Aadhaar Card Correction Ke Liye Appointment Book Kaise Kare
Step 1. अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन करें उसके बाद आप ब्राउज़र में टाइप कीजिये uidai.gov.in और इसे ओपन करें ।
Step 2. आपके सामने Aadhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI.gov.in ओपन हो जायेगी ।
Step 3. उसके बाद आप ऊपर menu में My Aadhaar के drop down menu में से आप Book an Appointment के ऊपर क्लिक करें या तो फिर आप सबसे नीचे स्क्रॉल करके देखोगे तो आपको book an Appointment का ऑप्शन मिल जायेगा तो आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
Step 4. इसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा ।
Appointment Book करके आप क्या-क्या करा सकते हैं उसकी जानकारी आपको यहाँ बताई गई है जैंसे –
2. अपने Aadhaar Card में आप नाम अपडेट करवा सकते हैं ।
3. आप अपने Aadhaar Card में अपना address अपडेट करा सकते हैं ।
4. Aadhaar Card से आप मोबाइल नम्बर अपडेट करवा सकते हैं ।
5. अपना ईमेल आईडी भी अपडेट करवा सकते हैं ।
6. अपने Aadhaar Card से अपना जन्मतिथि भी अपडेट करवा सकते हैं ।
7. इसके अलावा आप अपने Aadhaar Card में जेंडर में Sudhar करवा सकते हैं ।
8. और आप अपने Aadhaar Card में Biometric को भी अपडेट करा सकते हैं जिसमें फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस आता है ।
Book Aadhar Appointment
Step 6. जैंसे की जो यहाँ पर UIDAI आधार सेवा केन्द्र Run करता है उसकी लिस्ट यहाँ पर दी गई है जो यहाँ पर अभी 9 city की लिस्ट दी गई है अभी यह काफी कम है , जबकि 52 सिटी में आधार सेवा केन्द्र की काम चल रही है जल्दी ही वे सभी सिटी यहाँ पर Add हो जायेगी ।
Step 7. तो आप इन सिटी में अपना सिटी का नाम देख लीजिये या फिर आपके आसपास के जो भी सिटी हैं उस सिटी का नाम यहाँ लिस्ट पर है तो आप यहाँ पर भी Appointment Book कर सकते हैं ।
जैंसे कि मान लीजिये हमारे आसपास की जो नजदीक की सिटी है “Bhopal – Aashima Mall” में एक आधार सेवा केन्द्र है और हम चाहते हैं कि वहाँ के लिये Appointment Book करना चाहते हैं तो हम उसके ऊपर क्लिक करेंगे ।
Step 8. उसके बाद आप Proceed To Book Appointment Book के ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
Step 9. एक नया टैब ओपन होगा और आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिये गये हैं ।
• New Aadhaar
• Aadhaar Update
• New Aadhaar – अगर आप नया Aadhaar Card बनवाना चाहते हैं तो आप New Aadhaar को सेलेक्ट करें और उसके बाद आप अपना मोबाइल नम्बर टाइप करके नीचे दी गई कैप्चा को फील करके आप Generate OTP के ऊपर क्लिक करेंगे ।
• Aadhaar Update – अगर आप अपने Aadhaar Card में कुछ अपडेट कराना चाहते हैं तो आप Aadhaar Update को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आप यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर डालकर नीचे दी गई कैप्चा को टाइप करके नीचे generate OTP के ऊपर क्लिक करेंगे ।
Step 10. उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP सेंड किया जायेगा आप उस OTP को यहाँ पर टाइप करेंगे और Verify OTP के ऊपर क्लिक करें ।
जैंसे की आप अपना नाम को चेंज कराना चाहते हैं तो आप Name के ऊपर क्लिक करें ।
