ATM मशीन लगवाने के लिये ऑनलाइन अप्लाई कैंसे करें ?
तो आज मैं आप को बताने वाला हूँ कि आप एक ATM मशीन लगवाने के लिए अप्लाई कैंसे करें ? ATM मशीन लगवाने के लिये क्या-क्या Requirements होती है , कौन-कौन सी कम्पनियाँ इंडिया में ATM मशीन लगाती है , और ATM मशीन लगवाने के लिये आप ऑनलाइन कैसे Apply कर सकते हैं ? उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है आप उन सभी Steps को फॉलो करें जिसकी मदद से आप अपने खाली पड़े जगह पर ATM मशीन लगवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
ATM मशीन लगवाने के लिये क्या-क्या Requirements होती है ?
● इससे पहले मैं आपको बताना चाहूँगा की ATM मशीन लगवाने के लिये क्या-क्या रिक्वायरमेंट्स होती है ? यानी के ATM मशीन लगवाने के लिये आपके पास क्या-क्या होना चाहिये ताकि आप ATM मशीन लगवाने के लिये अप्लाई कर सकें ।
• ATM मशीन लगवाने के लिये सबसे पहले आपके पास 50-80 स्वॉलाइनयर फुट की जगह होनी चाहिये । और यह जगह आपके ग्राउंड फ्लोर पर और वहाँ से लोगों का ज्यादातर आना जाना बने रहे ।
• दूसरी आवश्यकता है की आप जगह पर 24 घण्टे बिजली का सप्लाई होना बहुत जरूरी है ।
• तीसरी आवश्यकता में अगर आपके जगह पर ATM मशीन लगवा दिया जाये , तो कम से कम 100 ट्रांसेक्शन रोजाना की कैपिसिटी होनी चाहिये ।
• चौथी रिक्वायरमेंट्स में ATM की जो जगह की , उसकी जो छत है वह कंक्रीट की होनी चाहिये , यानी के पक्की छत होने चाहिये ।
• पांचवीं रिक्वायरमेंट्स में आपके जगह के आसपास 100 मीटर की दूरी में उसी कम्पनी का कोई और ATM मशीन नहीं होना चाहिये ।
• और छटवीं रिक्वायरमेंट्स यह है कि पब्लिक के लिये साफ सुथरा माहौल होना चाहिये ।
इंडिया में कौन-कौन सी कम्पनियाँ ATM मशीन लगाती है ?
इंडिया में तीन कम्पनियाँ हैं जो ATM मशीन लगाती है ।
1. टाटा इंडिकेश एटीएम ( TATA Indicash ATM )
2. मुथूट एटीएम ( Muthoot ATM )
3. इंडिया वन एटीएम ( India 1 ATM )
आप तीनों कंपनियों के ATM अपनी शहर में कहीं न कहीं जरूर देखे होंगे , जो यह तीन कम्पनियाँ हैं जो इंडिया में ATM मशीन लगाती है ।
ATM मशीन लगवाकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं ?
ATM मशीन लगवाने के पहले हम बात कर लेते हैं कि आप ATM मशीन लगवाकर कितना पैसा कमा सकते हैं ?
ATM मशीन लगवाने के बाद आपको दो तरह इनकम होती है ।
पहला तरीका - में कंपनी आपके जगह को किराया से लेता है , और उसका आपको प्रति माह किराया देता है ।
दूसरा तरीका - में कम्पनी आपके जगह पर ATM लगा देती है , और आपको किराया नहीं देता , लेकिन उस ATM मशीन से जितने भी ट्रांसेक्शन होते हैं , उस प्रति ट्रांसेक्शन के आपको कमीशन मिलता है ।
जैसे - यदि आपके ATM मशीन से रोज 100 ट्रांसेक्शन होंगे तो आपको 1 लाख प्रति माह तक कि इनकम हो सकती है । तो Earning के यह दोनों तरीके ही काफी अच्छे हैं , इसमें से जो टाटा इंडिकेश कंपनी है यह ट्रांसेक्शन पर कमीशन देती है । और बाकी के जो दो कम्पनियाँ है , मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम यह दोनों के दोनों किराया देती हैं ।
अगर टाटा इंडिकेश एटीएम से एटीएम लगवायेंगे , तो आपको ट्रांसेक्शन पर कमीशन मिलेगा , उसमें भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं । यदि आप मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम से एटीएम लगवाते हैं तो उसमें आपको किराया दिया जायेगा जिसमें भी आपको बहुत अच्छी कमाई हो सकती है ।
ATM मशीन लगवाने के लिये अप्लाई कैंसे करें ?
