यदि आप अपना खुद का Mp3 Downloader Website बनाना चाहते हैं तो आप अपना खुद का एक MP3 Downloader free download Website बनाकर और उसमें Adsense के Ads या किसी दूसरी कम्पनी की Ads लगाकर आप एक हैंडसम कमाई कर सकते हैं , तो आज इस जानकारी पर मैं आपको पूरी डिटेल्स के साथ बताने वाला हूँ कि आप बिना किसी कोडिंग प्रोग्राम के कैसे आप अपना खुद का एक MP3 album download या Music Downloader Website बना सकते हैं ।
Mp3 Download Website क्या है ?
Music Download वेबसाइट एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आप अपना खुद का Mp3 Songs को Upload करके आप Public को फ्री में Mp3 Download करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करेंगे , इंटरनेट पर इस तरह के बहुत से Music Downloader Website है जो काफी ज्यादा फैमस है जैसे कि : Mp3 juice cc , webmusic.in , pagalworld.com , Mp3 juice free download ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं जो फ्री में Mp3 डाउनलोड करने की फैसलिटी देता है । अब हम बात करते हैं कि आप अपना खुद का Mp3 Downloader Website बनाने के लिये लिये आपको क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होती है ?
Mp3 Dlwnload Website बनाने के Requirement
एक Music Downloader Website बनाने के लिये आपके पास दो चीजों का होना जरूरी है ।
- Mp3 Music
- डोमेन नेम
Mp3 Music Files
Mp3 Download Website बनाने के लिये आपके पास खुद का Music Songs होना चाहिये , हालाँकि आप किसी दूसरे के Music Songs को भी अपने वेबसाइट पर अपलोड करते हैं , तो इससे किसी भी प्रकार की कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आयेगा , आप कोशिश यह करें कि अपना खुद का Music अपलोड करें ।
Mp3 Website बनाने से पहले आपको ध्यान रखना है कि आपके पास एक वेबसाइट नाम होना चाहिये यानी कि आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये , जहाँ पर भी अपना Music Downloader Website बनायेंगे वहाँ पर आपको सबसे पहले Subdomain से अपना वेबसाइट बनाना होगा , उसके बाद आप वहाँ पर अपना कस्टम डोमेन नेम को ऐड करेंगे तब आपका वेबसाइट आपके कस्टम डोमेन से रन करेगी ।
इंटरनेट पर सस्ती में डोमेन प्रोवाइड करने वाली ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ से आप अपना वेबसाइट नेम रजिस्टर करा सकते हैं , लेकिन इनमें से Godaddy और Bigrock एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप काफी सस्ती में अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।
अगर आपको डोमेन नेम परचेस करते नहीं आता है तो उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपना डोमेन नेम आसानी से रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।
Domain खरीदें
Music Download Website बनाने के लिये आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये । जो आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एड्रेस होता है , जैसे कि : google.com , websahayata.in इनमें से google और websahayata आपका वेबसाइट नाम है और .com .in डोमेन इसे ही वेबसाइट नेम या डोमेन नेम कहा जाता है ।
डोमेन नेम खरीदने के लिये आपको काफी सारी अच्छी-अच्छी वेबसाइट मिल जायेगी जिसमें से Godaady और Bigrock एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप काफी सस्ती में डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।
अगर आपको अभी भी डोमेन नेम खरीदना नहीं आता तो आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप आसानी से अपने वेबसाइट के लिये डोमेन नेम खरीद सकते हैं ।
हम यहाँ पर Godaddy की वेबसाइट डोमेन नेम परचेस करना बता रहे हैं ।
Godaddy से डोमेन नेम कैसे खरीदें ?
Godaddy से डोमेन नेम कैसे परचेस करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।
#1. सबसे पहले आप ब्राउजर में godaddy.com को ओपन करें ।
#2. उसके बाद आपको वेबसाइट पर अपना डोमेन का नाम टाइप करें जिस नाम से आप डोमेन खरीदना चाहते हैं और इसे सर्च करें ।
#3. इसके बाद आपके सामने डोमेन नेम show होंगे , इनमें से आप जिस भी डोमेन नेम को परचेस करना चाहते हैं आप उसके सामने "Add to Cart" पर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद "Continue to Shopping" के ऊपर क्लिक करें ।
#5. अगर आप Full Domain Privacy & Protection की सर्विस चाहते हैं तो इसको भी सिलेक्ट करें और नहीं चाहते हैं तो "No Thanks" को सिलेक्ट करें और नीचे "Continue to cart" पर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद आपके सामने आपके डोमेन सर्विस की डिटेल्स Show होगी ।
1. अगर आपने प्रोफेशनल ईमेल चाहते हैं तो उसकी अवधि यहाँ सिलेक्ट करें ।
2. आप डोमेन कितना समय के लिये लेना चाहते हैं उसे यहाँ सिलेक्ट करें ।
3. और यदि आप डोमेन के अलावा किसी अन्य सर्विस को हटाना चाहते हैं तो आप डिलीट आइकॉन पर क्लिक करें ।
#3. उसके बाद आप "checkout" पर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद आपके सामने SignIn करने का ऑप्शन मिलेगा यदि godaddy पर आपका पहले से एकाउंट है तो आप यहाँ पर LogIn कर लीजिये , और यदि Godaddy में आपका एकाउंट नहीं है तब आप Google Account या फेसबुक एकाउंट के माध्यम से लॉगिन करके अपना एकाउंट बना सकते हैं ।
#5. उसके बाद आपके सामने आपकी बिलिंग इन्फॉर्मेशन आ जायेगी ।
1. यहाँ पर आप कंट्री नेम में "india" को सिलेक्ट करें ।
2. यहाँ पर अपना नाम टाइप करें ।
3. यहाँ पर अपना लास्ट नेम टाइप करें ।
4. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
5.अगर आप अपने नम्बर को WhatsApp के जरिये वेरीफाई करना चाहते हैं तो "Agree" को सिलेक्ट करें और नहीं चाहते तो "Decline" पर क्लिक करें ।
6. यहाँ पर अपना एड्रेस टाइप करें ।
7. यहाँ पर अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड टाइप करें ।
8. यहाँ पर अपना स्टेट सिलेक्ट करें ।
9. यहाँ पर अपना सिटी का नाम टाइप करें ।
10.उसके बाद आप नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद आपके सामने पेमेंट का पेज आ जायेगा आपको यहाँ पर आपके बिलिंग अनुसार पेमेंट करना होगा । आप यहाँ Debit Card/Credit Card , इंटरनेट बैंकिंग और Paytm वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं ।
आप अपने सुविधानुसार किसी भी एक मेथड को सेलेक्ट करके यहाँ पर अपनी बिलिंग पेमेंट कीजिये डोमेन नेम खरीदने के लिये ।
#7. पेमेंट कम्प्लीट होते ही आपका डोमेन नेम Godaddy पर रजिस्टर्ड हो जायेगी और आपका डोमेन उपयोग के लिये Ready है ।
डोमेन पर नेमसर्वर अपडेट करें
डोमेन नेम परचेस कर लेने के बाद आपको अपने डोमेन नेम को अपने Music Website से लिंक करना होता है तभी आपका डोमेन नेम आपके Website के साथ काम करेगा ।
Mp3 Website को डोमेन के साथ लिंक करने के लिये अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
#1.उसके बाद आप "My Account" पर क्लिक करें ।
#2. इसके बाद आप "My Domains" पर क्लिक करें ।
#3. उसके बाद आप जिस डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना चाहते उसके ऊपर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद आप "DNS" के ऊपर क्लिक करें ।
#5. उसके बाद आप "Nameserver" के ऑप्शन में बाई डिफॉल्ट godaddy का nameserver पहले से add है आप "change" के ऊपर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद "I'll use my own nameservers" को सिलेक्ट करें ।
#7. इसके बाद आप अपना nameserver पर पहले बॉक्स में ns1.wapkiz.com और दूसरे बॉक्स में ns2.wapkiz.com टाइप करने है ।
#8. उसके बाद नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
इतना सब कर लेने के बाद आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा । और हो सकता है nameserver अपडेट होने में कभी-कभी 24 घण्टे लग जाता है ।
इतना सब कर लेने के बाद अब हम Mp3 Website बनाना शुरू करते हैं ।