Step 20. उसके बाद आपको अपना नया नाम डालने को कहा जायेगा जो भी आप चाहते हैं , इसके बाद नाम अपडेट कराने के लिये आप क्या डॉक्युमेंट्स दे सकते हैं उसे आप Name proof के drop down मेनू में से सेलेक्ट करें डाक्यूमेंटन्स की लिस्ट यहाँ पर दे रखी है ।
Step 21. इसी तरीके से आप अगर आप gender चेंज करवाना चाहते हैं तो आप gender के ऊपर क्लिक करें , इसके लिये आपको कोई भी डाक्यूमेंट नहीं देना पड़ेगा ।
Step 22. यदि आप मोबाइल नम्बर अपडेट कराना चाहते हैं तो आप Mobile No. पर क्लिक करें , उसके बाद आप पेंसिल की आइकॉन एडिट पर क्लिक करेंगे , इसके बाद आप यहाँ पर अपना नया मोबाइल नम्बर टाइप कर देंगे , नीचे जो कैप्चा दिया है उसे फील करेंगे उसके बाद आप Send OTP के ऊपर क्लिक करेंगे , इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP सेंड किया जायेगा उस OTP आप यहाँ पर टाइप करेंगे तो आपका मोबाइल नम्बर अपडेट हो जायेगा ।
Step 23. ईमेल आईडी अपडेट कराने के लिये आप email पर क्लिक करेंगे , उसके बाद आप यहाँ पर अपना ईमेल आईडी डाल दीजीये ।
Step 24. Address अपडेट कराने के लिये आप Address पर क्लिक करें , उसके बाद आपको अपना एड्रेस डालने को कहा जायेगा तो आप यहाँ पर अपना पूरा address टाइप कर देंगे , यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपने हसबैंड, फादर, को भी चेंज कर सकते हैं जो आप रखना चाहते हैं उसे आप “CO” में टाइप कर देंगे ।
Step 25. इसी तरीके से अगर आपको अपनी जन्मतिथि को अपडेट करानी है तब आप Date of Birth के ऊपर क्लिक करें , उसके बाद आप Date of Birth के ऑप्शन में अपना जन्मतिथि टाइप कर दीजीये और जन्मतिथि अपडेट कराने के लिये आप क्या डाक्यूमेंट दे सकते हैं उसे Date of Birth proof के drop down menu में से सेलेक्ट कर लीजिये ।
Step 26. इसी तरीके अगर अगर आप Photo, फिंगरप्रिंट, अपडेट करवाना चाहते हैं तो आप “Biometric (Photo/fingerprint)” के ऊपर क्लिक करें , उसके बाद आप डेट को सेलेक्ट कर लीजिये जो भी आपके Aadhaar Card पर दी गई है ।
तो इसी तरीके से आप कोई भी एक चीज को सेलेक्ट कर लीजिये जो भी आप अपने Aadhaar Card में सुधार करवाना चाहते हैं उसके बाद आप नीचे Next पर क्लिक कर दीजीये ।
Step 27. उसके बाद आपके सामने एक कैलेंडर show होगा जिसमें आपको डेट सेलेक्ट करने के लिये कहा जायेगा कि आप किस डेट की Appointment Book कराना चाहते हैं ।
Step 28. तो आप यहाँ पर उस डेट को सेलेक्ट कर लीजिये जिस डेट के लिये आप Appointment Book कराना चाहते हैं , उसके बाद आप आपको यहाँ पर आपको टाइम भी दिया है कि आप चुने हुवे डेट को कितने समय के बीच अपना Appointment Book कराना चाहते हैं तो आप उसे यहाँ से सेलेक्ट कर लेंगे इसके बाद आप नीचे Next के ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
Step 29. उसके बाद अगले पेज पर आपकी पूरी डिटेल्स आ जायेगी , इसके बाद आप नीचे Submit के ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
Step 30. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप Warning show करेगा और आपको कहेगा कि आप अपनी डिटेल्स एक बार चेक कर लीजिये नहीं तो आप बाद में उसे एडिट नहीं कर पायेंगे । यदि आपको लगता है कि कोई गलती है तो आप एक बार सही से चेक करेंगे और उसके बाद OK पर क्लिक करें ।
Step 31. इसके बाद आपकी Appointment Book हो जायेगी , लेकिन आपको Payment करना होगा ।
Make Payment
