यदि आप Republic Day Wishing Website बनाना चाहते हैं तो आप अपना खुद का एक Happy Republic Day विशिंग स्क्रिप्ट वेबसाइट बनाकर , और उस पर एडसेंस या किसी दूसरे कम्पनी की एड्स लगाकर आप एक हैंडसम कमाई कर सकते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि Festival Wishing वेबसाइट कैंसे बनाते हैं , तो यह जानकारी आपके लिये ही है ।
Republic Day Wishing Script वेबसाइट कैसे बनायें
Happy Republic Day विशिंग वेबसाइट बनाने के लिये आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना होता । जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके , आप एक हाई क्वालिटी की फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं ।
डोमेन नेम खरीदें
Happy Republic Day विशिंग स्क्रिप्ट या किसी अन्य फेस्टिवल Wishing Website बनाने के लिये सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम परचेस करना होता है , यदि आप चाहें तो इस विशिंग स्क्रिप्ट को बनाने के लिये फ्री डोमेन नेम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं , लेकिन फ्री डोमेन नेम का कोई ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है । इसलिये मैं आपको बस यही Recommended करूँगा कि आप इस स्क्रिप्ट को बनाने के लिये एक डोमेन नेम जरूर खरीदें , इससे आपकी स्क्रिप्ट वायरल भी होगी ।
सस्ती डोमेन नेम प्रोवाइड करने वाली बहुत अच्छी-अच्छी वेबसाइट हैं जिनमें से Godaddy , Bigrock बहुत बढ़िया वेबसाइट हैं जो आपको कम से कम कीमत पर डोमेन नेम प्रोवाइड कर देंगे ।
डोमेन नेम कैसे खरीदते हैं ? इस इस टॉपिक पर आपको YouTube में बहुत से वीडियोस मिल जायेंगे , जिसकी मदद से आप डोमेन नेम आसानी से परचेस कर सकते हैं ।
Wishing Script बनाने के लिये होस्टिंग खरीदें
यदि आप आप इस Republic Day विशिंग स्क्रिप्ट को बनाना चाहते हैं तो आप को इसके लिये एक होस्टिंग प्लान लेना होगा । जब आप एक डोमेन नेम परचेस कर लेते हैं , तो अपने वेबसाइट के डेटा रखने के लिये आपको इंटरनेट पर स्पेस की जरूरत पड़ती है उसे होस्टिंग कहा जाता है । होस्टिंग खरीदने के लिये भी बहुत अच्छी-अच्छी वेबसाइट है , लेकिन microhosting एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ आप काफी सस्ती में एक बढ़िया होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
होस्टिंग कैसे परचेस करें , इस टॉपिक के ऊपर आपको youtube पर बहुत से वीडियो मिल जायेंगे , जिसकी मदद से आप आसानी से होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
Download Happy Republic Day Wishing Script 2021
डोमेन नेम और होस्टिंग दोनों परचेस करने के बाद अब आपको एक Republic Day विशिंग स्क्रिप्ट की आवश्यकता होगी , जिसे आप नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
स्क्रिप्ट डेमो देखने के लिये आप नीचे Demo बटन पर क्लिक करें और इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिये आप नीचे Download बटन पर क्लिक कीजिये ।
Link Domain With Hosting Server
जब आप ये तीन स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं , तब इसके बाद आपको अपने डोमेन को अपने होस्टिंग सर्वर के साथ लिंक करना होता है । उसके बाद ही आपका डोमेन नेम आपके होस्टिंग के साथ काम करेगा । डोमेन को होस्टिंग के साथ कैसे कनेक्ट करते हैं उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप उन स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
1. सबसे पहले आप अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर लॉगिन कीजिये ।
2. उसके बाद आप डोमेन मैनेजर में जायें ।
3. इसके बाद आप Domain DNS Settings पर क्लिक करें ।
4. उसके बाद Nameserver पर क्लिक कीजिये ।
5. इसके बाद आप यहाँ पर अपने नमेसेवर को पेस्ट कर दीजिये ।
6. उसके बाद "Update Name Server" के ऊपर क्लिक करें ।
नोट :- नमेसेवर आपको ईमेल के माध्यम से भेजा गया है , जिस समय आप होस्टिंग परचेस किये थे ।
Install Republic Day Wishing Script
इतना सब कर लेने के बाद अब आपको अपने स्क्रिप्ट फ़ाइल को अपने होस्टिंग पैनल पर अपलोड करके इसे इनस्टॉल करना होता है ।
होस्टिंग पैनल पर स्क्रिप्ट फ़ाइल को कैसे इनस्टॉल किया जाता है उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप उन स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
1. सबसे पहले आप अपने होस्टिंग के cPanel पर लॉगिन कर लीजिये ।
2. उसके बाद आप File Manager के ऊपर क्लिक करें ।
3. इसके बाद आप public_html के ऊपर क्लिक करें ।
4. उसके बाद आप ऊपर upload के ऊपर क्लिक करें , उसके बाद आप यहाँ पर उस स्क्रिप्ट फ़ाइल को अपलोड कर लीजिये ।
5. अपलोड कर लेने के बाद आप उस फ़ाइल पर राइट क्लिक करके Extract के ऊपर क्लिक करें ।
6. एक्सट्रेक्ट कर लेने के बाद आप उस zip फाइल को राइट क्लिक करके डिलीट कर दीजिये जिसे आप पहले अपलोड किया था उसका अब यहाँ कोई काम नहीं ।
इसके बाद अब आप अपने डोमेन नेम को नये टैब पर ओपन कीजिये , आपका Happy Republic Day Wishing Script Website बनकर तैयार हो जायेगी ।
ध्यान दीजिये !!
- इस स्क्रिप्ट फाइल को अपलोड करने से पहले आप किसी Notepad++ पर एडिट करने हैं , और एडिट करते समय आपको बस यह ध्यान रखना है , कि इस स्क्रिप्ट फाइल में index.php और ready.php फ़ाइल के अन्दर आपको Contr.+F दबाकर "Ads" लिखकर सर्च करने हैं , और जहाँ-जहाँ आपको Ads कोड नजर आयेंगे , उस जगह पर आपको अपने एडसेंस या किसी दूसरे कम्पनी का Ads कोड पेस्ट कर देना है ।
- दूसरी जरूरी बात आप ठीक इसी प्रक्रिया के अनुसार इन दोनों फ़ाइल पर आप "https://websahayata.in/republic" लिखकर सर्च करने हैं , और जहाँ-जहाँ ये वेबसाइट लिंक नजर आये , तो आप इनकी जगह पर अपनी डोमेन नेम डाल देना है ।
इतना सब कर लेने के बाद आपका स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हो जायेगी।
अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें