यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ,Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाने का सही और सरल तरीका है । अगर आपको अभी तक नहीं पता कि Blog Kaise Banate Hai ? तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे एक बेहतर ब्लॉग की शुरूआत कर सकते हैं ।
Blog Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी जानने के लिये आप नीचे बताई गई जानकारी को Follow कीजिये जिसकी मदद से आप एक बेहतर ब्लॉग बना सकते हैं ।
Blog Website Kaise Banaye ? ब्लॉग वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी
दोस्तो ब्लॉग बनाना बहुत आसान हैं आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर के इस्तेमाल से बस कुछ ही देर में अपना क्रियेट कर सकते हो लेकिन आपको एक बेहतर ब्लॉग बनाने से पहले कुछ बातों को जान लेना बहुत जरूरी होगा कि आखिर एक अच्छे ब्लॉग के लिये क्या क्वालिटी होनी चाहिये जिससे ब्लॉग हमारे यूजर और गूगल सर्च इंजन दोनो को पसंद आये। इसके लिये हमें कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आइये जानते हैं कि कैसे एक बेहतर ब्लॉग बनाऐं ।
Blog के लिये एक बेहतर नाम और विषय सोंचे
ब्लॉग शुरूआत करनें से पहले आपको जरूरत होगी एक नाम की, जो आप अपने ब्लॉग को देंगे और एक विषय की जिस पर आप ब्लॉग में जानकारियां देंगे। जैसे एक वेबसाइट है Onlymyhealth जो कि आपको स्वास्थ्य संबधी जानकारियां देती है। अब सवाल ये आता है कि ब्लॉग के लिये कौन सा विषय चुनें। दोस्तो आपको जिस विषय में सबसे ज्यादा जानकारी और रूचि हो उसी पर ब्लॉग बनाऐं। इससे आप को ब्लॉगिंग करने में मजा भी आऐगा और आप एक बेहतर कंटेट भी लिख पाऐंगे। विषय के बाद आप को ब्लॉग के लिये एक अच्छा सा नाम सोचना हैं। नाम आसान और इंटरेस्टिंग होना चाहिये। ब्लॉग का नाम ऐसा होना चाहिये जो लोगों को आसानी से याद भी हो जाऐ और उसे लिखते समय यूजर स्पेलिंग मिस्टेक भी न करें। आपका नाम जितना छोटा और आकर्षक होगा उतना ही अच्छा रहेगा।
Blog के लिये Domain नेम खरीदें
आप में से बहुत से लोग जानते होंगे कि डोमेन नेम क्या होता है। लेकिन बहुत से लोग जो कि नई ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं वो इसको नही जानते होंगे। डोमेन नेम के बारे में विस्तार से पोस्ट पढ़ने के लिये आप यहां क्लिक कर सकते हैं। लेकिन हम आपको संक्षेप में बता रहे हैं। डोमेन एक पता होता है जो कि आपके ब्लॉग पर पाठकों को पहुंचने में मदद करता है। जैसे आप ये ब्लॉग पढ़ रहे हैं जिसका डोमेन नेम www.gyanibabu.com हैं। आप जब कभी इंटरनेट पर इस यूआरएल को डालेंगे तो आप हमारे ब्लाग पर आ जाऐगें। बहुत से लोग डोमेन नेम नही खरीदते। वे फ्री के डोमेन तलाशते हैं जोकि इंटरनेट पर मिल जाते हैं वहीं कुछ लोग ब्लॉगर पर फ्री डोमेन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप ब्लॉग बना रहे हैं तो सबसे पहले एक डोमेन नेम जरूर खरीदें। ये आपकी प्राथमिकताओं में होना चाहिये। डोमेन नेम आपके ब्लॉग के नाम से जुड़ा होना चाहिये। अगर आपने ब्लॉग का डोमेन नही खरीदा है तो इसके काफी नुकसान आपको उठाने पडेंगे। इसलिये सबसे पहले डोमेन बुक कर लें। आप किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार से डोमेन खरीद सकते हो।
