Blog Me YouTube Subscribe Button Kaise Lagaye
इसके लिये आप किसी इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये बेहतर होगा कि आप Chrome Browser का इस्तेमाल करें । उसके बाद आपको Google पर developers.google.com/youtube लिखकर Search कीजिये । इसके बाद आपको Google Search Result में YouTube | Google Developers नाम से एक Link देखने को मिलेगा और ये आपको Search Result में टॉप पर मिल जायेगा तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है । यदि आप Google Developers Website को यहाँ से खोलना चाहते हो तो आप यहाँ पर ➡️Click कीजिये ।
जैसे ही आप उसके ऊपर click करोगे तो आपको उसके नीचे list में आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
इसके बाद आप left side में सबसे नीचे देखोगे तो आपको Advanced Settings का ऑप्शन show होगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिये । जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपको आपके YouTube User ID और इसके नीचे आपको आपके YouTube का Channel ID दिखेगा तो आपको नीचे वाले YouTube Channel ID को Copy कर लेनी है ।
उसके बाद आपको वापस उसी Google Developers वाले पेज पर आ जाना है ।
तो आपको Channel Name or ID के सामने वाले Box में उस ID को Paste कर देना है ।
इसके बाद Layout के सामने आपको full को select कर देना है ।
उसके बाद Theme के सामने आपको By default आपको Default ही select रहने दीजिये ।
इसके बाद Subscribe Count. के सामने बॉक्स में आप अपने YouTube Channel के Subscribers को दिखाना चाहते हो तो आप उसी को select रहने दें नहीं तो आप यहाँ पर hidden भी कर सकते हो । और इसका previews आपको नीचे दिखाई देगा । तो आप यहाँ पर अपने हिसाब से Customization कर लीजिये ।
इतना सब कर लेने के बाद आप नीचे दीये हुए html Code को copy कर लीजिये । यदि आपको समझ में न आये तो आप नीचे दिये गये image को follow कर सकते हैं ।
इसके बाद आपको अपने blogger पर आ जाना है । उसके बाद आप Layout के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए फिर आप इस अपने YouTube Channel के Subscribe Button को जहाँ पर भी लगाना चाहते हो वहाँ पर आप Add आ gadget पर क्लिक करें ।
उसके बाद आप HTML/ Java Script को Select कर लीजिये । फिर आपके सामने एक popup Window पर एक पेज open होगा तो आप सबसे ऊपर अपने हिसाब से title दे दीजिये और इसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में आप उस html Code को paste कर दीजिये । उसके बाद आप नीचे Save button पर क्लिक कर दीजिये ।
जैसे ही आप ये सब प्रक्रिया को पूरा कर लेते हो तो आप ऊपर Save arrangement पे क्लिक कर दीजिये उसके बाद आप View Blog पर क्लिक करें । आपका YouTube Channel Subscribe button लग जायेगा ।
तो friends ये तो वो प्रक्रिया अपने YouTube Channel Button को अपने Blog Website पर लगाने की । अगर आपके लिये ये पोस्ट helpfull साबित हों तो इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें । यदि आपको कुछ समझ में न आया हों तो आप नीचे Comment बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं ।
अगर आप ऐसे ही जानकारी अपने Email पर पाना चाहते हो तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं नीचे Subscribe बॉक्स दिया हुआ है आप यहाँ पर अपनी email id enter करके Submit कर सकते हैं ।
अपनी प्रतिक्रिया दें।