जो आधार कार्ड में अपडेट करने की फैसिलिटी देता है , आप CSC सेंटर जायेंगे , और वहाँ पर अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर को लिंक करवा लेनी है इसके बदले वहाँ पर वे लोग भी आपसे 50 रुपये का चार्ज करेंगे ।
तीसरा तरीका : तीसरा तरीका में आप को एक पोस्ट करना होगा । आपको एक एनरोलमेंट फॉर्म फील करना होगा , जिस फॉर्म को आप यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं , इस एनरोलमेंट फॉर्म को आप सही तरीके से फील करेंगे , साथ ही आप अपने आधार कार्ड की एक प्रति कॉपी लगाकर आप नीचे दी गई एड्रेस पर पोस्ट करेंगे ।
Post Box No. 99, Banjara Hills, Hyderabad – 500034 India
आधार एनरोलमेंट करेक्शन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिये आप यहाँ पर क्लिक कीजिये ।
आधार कार्ड ऑथोरिटी को पोस्ट करने के बाद तीन दिन के अन्दर-अन्दर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नम्बर और आपका ईमेल आईडी को अपडेट कर देंगे ।
पोस्ट करना ज्यादा अच्छा ऑप्शन नहीं है , इसलिये आप Google Map पर Search कीजिये की आपके आसपास कौन से बैंक और पोस्ट ऑफिस या CSC सेन्टर आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करने की फैसलिटीज देता है । आप वहाँ जाकर अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी अपडेट करा लीजिये । यह काफी आसान और भरोसेमंद है । क्योंकि पोस्ट करने में कई बार काफी ज्यादा समय लग जाता है और दूसरी बात अगर फॉर्म में कोई गलती कर दिया तो आपको दोबारा से फॉर्म भेजना होता है ।
चौथा तरीका : चौथा ऑप्शन में आपको अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर इस तरह से लिंक करवाना है जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।
Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare Online
#Step 1. आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिये आप पहले ब्राऊजर में https://uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जायें ।
#Step 2. उसके बाद आपके सामने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी ।
#Step 3. इसके बाद आपको यहाँ पर "Book an Appointment" का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।

#Step 4. आधार सेवा केन्द्र दो तरह के होते हैं , पहला वो जिसे UIDAI Run करता है , और दूसरा जिन्हें रेगिस्टरर रन करते हैं , यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिया जायेगा , और पहले आपको देख लेना है कि UIDAI के द्वारा चलाये जा रहे आधार सेवा केन्द्र पर आप जा सकते हैं या नहीं उन सबकी लिस्ट आपको पहले नम्बर पर मिल जायेगी , अगर आपके आसपास के लोकेशन का नाम इस लिस्ट में नहीं है , तब आप दूसरा ऑप्शन "Proceed To Book Appointment" के ऊपर क्लिक करेंगे ।
#Step 5. हमारे आसपास में UIDAI के द्वारा चलाये जा रहे आधार सेवा केन्द्र नजदीक में है इसलिये हम आपको पहले ऑप्शन के माध्यम से बताने जा रहे हैं ।
#Step 6. इसके लिये आप लिस्ट पर दी गई आधार सेवा केन्द्र को सिलेक्ट करके नीचे "Proceed to Book Appointment" के ऊपर क्लिक करेंगे ।

#Step 7. उसके बाद आपको यहाँ पर "Aadhaar Update" को सिलेक्ट कर लेना है ।
#Step 8. इसके बाद आपको यहाँ पर कोई भी एक मोबाइल नम्बर डाल देना है जिस पर OTP मिल सके ।
#Step 9. उसके बाद नीचे दी गई कैप्चा फील कर देना है , उसके बाद आप "Generate OTP" पर क्लिक करें ।
#Step 10. इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP Send किया जायेगा , आप उस OTP को यहाँ पर टाइप करके नीचे "Verify OTP" के ऊपर क्लिक करें ।

#Step 11. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा , जहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी :-
1. यहाँ पर अपना आधार कार्ड नम्बर टाइप करें जिसमें आप अपना आधार नम्बर और ईमेल आईडी लिंक कराना चाहते हैं ।
2. यहाँ पर अपना पूरा नाम टाइप करें , जो आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है ।
3. यहाँ पर आप डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करें ।
4. यहाँ पर अपना स्टेट सिलेक्ट करें ।
5. यहाँ पर आप अपना सिटी सिलेक्ट करें ।
6. यहाँ पर आधार सेवा केन्द्र सिलेक्ट करें जो आपके लोकेशन के नजदीक है ।
7. इसके बाद आप नीचे "Next" पर क्लिक करें ।

#Step 12. उसके बाद आपको यहाँ पर ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर को सिलेक्ट कर लेना है , क्योंकि आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर के साथ ही ईमेल आईडी लिंक करवा लेनी चाहिये ।

#Step 13. इसके बाद आप मोबाइल नम्बर के ऑप्शन में अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें , जिसे आप आधार कार्ड में लिंक कराना चाहते हैं ।
#Step 14. उसके बाद आप नीचे कैप्चा को फील करके "Send OTP" पर क्लिक करें ।
#Step 15. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP सेंड किया जायेगा , उस ओटीपी को आप यहाँ पर सबमिट करके वेरीफाई कर लीजिये ।

#Step 16. उसके बाद आपको यहाँ पर अपना ईमेल आईडी डाल देना है जिसे आप लिंक कराना चाहते हैं , उसके बाद नीचे "Next" पर क्लिक करेंगे ।
#Step 17. इसके बाद आपके सामने अपॉइंटमेंट कैलेंडर आ जायेगा , आप इस कैलेंडर पर उस डेट और टाइम को चूस कर सकते हैं जिस डेट पर आप आधार सेवा केन्द्र जाना चाहते हैं ।
ध्यान रहे कैलेंडर डेट में जहाँ पर Red है उस डेट पर अपॉइंटमेंट booked है और जिस डेट में वाइट है उस डेट पर खाली है । आप जिस डेट को आधार सेवा केन्द्र जाना चाहते हैं उस डेट और टाइम को सिलेक्ट करें । इसके बाद आप नीचे "Next" करें ।