Blogging के लिये एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म चुनें
ब्लागिंग के लिये सबसे प्रचलित दो प्लेटफॉर्म हैं एक है गूगल का ब्लॉगर दूसरा वर्डप्रेस। ब्लॉगर पूरी तरह से फ्री है लेकिन वर्डप्रेस के लिये आपको होस्टिंग खरीदनी होती है जिसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। दोनो ही प्लेटफार्म अच्छे हैं। आपको अपने हिसाब से किसी भी एक प्लेटफार्म को चुनना हैं। ब्लॉगर फ्री में एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं लेकिन ज्यादातर प्रोफेशनल ब्लॉगर वर्डप्रेस इस्तेमाल करते हैं और दूसरें ब्लॉगर्स को भी वर्डप्रेस इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अब आपको कौन सा प्लेटफार्म चुनना है इसके लिये आपको दोनों के बारें में अच्छे से समझना होगा तभी आप कोई फैंसला ले सकते हैं, और हम भी आपको सलाह देते हैं कि पहले आप इन दोनों के बारे में जान लें। जिसके लिये आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। Blogger और WordPress में से किसे चुनें।
Blog के लिये एक अच्छी सी थीम चुनें
ब्लॉग को क्रियेट करने के बाद आपको ब्लॉग को डिजाइन करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आपके ब्लॉग की डिजाइनिंग ही आपके यूजर को दिखेगी। ब्लॉग की जितनी अच्छी डिजाइन होगी। यूजर को उतना ही अच्छा एक्सपीरिंयस मिलेगा। आप चाहें ब्लॉगर पर हो या वर्डप्रेस पर आपको कई सारी फ्री और पेड थीम मिल जाऐंगी। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को डिजाइन कर सकते हो। ब्लॉग के लिये थीम चुनने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे:—
Blog की थीम सिंपल और आसान हो
खुद को एक यूजर समझ कर देखिये। आप जब किसी भी ब्लॉग पर जाते हो तो ब्लॉग की डिजाइन आपको कितना प्रभावित करनी है। ज्यादातर यूजर कंटेंट की तलाश में ब्लॉग पर जाते हैं उसकी डिजाइन देखने नहीं। लेकिन अगर डिजाइन अच्छी नही हैं तो यूजर दोबारा उस वेबसाइट पर आने से कतराऐगा। इसलिये ब्लॉग की डिजाइन ऐसी रखिये जो यूजर को परेशान न करें। जिन चीजों की जरूरत है वही चीजें अपने ब्लॉग की डिजाइन में रखें। एक्स्ट्रा चीजों को हटा दीजिये। कोशिश कीजिये कि डिजाइन इस प्रकार की हो कि यूजर को सभी काम की चीजें एक जगह ही मिल जाऐं। उसे बहुत ज्यादा ढूंढने की जरूरत न पढ़े। वहीं ब्लॉग का रंग भी ऐसा रखिये जो यूजर की आंखो को चुभे न।
जल्दी लोड होने वाली थीम का चुनिये
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी थीम होती हैं जो दिखने में तो बहुत अच्छी होती हैं लेकिन उनकी वजह से वेबसाइट देर से लोड होती है। जिसके कारण यूजर को दिक्कत को सामना करना पड़ता हैं। वहीं गूगल सर्च इंजन के मुताबिक आपका ब्लॉग 3 सेकंड में खुलना चाहिये। अगर आपका ब्लॉग देर से खुलता है तो गूगल उसे रैंक नही कराऐगा। इसलिये ऐसी थीम का इस्तेमाल कीजिये जो कि जल्दी लोड हो। जिससे यूजर को भी परेशानी न हो और गूगल को भी पंसद आये। अगर कोई थीम आपको पसंद आ रही है लेकिन वो देर से खुलती है तो उसे कस्टमाइज कर सकते हैं या फिर किसी से करा सकते हैं।
क्रेक थीम से बचिये