Step 32. Payment करने के लिये आपको दो ऑप्शन दिया जाता है , या तो आप आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर आप आधार सेवा केन्द्र में जाकर भी Payment कर सकते हैं ।
जैसे मान लीजिये हम आधार सेवा केन्द्र को सेलेक्ट कर लेते हैं तो आप “Pay at Aadhaar Seva Kendra” को सेलेक्ट कर लीजिये ।
Step 34. उसके बाद आप Final Submit के ऊपर क्लिक कर दीजीये इसके बद आपकी Appointment Book हो जायेगी ।
Generate Aadhaar Application Form
यहाँ पर आप एप्पलीकेशन फॉर्म भी generate कर सकते हैं । एप्पलीकेशन फॉर्म generate करने के लिये आप Click Here के ऊपर क्लिक करें उसके बाद आपकी एप्पलीकेशन फॉर्म जनरेट हो जायेगा । इसके बेनिफिट आपको यह मिलता है कि जब आप आप आधार सेवा केन्द्र पर जायेंगे तब आपको वहाँ पर कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है । सभी डिटेल्स पहले से उनके पास रहेगी , कि आप कराना क्या चाहते हैं ? बाकी आप रिफरेन्स के लिये इस फॉर्म को प्रिंट कर लीजिये ।
फॉर्म प्रिंट करने के लिये आप print form पर क्लिक करें , उसके बाद आप इसे चाहें तो डायरेक्ट प्रिंटर से प्रिंट कर सकते हैं और यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप इसे pdf file में अपने कंप्यूटर पर सेव कर लीजिये । आप इसे किसी भी शॉप में जाकर प्रिंट करवा सकते हैं ।
ये तो हुई कि run किये जाने वाले आधार सेवा केन्द्र के लिये आप Appointment Book कैंसे करा सकते हैं ?
इसके बाद दूसरा ऑप्शन है कि आप किसी भी आधार सेवा केन्द्र पर Appointment Book को कैसे Book कर सकते हैं ?
किसी भी Aadhaar Center पर Appointment बुक कैंसे करें
Step 35. किसी भी आधार सेवा केन्द्र पर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिये आप uidai.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें , उसके। बाद आप सबसे नीचे स्क्रॉल करके आओगे तो आपको Book an Appointment Book का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
Step 36. इसके बाद आप “Book an Appointment Book at Registrar run Aadhaar Seva Kendra” ऑप्शन के नीचे Proceed To Book Appointment Book के ऊपर क्लिक करें ।
Step 37. उसके बाद एक नया टैब ओपन हो जायेगी और उस पेज में आपको अपना मोबाइल नम्बर डालने के लिये कहा जायेगा, तो आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजीये , इसके बाद नीचे आपको कैप्चा फील करने के लिये कहा जायेगा तो आप नीचे दी गई कैप्चा को भरकर Send OTP के ऊपर क्लिक करें ।
Step 38. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा तो आप उस OTP को Enter OTP के ऑप्शन में टाइप करके Submit OTP & Proceed के ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
Step 39. इसके बाद आप इस वेबसाइट पर login हो जायेंगे , उसके बाद आपको यहाँ पर दो ऑप्शन मिलेगा , New Enrollment और Update Aadhaar का ।
यदि आप नया Aadhaar Card बनवाना चाहते हैं तो आप New Enrollment के ऊपर क्लिक करें ।
Step 40. उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना कुछ डिटेल्स डालना होता है तो आप Full Name के ऑप्शन पर अपना full नाम टाइप कर दीजीये ।
Step 41. उसके बाद आप Date of Birth/age के ऑप्शन में आप अपना जन्मतिथि कैलेंडर से सेलेक्ट कर लेंगे इसके बाद आप gender के ऑप्शन में आप अपना जेंडर को सेलेक्ट कर लीजिये इसके बाद आप Save& Proceed के ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