ATM मशीन लगवाने के लिये आप दो तरीके से Apply कर सकते हैं -
• offline Apply - इस तरीके में आप इन कंपनियों से आपको कांटेक्ट करना होगा ।
• online Apply - दूसरे तरीके में आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Apply कर सकते हैं ।
अगर आप ऑनलाइन Apply करना चाहते हैं तो आपके पास आपके जगह के Photos और video होना चाहिये ।
जहाँ पर भी आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं , आप अपनी जगह की जो photos लेंगे , उस जगह के एक फोटो पहले आप लेफ्ट तरफ से लेंगे , एक फोटो आप राइट तरफ से लेंगे , और एक फोटो आप सामने से लेंगे । उसके बाद आप आप अपनी जगह का जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उस जगह का आप लेफ्ट , राइट और सामने से ,
उसका एक मिनट का वीडियो आप रिकॉर्ड करेंगे ।
एटीएम मशीन लगवाने के लिये ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
आज मैं आपको Muthoot ATM और India 1 ATM लगवाने के लिये ऑनलाइन Apply कैंसे करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूँ आप उन सभी Steps को follow करें जिसकी मदद आप अपनी जगह पर ATM मशीन लगवाने के लिये ऑनलाइन Apply कर सकते हैं ।
● इंडिया वन एटीएम ( India 1 ATM ) - अगर आप इंडिया वन एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं , और आप उसके लिये ऑनलाइन Apply करना चाहते हैं तो उसके लिये आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर एक ब्राउज़र को करेंगे और ब्राउज़र में टाइप करें india1atm.in और इसे ओपन कर लीजिये ।
● उसके बाद आपके सामने इंडिया वन एटीएम की वेबसाइट ओपन हो जायेगी , इसके बाद आप थोड़ा नीचे आयेंगे तो आपको "INTERESTED IN RENTING YOUR SPACE" का ऑप्शन मिलेगा , इसके ऊपर आपको एक बार क्लिक कर देना है ,
● फॉर्म भरने के लिये आप "INTERESTED IN RENTING YOUR SPACE" के ऊपर क्लिक करें ,
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा आपको इस फॉर्म को भरना है , जिसमें सबसे पहले आपको ऑप्शन लोकेशन का मिलेगा जिसे आप दो तरह से अपना लोकेशन डाल सकते हैं ,
पहला ऑप्शन में आप GeoLocate Me का है , यदि आप इसके ऊपर क्लिक करेंगें तो आपकी जो Current लोकेशन है उसे ऑटोमैटिकली डिड्क्ट कर लेगा ।
लेकिन आपकी लोकशन जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं , वह कहीं और है और आप फॉर्म कहीं और से भर रहे हैं , तो उसके लिये आप के जगह के पास क्या है जैसे कि कोई पेट्रोल पंप है , बस स्टैंड है , अस्पताल है , रेलवेस्टेशन जो भी है , उसे Nearest Landmark में डाल दीजीये । आपकी जो जगह है जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं , उसके आसपास जो भी है लैंडमार्क है उसे आप टाइप कर देंगे इसके बाद आप jump to location के ऊपर क्लिक कर देंगे ।
● उसके बाद इसके नीचे एक फॉर्म दिया गया है आप इस फॉर्म को फील करें ।
क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर एक फॉर्म मिलेगा , आपको उस फॉर्म भरना है , और उसके बाद आपको send कर देना है ।
2. यहाँ पर आप अपना ईमेल आईडी डाल देनी है ।
3. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है ।
4. यहाँ पर आपको अपना शहर या आपके जगह के पास जहां पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उसके पास जो भी सिटी पड़ता हो उसका नाम आपको यहाँ पर टाइप करने है ।