इंटरनेट पर फ्री और पेड दोनो तरह की थीम होती हैं। अगर आप पैसे खर्च कर सकते हो तो पेड थीम खरीद सकते हो। लेकिन अगर आप पैसे नही खर्च करना चाहते हो तो फिर फ्री थीम का इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन क्रेक थीम का इस्तेमाल भूल कर भी मत करिये। अगर आप नही जानते कि क्रेक थीम क्या होती है तो जान लीजिये कि जो थीम पेड होती हैं उन्ही थीम को लोग गलत तरीकें से उनकी कोडिंग में बदलाव करके फ्री में उपलब्ध कराते हैं। नये ब्लॉगर सोचते हैं कि उन्हे पेड थीम फ्री में मिल रही है तो फ्री वाली थीम का इस्तेमाल क्यों करें। लेकिन आप सोचिये कि जो चीज बाजार में पैसों में मिल रही वही चीज आपको कोई फ्री क्यों दे रहा है उसका क्या फायदा। दरअसल जो लोग या वेबसाइट क्रेक थीम देते हैं वे उन थीम के अंदर कोडिंग के जरिये कई बदलाव कर देते हैं जो कि आपके वेबसाइट के लिये घातक हो सकता है। इसलिये क्रेक थीम कभी भी मत खरीदिये।
Blog के लिये एक अच्छा सा लोगो (Logo) डिजाइन करें
आपको अपने ब्लॉग के लिये एक अच्छा सा लोगो डिजाइन करना होगा। अगर आप लोगो डिजाइन करना नही जानते तो आप किसी से भी करवा सकते हो। ब्लॉग का लोगो एक दम आकर्षक होना चाहिये। ये आपके ब्लॉग की ब्राडिंग करेगा। आपका लोगों ऐसा होना चाहिये जो कि आपके ब्लॉगिंग के टॉपिक के बारे में बताता हो। यूजर्स आपका लोगो देखकर ही समझ जाऐं कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर आधारित है।
Blog के नाम से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाऐं
सोशल मीडिया लोगों से जुडने का एक अच्छा और सबसे लोकप्रिय माध्यम हैं। क्या नेता क्या अभिनेता सभी आजकल सोशल मीडिया में अपनी उपस्थिति बनाऐं हुये हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके ब्लॉग की अपनी एक पहचान हो तो फिर फटाफट से जितने सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं सब पर अपने ब्लॉग के नाम से अकांउट क्रियेट कर लीजिये और लोगो से जुड जाइये। आप कोई भी आर्टिकल लिखेंगे और उसे जब अपने सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो उसे वहां से पढ़ने वाले लोग मिल जाऐंगे।
Blog Kaise Banaye - ब्लॉग कैसे बनायें ?
ऊपर दी गई जानकारी में आप समझ गये होंगे कि एक ब्लॉग क्रियेट करने के लिये किन—किन चीजों की जरूरत होती है। अब बारी है ये जानने कि एक ब्लॉग कैसे क्रियेट करें। तो ये बेहद आसान हैं। इस पोस्ट में आप ब्लागर और वर्डप्रेस दोनो पर ब्लॉग बनाना जानोगे। लेकिन ब्लॉग केसे क्रियेट करें ये हम आपको वीडियों के माध्यम से बताऐंगे। इन वीडियोंज को देखकर कर आप बस कुछ ही मिनटों में अपना ब्लॉग बना पाऐंगे।
Blogger Par Blog Kaise Banaye ?
नीचे दी गई वीडियो में आप जानोगे कि ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाऐं। ब्लॉगर गूगल का एक फ्री प्लेटफार्म हैं जहां पर आप ब्लॉग बना सकते हो। नीचे दी गई वीडियो
नीचे दी गई वीडियो में आप जानोगे कि ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाऐं। ब्लॉगर गूगल का एक फ्री प्लेटफार्म हैं जहां पर आप ब्लॉग बना सकते हो। नीचे दी गई वीडियो माई बिग गाइड चैनल द्वारा बनाई गई है।
WordPress Par Blog Kaise Banaye ?
