यदि आप Hindi Quotes पढ़ना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट पर हम आपके लिये Best Topic पर Quoates लाये हैं जैसे कि quotes in hindi , कोट्स इन हिंदी , quotes in hindi motivational , quotes in hindi for girl , quotes in hindi for students , कोट्स इन , हिंदी मीनिंग , quotes इन हिंदी , quotes in , quotes in hindi sharechat जैसे टॉपिक पर Quotes शेयर करने वाले हैं , यदि आपको ये सभी Quotes पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ।
Quotes for Success
- सफलता को सिर पर चढ़ने ना दे,
और असफलता को दिल में उतरने ना दे !!
-- - कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !!
-- - जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,
कामयाबी उसकी दासी है !!
-- - सपने सच हो इसके लिए,
सपने देखने जरुरी है !!
-- - कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं !!
-- - सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,
उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना !!
-- - सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है !!
-- - तुम हारो या जीतो,
कोशिश मगर मत छोडो,
खुलते है दरवाजें
ख़ट खटा देने के बाद !!
-- - कोशिश आखरी साँस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब है !!
-- - कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है !!
-- - संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना !!
-- - संभव और असंभव के बिच की दुरी,
व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है !!
-- - असफलता को मार्ग का एक मोड़ समजना चाहिए,
ना की यात्रा की समाप्ति !!
-- - खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की,
दूसरों की बुराई का वक्त ही न मिले !!
-- - अपने लक्ष्य को वे लोग ही वेध पाते है,
जो समय-समय पर अपनी गलती का खुद अवलोकन करते है !!
-- - जब तक आप जो कर रहे है,
उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप
सफलता नहीं पा सकते !!
-- - सफलता को सिर पर चढ़ने ना दे,
और असफलता को दिल में उतरने ना दे !!
-- - मेरे शब्दकोष में,
असंभव शब्द नहीं है !!
-- - असफलता तभी आती है,
जब हम अपने आदर्श,
उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते है !!
-- - जिन्दगी में कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, इरादे नहीं !!
Quotes in Hindi Motivational
- एक खुबसूरत दिल हजार खुबसूरत
चहेरों से ज्यादा बेहतर होता है,
इसलिए जिन्दगी में हंमेशा ऐसे लोग चुनो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसूरत हो !!
-- - किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि,
दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है !!
-- - आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होंगे,
इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते !!
-- - सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!
-- - संगत से इन्सान के स्वभाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्यूंकि विभीषण रावण के साथ रहकर भी नहीं बिगड़ा,
और कैकेयी राम के साथ रहकर भी नहीं सुधरी !!
-- - ऐसा कोई गुप्त काम न करो की,
उसे दुसरो से छिपाने की जरूरत पड़े !!
-- - कुछ बनना है तो शौक से बनो,
पर एक ख़याल रखना की भीड़ का हिस्सा मत बनो,
हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे वो किस्सा जरुर बनना !!
-- - मुर्ख लोगो से कभी बहस नहीं करनी चाहिए,
वो पहले आपको अपने स्तर पर ले आयेंगे,
और फिर अपने अनुभव से आपको हरा देंगे !!
-- - दुनिया विरोध करे तो तुम ङरो मत,
क्यूंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है !!
-- - अपना बोझ दुसरे पर न लादना,
और बिना संकोच दान करना,
बड़े साहस का काम है !!
-- - सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है,
जो वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है !!
-- - सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है !!
-- - सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है !!
-- - अपनी बातों को सदैव ध्यानपूर्वक कहे,
क्यूंकि हम तो कहकर भूल जाते है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है !!
-- - आकर्षण तो कहीं भी हो सकता है,
पर समर्पण तो कहीं कहीं होता है !!
-- - द्रष्टि बदली जा सकती है, सृष्टि नहीं,
द्रष्टि बदले, सृष्टि बदली नजर आएगी !!
-- - लोगो की कमजोरियों का पता लगाने से अच्छा है,
मनुष्य अपने दुर्गुणों और कमजोरियों का पता लगाए !!
-- - जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की सच्ची किंमत
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद !!
-- - अंधे को मंदिर आया देखकर लोग हंसकर बोले की,
मंदिर में दर्शन के लिए आये तो हो
पर क्या भगवान् को देख पाओगे ?