5. यहाँ पर आपको अपना जिला का नाम टाइप करने हैं ।
6. यहाँ पर आपको स्टेट का नाम डाल देना है ।
7. यहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस टाइप कर देना है । जिस जगह पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं ।
8. यहाँ पर आपको आपकी जो जगह है उस जगह का लंबाई और चौड़ाई स्वॉलाइनयर फुट में डाल देनी है ।
9. यहाँ पर आपको कुछ रिक्वायरमेंट्स मांग रहा है जैसे कि आपका जो जगह जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उस जगह पर कंक्रीट की बनी हुई छत होना चाहिये, वहाँ पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिये , बिजली सप्लाई का मीटर होना चाहिये , यहाँ पर आपको सभी ऑप्शन में टिक मार्क कर दीजिये । टिक मार्क करने का मतलब यह है कि यहाँ पर जो आप रिक्वायरमेंट्स मांग रहा है वह सब आपके पास होना चाहिये तभी आप इंडिया वन एटीएम कम्पनी से ATM मशीन लगवा ने के लिये Apply कर सकते हैं ।
10. यहाँ पर आप जिस जगह पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उस जगह के सबसे पास में कौन सा ATM मशीन उपलब्ध है और उसका दूरी क्या है ? वह आप यहाँ पर टाइप करेंगें उसके बाद आप नीचे Send पर क्लिक कर दीजिये ।
● Mothoot ATM की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ऊपर दी गई मेनू ऑप्शन में से SUGGEST AN ATM के ऊपर क्लिक करें ।
● जैसे हि आप इसके ऊपर क्लिक करोगे तो आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको भरने के लिये कहा जायेगा । तो आप उस फॉर्म में सबसे पहले आप Personal Details के ऑप्शन में आप
2. यहाँ पर आप अपना एड्रेस टाइप करें ।
3. यहाँ पर आप अपना पिन कोड टाइप करें ।
4. यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजीये ।
5. यदी आपके पास कोई लैंडलाइन फोन नम्बर है तो आप वह यहाँ पर डाल दीजीये ।
6. यहाँ पर आप अपना ईमेल आईडी टाइप कर देंगे ।
7. यहाँ पर आपसे पूछा जा रहा है कि आप Muthoot फाइनेंस के लिये क्या आप Employee हैं , Customer है या फिर नया हैं तो आप यहाँ से New to Muthoot को सेलेक्ट कर लीजिये ।
8. यहाँ पर ATM Site में आपका जो जगह है , क्या आप उसका Owner हैं , Broker या other हैं उसे आप यहाँ से सेलेक्ट कर लीजिये । यदि आप उस जगह का मालिक हैं तो आप Owner को सेलेक्ट कर लीजिये ।
9. यहाँ पर आपसे पूछा जा रहा है कि आप जो जगह दे रहे हैं ATM मशीन लगवाने के लिये , क्या वह ग्राउंड फ्लोर पर है तो आप यहाँ पर Yes को सिलेक्ट कर लेंगे । क्योंकि ATM मशीन जो लगाया जाता है वह ग्राउंड फ्लोर पर ही लगाया जाता है । इसलिये आपकी जो जगह है वह ग्राउंड फ्लोर पर ही होना चाहिये ।
यहाँ इस वाले ऑप्शन में आपसे साइट की डिटेल्स मांगी जायेगी , मतलब आपका जो साइट है जगह है , जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं , उसकी डिटेल्स आपको यहाँ पर भरना होगा ।
2. यहाँ पर आप जिला को सेलेक्ट मर लेंगे ।
3. यहाँ पर आप सिटी को सेलेक्ट कर लीजिये ।
4. यहाँ पर आपको शॉप नम्बर, या बील्डिंग नम्बर डालना है ।
5. यहाँ पर आपको कलोनी , सोसाइटी या स्ट्रीट का नाम टाइप करने है ।
6. यहाँ पर आप अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड नम्बर डाल दीजिये ।
7. यहाँ पर आपको लैंडमार्क नाम डालना है कि आपके जगह पास क्या है , जैसे पेट्रोल पम्प है , हॉस्पिटल है , रेलवेस्टेशन है या फिर बस स्टैंड है जो भी आपके जगह के पास है उसे आपको यहाँ पर डाल देना है ।
8. यहाँ पर Interested in में आपको सेलेक्ट करना होगा कि , क्या आप Muthoot ATM की Franchisee लेना चाहते हैं , या Rental लेना चाहते हैं , जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि जब आप ATM मशीन लगवाते हैं , तब आपको दो तरह से कमाई होती है । या तो आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं उसमें आपको प्रति ट्रांसेक्शन पर कमीशन मिलते हैं , और या तो आप अपनी जगह को किराये पर दे सकते हैं तो आपको किराये मिलेगा ।
तो आप यहाँ पर अपनी सुविधानुसार जो भी आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उसे आप यहाँ से सेलेक्ट कर लीजिये ।
2. अपनी जगह का लेफ्ट तरफ से एक फोटो खींचकर अपलोड करें ।
3. अपने जगह का राइट तरफ से एक फोटो खींचकर अपलोड करें ।
4. अपनी जगह का ओप्पोसिट यानी पीछे तरफ से एक फोटो खींचकर अपलोड करें ।
5. यहाँ पर आप अपनी जगह का एक फोटो दूर से खींचकर अपलोड करें ।
यहाँ पर आप लोकशन को दो तरह से choose कर सकते हैं ।
1. अगर आप उसी लोकेशन पर बैठे हैं जहाँ आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं तो आप Geo Locate Me पर क्लिक करेंगे । यह ऑटोमैटिकली आपके लोकेशन को डिडक्ट कर लेगा ।
2. यदि आप किसी दूसरे जगह से इस फॉर्म को भर रहे हैं , तो आपके जगह के पास जो भी लैंडमार्क है उसकी डिटेल्स आप यहाँ पर डाल देंगे और jump to location के ऊपर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपकी लोकेशन यहाँ पर आ जायेगी ।
उसके बाद Other Details के ऑप्शन में
1. यदि आपके जगह के पास जो लैंडमार्क है उसे आपको यहाँ पर टाइप कर देने हैं जैसे कि - बस स्टैंड , जंक्शन , अस्पताल या पेट्रोल पंप ।
2. यदि आपके जगज के पास कोई पार्किंग है तो आप यहाँ पर Yes को सेलेक्ट करें अन्यथा No को सेलेक्ट करें ।
3. यहाँ पर आपका जो जगह है वह कितने स्वॉलाइनयर फुट में है उसे आप यहाँ से सेलेक्ट कर लीजिये ।
4. जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं वहाँ पर जो रोड है वह किस टाइप का है उसे आप यहाँ सेलेक्ट कर लेंगे ।
5. जिस जगह पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उस जगह के 500 मीटर में कौन-कौन से ATM है और उन ATM और आपके जगह के बीच में कितनी दूरी है , उस ATM का नाम और उसकी दूरी यहाँ पर टाइप करेंगे ।
6. अगर आपके जगह के पास कोई बैंक है और उस बैंक से ही ATM अटेच तो यहाँ पर Yes करेंगे वरना No को सेलेक्ट करें ।
7. यहाँ पर आपको पूछा जा रहा है कि आपका जो जगह है , यदि वहाँ पर ATM मशीन लगा दिया जाये तो वहाँ पर रोज कितने ट्रांसेक्शन हो सकता है ? उसे यहाँ पर टाइप करेंगे ।
8. जहाँ पर आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उस जगह पर बिजली की सप्लाई कितने देर कितने घंटे के लिये चली जाती है उसे आपको यहाँ से सेलेक्ट कर लेना है ।
9. यहाँ पर आपको एक रिमार्क टाइप करने हैं कि आपके जो जगह है वहाँ पर आप ATM मशीन क्यों लगवाना चाहते हैं , और यहाँ ATM लगवाने से क्या फायदा है उसे आपको यहाँ पर टाइप कर देना है ।
10. यहाँ पर आपको दिये हुवे कैप्चा को भरना है उसके बाद नीचे Submit के ऊपर क्लिक कर देना है ।
अपनी प्रतिक्रिया दें।