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिये आपको एक अच्छी कंपनी से होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी। इसके लिये आप यहां क्लिक करके जान सकते हो कि वर्डप्रेस ब्लॉग के लिये बेस्ट होस्टिंग कैसे खरीदें। वीडियों में देखकर आप जान जाऐंगें कि वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाऐं।
Blog Website Se Paise Kaise
उम्मीद है आप को एक बेहर जानकारी मिली होगी। आज की पोस्ट में आप जानेंगें कि क्या ब्लॉगिंग को ही करियर बनाया जा सकता है। क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमाने संभव हैं। ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाऐ जाते हैं।
दोस्तो ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग सीखने से पहले ये जान लेना चाहते हैं कि क्या ब्लॉगिंग से वास्तव में पैसे कमाये जा सकते हैं। अगर हॉ तो कैसे और कितने दिन में। तो उनका जबाब यह है कि ब्लॉगिंग से पैसे नही कमाये जा सकते हैं बल्कि ब्लॉगिंग तो एक माध्यम हैं जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का। लेकिन फिर पैसे कैसे कमाये जाते हैं। परेशान मत होइये। ब्लॉगिंग से पैसे डिजीटल मार्केटिंग के माध्यम से कमाये जाते हैं। यानी ब्लॉगिंग का सहारा लेकर पैसे कमाये जाते है। दरअसल जब हमारी जानकारियां लोगों के पास तक पहुंचती हैं और उनकी मदद होती है तो वो हमारे ब्लॉग को पढ़ने लगते हैं और हमारे नियमित पाठक हो जाते हैं। धीरे—धीरे हमारे पाठकों की संख्या बढ़ती जाती है। अब हम डिजीटल मार्केटिंग का सहारा लेकर पैसे कमा सकते हैं। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। आपके घर में एक अखबार आता होगा। उसमें खबरें आप लोग पढते हैं। लेकिन क्या खबर पढ़ने का पैसा हम उनको देते हैं। हम अखबार की जो कीमत अदा करते हैं उससे कई गुना कीमत में वो अखबार छप कर तैयार होता है, और न ही कोई अखबार किसी खबर को छापने का पैसा ले सकता है। यानी अखबार को खबर छापने से कोई फायदा नही होता। तो फिर अखबार को इनकम कहां से होती है। दरअसल हम जब कोई अखबार या मैगजीन खरीदते हैं तो हमें खबरों के साथ साथ कुछ विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं, और जिन लोगों के विज्ञापन अखबार में छपते हैं वे लोग अखबार को पैसा देते हैं। इस तरह अखबार को कमाई होती है। ब्लॉगिंग भी ठीक ऐसा ही होता है। आप जो भी ब्लॉग या वेबसाइट पढ़ते हैं उस पर आपको कुछ विज्ञापन भी दिखाई देते होंगे। ब्लॉग की कमाई भी विज्ञापन से ही होती है।
आज भारत में ऐसे सैकड़ों ब्लॉगर्स हैं जो ब्लॉगिंस से एक अच्छी इनकम कर रहे हैं और अब ब्लॉगिंग ही उनका प्रोफेशन बन गया है। वे ब्लॉगिंग से नाम और पैसा दोनो कमा रहे हैं। कई सारे ब्लॉगर्स तो ऐसे हैं जो कि ब्लॉगिंग लाखों रूपये कमा रहे हैं और अपने सारे सपने पूरे कर रहे हैं। हर्ष अग्रवाल जो शाउट मी लाउड नाम का एक ब्लॉग चलाते हैं वो महीने का लाखों रूपये कमाते हैं। हिन्दी के ब्लॉगर्स के लिये कुछ सालों पहले ये थोड़ा कठिन था लेकिन वर्तमान में हिन्दी ब्लॉगर भी लाखों रूपये कमाते हैं।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें ?