अंधे ने मुस्कुरा के कहा की,
क्या फर्क पड़ता है, मेरा भगवान् तो मुझे देख लेगा.
द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सही होना चाहिए !!
-- - इन्सान को यह देखना चाहिए की क्या है,
यह नहीं की उसके अनुसार क्या होना चाहिए !!
Quotes in Hindi for Life
- एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है,
इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हो दिल से !!
-- - जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जाए,
फिर भी सैंकड़ो लोगों से पीछे ही रहेंगे,
जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जाए,
फिर भी सैंकड़ो लोगों से आगे ही होंगे,
अपनी जगह का लुत्फ़ उठाये,
आगे पीछे तो दुनिया में चलता ही रहेगा !!
-- - जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
की आपको देखकर भी
कोई मुस्कुराता होगा !!
-- - जिन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना,
ये जिन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !!
-- - जिन्दगी को समझना है तो पीछे देखो,
और अगर जीना है तो आगे देखो !!
-- - जरुरी नहीं की सजदे हो हर वक्त,
और उसमे खुदा का नाम आये,
जिन्दगी तो खुद ही एक इबादत है,
शर्त ये है की ये किसीके काम आये !!
-- - अच्छे और बुरे की पहचान कराती है जिन्दगी,
एक पल हंसाकर दुसरे पल रुलाती है जिन्दगी,
छोडो शिकवे गिले और हंसकर गुजार लो,
वर्ना चाहतें दिल में रह जाती है और
सबकुछ छोड़कर चली जाती है जिन्दगी !!
-- - आईने के सामने सजता संवरता है हर कोई,
मगर आइनों सी साफ़ जिन्दगी जीता नहीं है कोई !!
-- - जिन्दगी तो सभी के लिए वही है,
फर्क सिर्फ इतना है की,
कोई दिल से जी रहा है और
कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!
-- - वक्त फिसलता है रेत की तरह,
हम बस उसे संभालना भूल जाते है,
कुछ लोग बहुत ख़ास होते है जिन्दगी में,
हम बस उन्हें बताना भूल जाते है !!
-- - मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो,
जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये !!
-- - ना किसी के अभाव में जियो ना किसीके प्रभाव में जियो,
ये जिन्दगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो !!
-- - जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है,
जीतने पर आप नेतृत्व करते है और,
हारने पर आप दूसरों को दिशा दिखा सकते है !!
-- - संकल्पों से जीवन सुधरता है,
द्रष्टि और द्रष्टिकोण बदलता है !!
-- - जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है,
जीवन तो केवल इस पल में है,
अर्थात इस पल का अनुभव ही जीवन है !!
-- - जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जिन्दगी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!
-- - कडवी गोलियां चबाई नहीं निगली जानी चाहिए,
जर्मनी की इस कहावत का सन्देश है की
जीवन में अपमान, असफलता और धोखे जैसी
कडवी बातो को सीधे गटक जाए,
उन्हें चबाते रहेंगे यानी याद करते रहेंगे
तो जीवन कडवा ही होगा !!
-- - जितने दिन जिन्दगी को
आपने खुलकर जी लिया,
वही दिन आपके है,
बाकी दिन तो केलेंडर की तारीखें है !!
-- - पानी को कसकर पकड़ोगे तो वो हाथ से छुट जायेगा,
उसे बहेने दो वो अपना रास्ता खुद बना लेगा,
कभी कभी जब परिस्थितिया समज में ना आये तो,
जो कुछ जीवन में घटित हो रहा है उसे शांत भाव व
तटस्थ होकर बस देखना चाहिए,
समय आने पर जीवन अपना मार्ग खुद बना लेगा !!
-- - मोर नाचते हुए भी रोता है,
और हंस मरते हुए भी गाता है,
ये जिन्दगी का फंडा है की
दुःख वाली रात को नींद नहीं आती
और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!
Romantic Quotes In Hindi
- वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते , हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है |
- आज दरगाह में मन्नत का धागा नहीं, अपना दिल बाँध के आया हूँ तेरे लिए ।।
- पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते| ।
- अये खुदा है अगर तेरी खुदाई में दम, तो बना उसे मेरी औऱ मिटा दे मेरे गम!
- एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।
- धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है|
- तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत ,मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
- मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था लेकिन,अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है !!
- आप से मिलकर हम कुछ बदल से गये शेर पडने लगे गुनगुनाने लगे पहले मशूहर थी अपनी संजिदगी अब तो लोगो से मिलने मिलाने लगे|
- मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !
- तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की हमें जरुरत नहीं तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं;तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में;किसी और को इस दिल में आने की इजाज़त नहीं!!
- मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
- ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,वरना रिश्वत दे के तुझे अपना बना लेते !!
- कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है॥
- कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है,दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है…!!
- मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता. ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता|
- अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते !
- जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
- होती नहीं है मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है।
- जब लोग कहते हैं सब कुछ तो हैं तेरे पास फिर और क्या चाहिए तुझे तब मुझे उस पगली की याद आती हैं ।
Quotes For Experience In Hindi
- अनुभव महज एक नाम हैं जो हम अपनी गलतियों को देते हैं ।
- हमारा ज्ञान हमारे अनुभव से आता है, और हमारा अनुभव हमारी मूर्खता से ।
- ज्ञान का एकमात्र स्रोत अनुभव है ।
- सूचना का कोई ख़ास मतलब नहीं है जब तक उसे अनुभव के साथ मिलाया न जाये ।
- एक कहावत लम्बे अनुभव पर आधारित एक छोटा सा वाक्य है ।
- अनुभव एक महान शिक्षक है ।
- कुछ भी करना समय की बर्वादी नहीं है यदि आप अनुभव को समझदारी से प्रयोग करें ।
- सफलता मिलती हैं अनुभवों से और अनुभव मिलते हैं ख़राब अनुभवों से !
- अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता हैं ।
- इंसान को विपत्ति के समय जो अनुभव होता हैं.उस अनुभव को सिखाने वाला विद्यालय आज तक नही बना हैं ।
- अनुभव विचार की संतान है , और विचार क्रिया की ।।
- जब आप कुछ गवां बैठते हैं तो उससे प्राप्त अनुभव को न गंवायें ।
- जब तक जीवन हैं, तब तक सीखना हैं… यानि अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं ।
- अपने सुख-दुःख अनुभव करने से बहुत पहले हम स्वयं उन्हें चुनते हैं ।
- जीवन केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है, लेकिन इसे आगे देखते हुए जीना चाहिए ।
- मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नही हैं ।
- कुछ भी वास्तविक नहीं होता जब तक उसका अनुभव न किया जाये ।
- हम मनुष्य नहीं हैं जो आध्यात्मिक अनुभव ले रहे हैं. हम आध्यात्मिक प्राणी हैं जो मनुष्य होने का अनुभव ले रहे हैं ।
- अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है, और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है ।
- अनुभव वो कंघी है जो तब काम देती हैं, जब आप गंजे हो जाते हैं ।
Love Quotes in Hindi
- खुद को खुद से खोने लगा हूँ …फिर से किसी का नाम अपने नाम के साथ जोड़ने चला हूँ ।
- तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है ।
- दिल तो मैंने अपना लोहे जैसा रखा था पर तुम तो मैगनेट निकली ।
- जो बिन कहे सुनले, वो दिल के बेहद करीब होते है, ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है ।
- जो बिन कहे सुनले, वो दिल के बेहद करीब होते है, ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है ।
- तेरी चाहत में हम रुस्वा सरे बाजार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए ।
- कौन कहता है हमशकल नहीं होते , देख मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है ।
- किसी को चाह कर छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं, किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते हैं ।
- लोग आज कल मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,अगर तेरी इजाजत हो तो तेरा नाम बता दूँ ।
- लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो ।
- हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा ।
- प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम.!!
- मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
- पता नहीं ये मोहब्बत है या नादानी मेरी पर हर वक़्त तेरे बारे में सोचना अच्छा लगता है ।
- मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है ।
- मुझे अपनी चाहत से ज्यादा उसकी मुस्कराहट पसंद है ।
- तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ ,मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ ।
- वो दुआ ही क्या जिसमें तुम शामिल ना हो ।
- बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे , अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता ।
- परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का इरादा है तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे साथ जीने का वादा है ।
- बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब उसको , पर उसकी खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया ।
- ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा , जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा ।
- इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया ,जितना मुझे तुमसे हो गया है ।
- धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका ।
- देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल , तू मेरा और फ़िक्र किसी और की ।
- सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
- कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं , मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है ।
- सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ, ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है ।
- कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता है असली दर्द मुझे तब होता Hai जब तू online आके भी Reply नहीं देती ।
- जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर इश्क हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता ।।
Sad Love Quotes in Hindi
- शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता है, दर्द उस पत्थर से पूछो, जो टुटने के काबिल भी नहीं।
- ना रखो उम्मीद इस दुनिया से हमदर्दी की, बड़े प्यार से दर्द दे जाते हैं शिद्दत से चाहने वाले।
- फूल शबनम में डूब जाते है,जख्म मरहम में डूब जाते है,जब आते है ख़त तेरे,हम तेरे गम में डूब जाते है ।
- तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में, बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता!!
- सब सो गए अपना दर्द अपनो को सुना के,मेरा भी कोई अपना होता तो मुझे भी नीद आ जाती..!
- कितना दर्द है दिल में, दिखाया नहीं जाता, गंभीर है किस्सा, सुनाया नहीं जाता, एक बार जी भर के देख लो इस चेहरे को, क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता।
- मुझको ढूंढ ही लेता है दर्द रोज़ किसी बहाने से,शायद वाकिफ हो गया है वो मेरे हर ठिकाने से।
- मेरी हर शायरी दर्द को बंया करेगी, ए गम तुम्हारी आँखें न भर जाएँ पढ़ते-पढ़ते।
- दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये!!
- दर्द के एहसास दिल से मर गए,जख्म अपने इतना असर कर गए।
- मुझको ढूंढ ही लेता है दर्द रोज़ किसी बहाने से, शायद वाकिफ हो गया है वो मेरे हर ठिकाने से।
- यूँ तो जिंदगी के सफर से शिकायतें बहुत थी,लेकिन जब दर्द दर्ज कराने पहुँचे तो क़तारें बहुत थी।
- क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
- अब दर्द से ही हमारा गहरा याराना लगता है,दिन का सहारा दर्द और दर्द ही रात का सिरहाना लगता है।
- बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी जख्म का कोई निशां नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं।
- जो आंखों से निकला दर्द तो लोगों ने कहा कायर है ये,जब दर्द अल्फाज़ बनकर निकला तो लोगों ने कहा शायर है ये।
- कभी तुम पूछ लेना, कभी हम पूछ कर लेंगे, छुपाकर दर्द-ए-दिल को, एक-दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे।
- मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,चाहे वो मेरे दिल का दर्द हो या मेरी आँखों का पानी।
- नहीं पड़ता तेरे रोने से कोई फर्क, ऐ मेरे दिल,जिनके चाहने वाले ज्यादा हो वो अक्सर बेदर्द हुआ करते हैं।
- हर बात पे आँसू बहाया नहीं करते, दिल के दर्द सभी को बताया नहीं करते ।
- हर दर्द अपना जिंदगी से छुपा लेना, दो पल की खुशी से बेहतर, ग़मों को गले लगा लेना, अगर कहे कोई है मोहब्बत आसान, तो उसे टूटा हुआ दिल मेरा दिखा देना।
- अब ना पूछना कि ये अल्फाज़ कहाँ से लाता हूँ,कुछ दर्द चुराता हूँ दूसरों का, कुछ अपनी सुनाता हूँ ।
- जब टूटता है दिल तो बहुत दर्द होता है, करके मोहब्बत ये दिल भी खूब रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब हमारी मोहब्बत की मोहब्बत कोई और होता है।
- आज उसने एक और दर्द दिया तो हमें याद आया,कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द खुदा से माँगे थे ।
- उड़ रहा था दिल मेरा परिंदों की तरह, जो तीर लगा दिल पर तो कोई मरहम न मिला, देखना था सितम उनके प्रेम की अदाओ का, ऐ सनम तेरे जैसा तो कोई दुश्मन न मिला ।।
उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये Quotes जरूर पसंद आई होगी , यदि आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।।।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें