अटल पेंशन योजना क्या है ? भारत विश्व में जनसंख्या की तरसती से दूसरे स्थान पर हैं यहां पर लगभग 130 करोड़ लोग निवास करते हैं इतनी बड़ी आबादी वाले देश में हर वर्ग तथा हर धर्म के लोग रहते हैं। इतनी विविधता होने के बावजूद भी भारत आज भी एक विश्व के महत्वपूर्ण देशों में शामिल होता है। हमारे देश में युवा शक्ति के साथ साथ वृद्ध लोग ही रहते हैं उन्होंने अपने युवा समय में काफी मेहनत की है और उससे जमा पूंजी का इस्तेमाल अपने बुढ़ापे में करते हैं।
हमारे देश की मानसिकता यह है कि यदि कोई बूढ़ा हो जाता है तो वह किसी कार्य करने योग्य नहीं रहता है परंतु अन्य देश इस मानसिकता को नहीं अपनाते हैं। लेकिन भारत का एक ऐसा वर्ग भी है, जो बुढ़ापे में भी कार्य करता है, वह है हमारे देश का किसान, परंतु कभी ना कभी इन बुजुर्ग किसानों को भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है, क्योंकि एक समय बाद वह भी काम नहीं कर पाते हैं। जब यह समस्या केंद्र सरकार के सामने आई तो उन्होंने एक महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम अटल पेंशन योजना है।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे तथा हम यह भी बताएंगे कि लाभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें तथा किन-किन लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
Atal Pension Yojana Kya Hai ?
यह केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई है इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था इस पेंशन योजना का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया था।
इसके अंतर्गत जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएंगी उन लोगों को पेंशन के रूप में कुछ पैसे दिए जाएंगे परंतु इसमें यह भी प्रावधान है कि इसका लाभ केवल उन्हीं लोगों को प्राप्त होगा जिन्होंने इस योजना का प्रीमियम हर महीने जमा किया है।
इसके अंतर्गत आवेदक को 18 से 40 वर्ष की उम्र में इस योजना का प्रीमियम हर महीने देना होगा। वह प्रीमियम इकट्ठा होकर उन्हें वृद्धावस्था में पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
Atal Pension Yojana का उद्देश्य
यह एक अत्यंत लाभकारी योजना है क्योंकि वृद्ध अवस्था में हमेशा आर्थिक तंगी आ जाती है जिस वजह से वृद्ध लोग बीमार होने पर समय पर दवाई तथा अन्य आवश्यक वस्तु खरीद नहीं पाते हैं इसीलिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि असंगठित क्षेत्रों में कामगार लोगों को पेंशन देकर उनका भविष्य सुरक्षित करना है। जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सुरक्षित महसूस कर सकें।
इसका यह भी उद्देश्य है कि 18 से 40 वर्ष की आयु में लोग 210 से लेकर 297 तक प्रीमियम हर महीने जमा करें और उन्हें 60 वर्ष होने के बाद पेंशन के रूप में धनराशि उपलब्ध कराई जाएंगी। यदि किसी के पति का देहांत हो जाता है तो वह राशि उसके पत्नी को दी जाएंगी।
अटल पेंशन योजना की विशेषतायें
● पेंशन की राशि 60 वर्ष की आयु के पश्चात हर महीने दी जाएंगी।
● इसके अंतर्गत ₹1000 से लेकर ₹5000 तक पेंशन प्रतिमाह दिया जाएगा। जो वृद्ध अवस्था में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा।
● जिसकी उम्र 40 वर्ष है उन्हें ₹297 से लेकर ₹1454 तक का प्रीमियम देना होगा वह अपनी आर्थिक स्थिति तथा इच्छा अनुसार यह प्रीमियम दे सकता है।
● यदि किसी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष की है तो वह ₹210 का प्रीमियम हर महीने देगा।
● इसके लिए सरकार में राष्ट्रीय कृत बैंक में यह सुविधा उपलब्ध करवाई है लाभार्थी भारत के राष्ट्रीय बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते हैं।
● परंतु इसके अंतर्गत एक प्रावधान है कि जो व्यक्ति आयकर देता है तथा सरकारी नौकरी में है वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है।
योजना का लाभ
● 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही प्राप्त होगा।
● इसमें वृद्धजनों को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएंगी।
● इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग हर महीने प्रीमियम जमा करेंगे उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
● इसमें लोगों की आर्थिक स्थिति देखते हुए भी प्रीमियम की राशि रखी गई है यदि कोई देखती ज्यादा प्रीमियम जमा करना चाहता है तो उसके लिए भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
● इस योजना के अंतर्गत सामान्य नागरिक आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनेंगे।
● वृद्ध लोग भी समाज में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
Atal Pension Yojana हेतु पात्रता
● आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
● आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
● आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
● आवेदक की आय कम होनी चाहिए।
● आवेदन 18 से 40 वर्ष की आयु में इस योजना का प्रीमियम देना चाहिए।
● आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
अटल पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
● आधार कार्ड नंबर
● बैंक खाता पासबुक
● मोबाइल नंबर
● पहचान पत्र
● पैन कार्ड नंबर
● स्थाई प्रमाण पत्र
● पासपोर्ट साइज का फोटो
● आय प्रमाण पत्र
● आयु प्रमाण पत्र
Atal Pension Yojana के लिये आवेदन कैसे करें ?
जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो सबसे पहले उसे 18 से 40 वर्ष की आयु में इस योजना का प्रीमियम देना होगा। तब वह व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना होगा। उसके बाद इस योजना के लिए बैंक के अधिकारियों से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। उस आवेदन फॉर्म को विस्तार पूर्वक पढ़ें और जो भी जानकारी आप से मांगी जा रही है। उसे बड़े सावधानीपूर्वक भरे।
इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज जमा करने को कहा जाएगा उन सारे दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करे। आप इस फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें। सभी दस्तावेज तथा आवेदन फॉर्म बैंक अधिकारी के द्वारा सत्यापित किए जाएंगे।
इसके बाद आपको संपर्क किया जाएगा। अब आप हर महीने प्रीमियम राशि जमा कर सकते हैं। इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य अटल पेंशन योजना 2020 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
अपनी प्रतिक्रिया दें।