ये एक बहुत बड़ा विषय है। ज्यादातर लोग इसके जानना चाहते हैं। हमने आपको ऊपर अखबार के उदाहरण से समझाया था कि विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाये जाते हैं, लेकिन ब्लॉगिंग में इसके अलावा भी ढ़ेर सारे विकल्प हैं जिनसे पैसा कमाया जा सकता है। जिन पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे। कुल मिला कर ये मान लीजियेगा कि अगर सुनियोजित तरीके से काम किया जाये तो ब्लॉग पैसा कमाने की मशीन साबित होता है। आइये जानते हैं ऐसे कौन से तरीके हो सकते हैं ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के।
लगभग सभी ब्लॉग विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाते हैं। ब्लॉगिंग से कमाई का यह सबसे प्रचलित और आसान तरीका है। नये ब्लॉगर्स के लिये तो ये सबसे पहला तरीका होता है। अगर आप एक ब्लॉग चला रहे हैं और आपके ब्लॉग पर ठीक—ठाक पाठक आ रहे हैं तो आप ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिये आपको गूगल एडसेंस या ऐसी ही किसी अन्य एडवर्डटाइजिंग ऐजेंसी के विज्ञापन दिखा सकते हैं। गूगल एडसेंस इनमें से सबसे बेहतर विकल्प है। यहां आपको Pay Per Click के हिसाब से पैसा मिलता है। अगर आपके ब्लॉग पर 1 हजार विजीटर भी रोज आते हैं तो आप 1 डॉलर से 5 डॉलर तक कमा सकते हैं। वहीं आपको ब्लॉग किसी High CPC Topic पर है तो आप 10 से 20 डॉलर तक भी कमा सकते हैं। यहां इनकम आपके ब्लॉग के टॉपिक पर निर्भर करती है।
एफिलियेट प्रोग्राम से पैसा कमाना
ब्लागिंग में इस तरीके से सबसे ज्यादा पैसा कमाये जा सकते हैं विज्ञापन दिखाने से भी ज्यादा। लेकिन इसके लिये आपको विस्तार से समझना पढेंगा कि एफिलियेट मार्केटिंग क्या होता है। हम आपको शॉर्ट में बता रहे हैं एफिलियेट मार्केटिंग के जरिये से आप किसी दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं जहां से आपको उस प्रोडक्ट की सेल पर एक निश्चित कमीशन मिलता है। जैसे मान लीजिये आप अपने ब्लॉग पर किसी मोबाइल के बारे में बता रहे हैं, कि उस मोबाइल की क्या खासियत है ये कितने रूपयों का है और आप उसे कहां से खरीद सकते हैं। आपने लोगों को सलाह दी कि आप इसे ई—कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। तो आप वहां अमेजन का एक लिंक देंगे। अगर आपके विजीटर उस लिंक से जाकर उस मोबाइल को खरीदते हैं तो अमेजन के द्वारा आपको उस प्रोडक्ट की कीमत में से कुछ कमीशन दी जाऐगी क्योंकि उस प्रोडक्ट को आपने सेल किया था। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल कराते हो आपकी उतनी ही ज्यादा कमीशन होगी। एफिलियेट प्रोग्राम में लोग लाखों रूपये महीने की इनकम करते हैं।
पेड पोस्ट करके पैसे कमाना
अगर आप बहुत अच्छा लिखते हैं और आपके ब्लॉग को अच्छी खासी तादाद में लोग पढ़ते हैं तो आप पेड पोस्टिंग करके भी पैसा कमा सकते हो। ब्लागिंग की भाषा में इसे गेस्ट पोस्टिंग भी कहते हैं। जी हां। दरअसल मार्केट में कई कम्पनियां हैं जो अपनी पीआर मैनेज करने के लिये ब्लॉग को पैसा देती हैं। बदले में आपको उनके बारे में अपने ब्लॉग पर लिखना होता है। ऐसी कंपनिया एक पोस्ट के बदले 5 हजार रूपये तक देती हैं। कई ब्लॉग इसके लिये 50 हजार रूपये या इससे ज्यादा भी चार्ज करते हैं। पेड पोस्टिंग में आपके ब्लॉग को देखकर आपको पैसे मिलते हैं यानी जिनता पोपूलर ब्लॉग उतने पैसे।