Step 42. इसके बाद आपको अगले पेज पर दो ऑप्शन दिया गया है यदि आप खुद का Aadhaar Card बनवाना चाहते हैं तो आप पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और यदि आप अपने किसी फैमिली मेंबर का Aadhaar Card बनवाना चाहते हैं तो आप दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये ।
Step 43. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आपको यहाँ पर अपना पूरा डिटेल्स भरना होगा , और इसका बेनिफिट आपको यह होगा कि जब आप आधार सेंटर पर जायेंगे तब आपको वहाँ पर कोई भी डिटेल्स अलग से देनी नहीं पड़ेगी । यहाँ पर ध्यान देने वाली यह है कि आप इस फॉर्म को भरते समय अपना नाम , पिता या पति का नाम , जन्मतिथि और address , सही-सही भरें क्योंकि जो-जो अपनी डिटेल्स आप यहाँ पर भरोगे वह आपके Aadhaar Card में आयेगा इसलिये आपको सही-सही डालना है ।
Step 45. उसके। याद आपको एक Appointment ID दे दी जायेगी लेकिन आपकी Appointment Book नहीं हुई है । इसके लिये आपको अपने आसपास का Enrollment Center Search करना होगा इसके लिये आप Book Appointment के के ऊपर क्लिक करें ।
Step 46. उसके बाद आपको Enrollment Center Search के तीन ऑप्शन दिये गये हैं या तो आप यहाँ पर पिन कोड डालकर अपना Enrollment Center को Search कर सकते हैं या तो आप Enrollment Center म नाम डालकर भी Search कर सकते हैं , नहीं तो आप अपना स्टेट, जिला, तहसील जैसे डिटेल डालकर भी Enrollment Center को Search कर सकते हैं ।
● Enrollment Center Search कर लेने के बाद आप उस Enrollment Center के नाम के ऑप्शन में Book Appointment के ऊपर क्लिक करें ।
Step 47. इसके बाद आपके सामने एक कैलेंडर Show होगा जिसमें आपको Appointment Book करने की Date सेलेक्ट करना होगा की आप किस Date की Appointment Book करना चाहते हैं उसके बाद आप टाइम को सेलेक्ट कर लीजिये उसके बाद आप नीचे Submit के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
Step 48. अगले पेज पर आपकी सभी डिटेल्स साथ ही Aadhaar Center का नाम और Address आपके सामने आ जायेगा । तो आप नीचे Confirm पर क्लिक कर दीजीये ।
Step 49. कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपका Appointment Confirmed हो जायेगी और आपकी पूरी डिटेल्स आपको दिखा दिया जायेगा ।
Download/Print Aadhar Appointment
● इस Appointment को प्रिंट करने के लिये आप सबसे ऊपर आपको Download और Print दोनों का ऑप्शन मिल जायेगा , आप Download के ऊपर क्लिक करके आप इस Appointment को डाउनलोड कर लीजिये आपका Appointment एक pdf file में डाउनलोड हो जायेगी इसे आप अपने कंप्यूटर पर सेव कर लीजिये ।
● यदि आप इस Appointment को डायरेक्ट प्रिंटर से प्रिंट करना चाहते हैं तो आप Print के ऊपर क्लिक करके इस Appointment को सीधे अपने प्रिंटर से प्रिंट करके आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं । अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप इसे अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके आप इस pdf file को किसी भी शॉप में जाकर इसे प्रिंट करवा सकते हैं ।
प्रिंट करवा लेने के बाद आप इस फॉर्म को अपने आधार सेंटर पर लेकर जायेंगे तो आपको वहाँ पर कोई भी अलग से कोई फॉर्म भरने को जरूरत नहीं पड़ेगी ।