#Step 18. उसके बाद अगले पेज पर आपकी सभी डिटेल्स Show होगी , जिसे आप ठीक से चेक करेंगे , क्योंकि अगर आप एक बार सबमिट कर दिया तो उसे आप कुछ भी एडिट नहीं कर पायेंगे , डिटेल्स चेक कर लेने के बाद आप नीचे "Submit" पर क्लिक करें ।

#Step 19. अब अगले पेज पर अपॉइंटमेंट के लिये आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा , आप यहाँ ऑनलाइन पर क्लिक करके पेमेंट गेटवे सिलेक्ट करें ।
#Step 20. उसके बाद आप यहाँ पर अपने डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड , नेटबैंकिंग, UPI और वॉलेट के माधयम से पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जायेगा , तो आप अपने हिसाब से किसी भो पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके आप पेमेंट कर दीजिये ।

#Step 21. आपका पेमेंट कम्पलीट होते ही आपको एक रिफरेन्स नम्बर दे दिया जायेगा , जहाँ पर आप अपने पेमेंट स्लिप और अपॉइंटमेंट फॉर्म को pdf file में सेव करके इसे किसी शॉप पर जाकर प्रिंट करवा लीजिये । जब आप आधार सेवा केन्द्र जायेंगे तब आपको इस फॉर्म को देना होगा ।

आपके अपॉइंटमेंट स्लिप में जो डेट और टाइम दिया गया है , आपको इसी डेट और टाइम पर आपको उसी आधार सेवा केन्द्र जाना होगा जिस आधार सेंटर के लिये आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है ।
आधार सेंटर पर आपको कोई भी Wait नहीं करना होगा , क्योंकि आपका टाइम स्लॉट बुक हो चुका है , और पेमेंट भी आप कर चुके हैं और आपको वहाँ पर कोई भी पेमेंट नहीं करना है । वहाँ पर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी अपडेट कराने के लिये जस्ट आपको Biomatrics Scanes देने होंगे और इसके बाद आपके आधार कार्ड में , मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी अगले 24 से 48 घण्टे के अन्दर-अन्दर अपडेट कर दिया जायेगा , जिसके बाद आप अपने Aadhaar Card Ko Online Download कर सकते हैं ।
आधार सेवा केन्द्र पर बस आपको अपॉइंटमेंट स्लीप देनी है , आपको वहाँ पर कोई भी पेमेंट नहीं करनी है , और न ही कोई डॉक्यूमेंट देना है ।
Aadhar Card Me Mobile Number Kitne Din Me Update Hota Hai
अगर आप Aadhar Card Ko Mobile Number Registration के लिये रिक्वेस्ट करवा लिया है , तो इस प्रक्रिया को पूरा होने में उसके ठीक 72 घण्टे में आपके आधार कार्ड के साथ आपके मोबाइल नम्बर को लिंक कर दिया जाता है । याने की तीन दिन में आपके आधार कार्ड के साथ ही जैसे ही आपके आधार के साथ मोबाइल नम्बर लिंक हो जाता है , आपका Aadhaar Card Update हो जाता है , तब आपके पास एक SMS भेज दिया जाता है , इससे आपको पता चल जाता है कि आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया गया । चलिये अब हम बात करते हैं कि कैसे पता करें कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है या नहीं ।
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं
आपके आधार से आपका मोबाइल नम्बर लिंक है या नहीं इसकी जानकारी जानने के लिये आप नीचे बताई गई जानकारी फॉलो कीजिये ।
#Step 1. सबसे पहले आप ब्राऊजर में इस लिंक को ओपन करें 👉 https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
#Step 2. इसके बाद आप लेफ्ट साइड में देखोगे तो आपको "Instant PAN through Aadhaar" का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।

#Step 3. उसके बाद आप "GET NEW PAN" के ऊपर क्लिक करें ।
#Step 4. इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ डिटेल्स फील करनी होगी ।
1. यहाँ पर अपना आधार नम्बर टाइप करें ।
2. यहाँ पर कैप्चा टाइप करें जो कैरेक्टर ऊपर दी गई है ।
3. यहाँ पर क्लिक करके टर्म्स को एक्सेप्ट करें ।
4. उसके बाद नीचे "Generate Aadhaar OTP" पर क्लिक करें ।

अगर आपके आधार के साथ मोबाइल नम्बर लिंक है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेज दिया जायेगा , और यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है तो यहाँ पर स्पष्ट बता देगा कि आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है , तो इस तरह से आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है या नहीं और यदि मोबाइल नम्बर लिंक रहेगा तो आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेज दिया जाता है ।
तो इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी दोनों अपडेट करा सकते हैं , इसके अलावा और कोई दूसरा तरीका आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी अपडेट कराने का नहीं है । सिर्फ यही एक तरीका है , इससे ही आप अपने आधार कार्ड में ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर को अपडेट करा सकते हैं ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी समझ मे आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछ्ना चाहते हैं , तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो , या फिर आप हमारे फोरम वेबसाइट Ask Web Sahayata पर जाकर अपना सवाल पूछ सकते हैं ।
Today, while I was at work, my sister stole my iphone and tested
to see if it can survive a twenty five foot drop, just so
she can be a youtube sensation. My apple ipad is now broken and she has 83 views.
I know this is entirely off topic but I had to share it with someone!