अगर आप जानना चाहते हैं कि Blogger Me Navratri Festival Wishing Website Kaise बनाते हैं तो उसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।
Blogger Me Navratri Festival Wishing Website Kaise बनाते हैं ?
● Blogger पर फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट वेबसाइट बनाने से पहले आपको सबसे पहले आपको एक Domain नाम खरीदना पड़ेगा । फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट आप जिस वेबसाइट नाम से आप बनाना चाहते हैं उस नाम से आपको सबसे पहले एक वेबसाइट नाम खरीदने की जरूरत होती है । और यही वेबसाइट नाम आपके वेबसाइट को वायरल होने में मदद करता है । अगर आपके पास वेबसाइट नाम खरीदने के लिये पैसे नहीं है तो आप इसकी जगह पर Free Domain Name का भी इस्तेमाल कर सकते free domain name आपको 1 साल के लिये फ्री में भी मिल जायेगा । तो आप इसके लिये सबसे पहले एक Domain जरूर खरीद लें ।
Create New Blog In Blogger
● Blogger Me Navratri Festival Wishing Website बनाने के लिये सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये अपने PC या मोबाइल पर ।
● उसके बाद आप Google में टाइप करें Blogger और इसे Search कीजिये । Blogger की official साइट आपको Google के पहले पेज पर मिल जायेगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक करके Official Blogger Site को ओपन कर लेना है या फिर आप Browser में www.blogger.com टाइप करके भी इसे ओपन कर सकते हैं ।
● इसके बाद Blogger Site की Main Homepage पर आपको अपने Google एकाउंट से SignIn करने के लिये कहा जायेगा तो आप टॉप ऊपर sign in के ऊपर क्लिक कर के अपने Google Account से यहाँ पर Login कर लीजिये ।
● Blogger Me नया Blog बनाने के लिये आप Create New blog के ऊपर क्लिक करें इसके बाद आपको नया पॉपअप window पेज पर आपको अपना Blog का Title डालने को कहेगा तो आप अपने ब्लॉग का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे आप यहाँ पर टाइप करें ।
● इसके बाद आपको Address के ऑप्शन पर आपको अपना Blog यूआरएल / एड्रेस डालना होता है तो आप अपने blog का Address जिस भी नाम से बनाना चाहते हैं उसे आप यहाँ पर डाल दीजिये । अगर आपका Blog Address उपलब्ध होगा तो आपके blog address के सामने Availability का मार्क show होगा यदि आपके blog address को किसी ने पहले से बना लिया है तो Error बतायेगा तो आप अपने हिसाब से यहाँ पर अपना Blog Address डाल दीजिये ।
● उसके बाद आप Create Blog के ऊपर क्लिक कर दीजिये । आपका नया Blog जो है Blogger पर बन जायेगा ।
नया blog बना लेने के बाद आपको अपने Blog के थीम को अपडेट करना होता है । जिस थीम पर हमें Festival Wishing Script को इनस्टॉल करना है ताकि वह Script सही तरीके से काम करे । ● थीम अपडेट करने के लिये आप सबसे पहले Blogger के डैशबोर्ड ऑप्शन में से आप Theme के विकल्प पर क्लिक करें ।
Click Here To Download Navratri Script file
Download Navratri php Script
Click Here To See Live Demo/Preview
Demo/Preview This Script
Edit Navratri Script In Notepad++
● नवरात्रि स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इस स्क्रिप्ट पर कुछ चीजों को एडिट करना होता है इसमें आपको कुछ बदलाव करना होगा जैसे कि Adsense Code और Website URL तो इसके लिये आप इस डाउनलोड xml स्क्रिप्ट फ़ाइल को Notepaid++ पर ओपन कर लीजिये ।
● उसके बाद आप इस स्क्रिप्ट फ़ाइल के अन्दर किसी भी Blank एरिया पर क्लिक करके अपने कीबोर्ड से Cont.+F दबाना है इसके बाद ऊपर राइट साइड कॉर्नर में एक Search box ओपन हो जायेगा तो आप उस Search box में टाइप करें yourwebsite.com और इसे Search कीजिये । इस स्क्रिप्ट फ़ाइल में yourwebsite.com जहाँ पर भी होगा वह हाईलाइट हो जायेगी तो आपको इस कि जगह पर अपनी Blog Website का URL डाल देनी है । यह yourwebsite.com इस स्क्रिप्ट फ़ाइल में आपको लगभग दो बार मिलेगा तो आप इन दोनों जगह पर अपनी blog website का url डाल दीजिये ।
टैग जहाँ पर भी होगा वह हाईलाइट हो जायेगा तो आपको इसकी जगह अपना रेस्पॉन्सिव एडसेंस लिंक कोड को पेस्ट कर देना है ।
● उसके बाद आपको उसी सर्च बॉक्स में <!——– Adsense Code ——–!> टैग को सर्च करने है और यह टैग आपको जहाँ पर भी मिलेगा तो आपको इसकी जगह पर अपना रेस्पॉन्सिव ऐडसेंस कोड को पेस्ट कर देनी है । इसके बाद आपको इस स्क्रिप्ट फ़ाइल को सेव कर लेना है ।
but to a well-educated rolex fan