Mp3 Download Website Kaise Banaye
Free Music Download Website बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप आसानी अपना खुद का Free Mp3 Download Website बना सकते हैं ।
#Step 1. सबसे पहले ब्राऊजर में wapkiz.com को ओपन करें ।
# Step 2. इसके बाद ऊपर आपको "Register" के नाम से ऑप्शन मिलेगा , उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
#Step 3. इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स डालने के लिये कहा जायेगा ।
1. यहाँ पर अपना यूजर नेम टाइप करें ।
2. यहाँ अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
3. यहाँ अपना पासवर्ड टाइप करें जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
4. यहाँ पर उसी पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें ।
5. यहाँ ऊपर जो कैरेक्टर लिखा है उसे यहाँ टाइप करें ।
6.यहाँ पर क्लिक करके टर्म्स को एक्सेप्ट करें ।
7. उसके बाद "Create" के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।
#Step 4. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा , जहाँ पर आपको अपने वेबसाइट की डिटेल्स डालनी होगी ।
1. यहाँ पर अपने वेबसाइट का नाम टाइप करें , जिस नाम से आपने डोमेन परचेस किया है ।
2. यहाँ पर अपने हिसाब से subdomain डोमेन को सिलेक्ट करें ।
3. यहाँ पर अपने वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन टाइप करें ।
4. यहाँ कैटेगरी के ऑप्शन में "Download" को सिलेक्ट करें ।
5. उसके बाद नीचे "create" के ऊपर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका Free Music Download बन जायेगी , अब आपको यहाँ पर अपने वेबसाइट के लिये थीम अप्लाई करना होगा , जिसकी डिजाइन अच्छा हो और लगे कि Mp3 Download website ।
Music Download Theme अप्लाई करें
#Step 1. Mp3 Download थीम अप्लाई करने के लिये आप "Extra" के ऑप्शन में से "Preset (Templete / Theme) के ऊपर क्लिक करें ।
#Step 2. उसके बाद आप "Download Site" वाली थीम को "Apply" कर दीजिये ।
इसके बाद आपका वेबसाइट Ready हो जायेगी , उसके बाद आपको एक और काम करना बाकी है , आप आपको अपने डोमेन नेम को सेटअप करना होता है , तब जाकर आपका डोमेन नेम इस वेबसाइट पर Run करेगा ।
Setup Domain Mp3 Website
#1. Music Download Website पर डोमेन नेम सेटअप करने के लिये आप "panel" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
#2. इसके बाद "System" के ऑप्शन पर आपको "Domain Parking" का ऑप्शन मिलेगा , उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना ।
#3. उसके बाद आपके सामने Domain Parking का पेज खुलेगा , और वहाँ पर आपको अपना डोमेन नेम टाइप करके नीचे "Parking" के ऊपर क्लिक कर देना है ।
इसके बाद आपका डोमेन नेम सफलतापूर्वक आपके Mp3 Download Website पर सेटअप हो जायेगा ।
Music Files अपलोड करें
म्यूजिक डाउनलोड वेबसाइट बना लेने के बाद आपको पता होना चाहिये कि , हम इस वेबसाइट पर अपना Mp3 फाइल्स को कैसे अपलोड करें , तो उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।
#1. म्यूजिक फाइल्स अपलोड करने के लिये , आप "panel" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
#2. उसके बाद "manage" के ऑप्शन में से आप File Manager (FM) के ऊपर क्लिक करें ।
#3. इसके बाद आपके सामने आपके वेबसाइट की Root डिक्सनरी का पेज ओपन हो जायेगा ।
1. यहाँ पर क्लिक करके आप अपना Music Files का फोल्डर बना सकते हैं ।
2. यहाँ पर क्लिक करके आप अपना Mp3 Files को अपलोड कर सकते हैं ।
3. यहाँ पर क्लिक करके आप किसी दूसरे ड्राइव का म्यूजिक फाइल्स को इम्पोर्ट कर सकते हैं ।
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी समझ मे आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ नहीं आया हो , और आप मुझसे कुछ पूछ्ना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
whoah this weblog is great i like studying your articles.
Keep up the good work! You understand, a lot of people are looking around for this information, you could help
them greatly.