प्रीमीयम सर्विस के बदले पैसे कमाना
इंटरनेट पर हजारों ब्लॉग हैं जिन पर आप बहुत सी जानकारियां फ्री में पढ़ सकते हो। लेकिन कुछ ब्लॉग ऐसे भी हैं जिन्हे पढ़ने के लिये आपको पैसे देने पढ़ सकते हैं। ऐसे ब्लॉग आपको प्रीमियम सर्विस देते हैं। उनका कंटेंट बहुत ज्यादा क्वालिटी वाला होता है। हांलांकि ऐसे ब्लॉग कम हैं। भारत में प्रीमियम ब्लॉग की संख्या गिनती की ही है। लेकिन अंग्रेजी के ऐसे बहुत से ब्लॉग हैं जो आपको फ्री में पढ़ने को नही मिलेंगे। लेकिन ऐसे ब्लॉग बनाने के लिये आपको बहुत मेहनत करनी पडेगी। आपको उस मुकाम पर पहुंचना होगा जब लोग आपको पढ़ने के लिये पैसे देने लगें। उदाहरण के लिये आपको बताता हूं जैसे इंटरनेट पर बिजनेस से संबधी बहुत सी वेबसाइट है जो आपको बिजनेस आईडिया से लेकर बहुत बारीक चीजें सिखाती हैं। लेकिन अगर कोई बड़ा बिजनेसमैन अपना ब्लॉग शुरू करे जिसमें वो बिजनेस से संबधी जानकारी दे तो बहुत से लोग उस ब्लॉग को पढ़ना चाहेंगे चाहें फिर उसे पढ़ने के लिये पैसे ही क्यों न देने पड़ें। वहीं आप अगर एक सामान्य ब्लॉग चला रहे हैं जिसे कोई भी पढ़ सकता है। तब भी आप उन्हे कुछ प्रीमियम सर्विस दे सकते हैं जैसे कोई ई—बुक, ट्यूटोरियल जो कि आपके ब्लॉग से संबधित विषय पर है। लोग ऐसे ई—बुक और ट्यूटोरियल खरीदते हैं।
डोनेशन से पैसे कमाना
बहुत से लोगों को ये अजीब लगेगा। लेकिन विदेशों में इस तरीके से भी ब्लॉग लाखों रूपये कमा रहे हैं। अब तो भारत में भी इस तरह के ब्लॉग की शुरूआत हो चुकी है। अब कई न्यूज पोटर्ल और ब्लॉग डोनेशन पर चल रहे हैं। अगर आपको अन्तर्राष्ट्रीय उदाहरण दें तो वीकिपीड़िया जो कि दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है वो पूरी तरह से डोनेशन पर चल रही है। वहीं हिंदी के कई न्यूज पोर्टल जैसे द वायर, आल्ट न्यूज जैसे अच्छे पोर्टल भी डोनेशन पर चल रहे हैं। दोस्तो डोनेशन लेना कोई बुरी बात नही हैं। यदि आपका लिखा हुआ लोग शौक से पढ़ते हैं और चाहते हैं कि आप हमेशा लिखते रहो। उनको आपका काम पसंद आ रहा है आपकी द्वारा दी गई जानकारियों से उन्हे फायदा हो रहा है तो आप उनसे डोनेशन के लिये कह सकते हो। लोग जानते हैं कि ब्लॉग को चलाने के लिये डोमेन होस्टिंग, टेक्नीकल पर्सन और तमाम तरह के खर्चे होते हैं वहीं अगर कोई व्यक्ति ब्लॉग चला रहा है तो उसका समय भी उसमे लग रहा है। ऐसे में पाठक डोनेशन देते हैं ताकि आप उन खर्चों को पूरा कर सकें और आप हमेशा ऐसे ही लिखते रहे।
ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जब आप ब्लॉगिंग शुरू करेंगे तो आपको धीरे—धीरे नये तरीके समझ में आने लगेंगे। लेकिन ब्लॉग से पैसा कमाने की एक ही शर्त है कि आप बहुत अच्छा लिखें और आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पढें। इसलिये पैसा कमाने में दिमाग लगाने से पहले आपको इस बात में दिमाग लगाना पड़ेगा कि कैसे अच्छे से अच्छा लिखा जाऐ।
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO