यदि आप HDFC Bank में Zero Balance Account Open करना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने मोबाइल फोन से HDFC Bank में एक Zero Balance Account Online Open कैंसे कर सकते हैं ?
साथ ही मैं आपको बताऊँगा , कि Account Open करने के बाद , आपको इंटरनेट बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करना है ?
इस Account में आपको ATM कार्ड , पासबुक और चेकबुक बिल्कुल फ्री में मिलेगी ।
HDFC Bank Account Open करने के लिये आवश्यक दस्तावेज
HDFC Bank Me एक Zero Balance Account Open करने के लिये आपके पास कुछ निम्न डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है , जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है ।
● आधार कार्ड
● पैन कार्ड
● Email ID
● एक पासपोर्ट साइज फोटो
आप इस Account को अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के बेस पर Open कर सकते हैं ।
HDFC Bank Me Account Open करने के लिए आवश्यक जानकारी
HDFC BANK Me एक Zero Balance Account Open करने के लिये , आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नम्बर का लिंक होना अनिवार्य है , तभी आप HDFC Bank में एक Zero Balance Account Open कर सकते हैं ।
HDFC Bank Me Account Open करने के लिये क्या Eligibility है
एलिजिबिलिटी की बात करें तो , कोई भी पर्सन , जिसका पहले से HDFC Bank Me Account नहीं है , वो अपना Account HDFC Bank Me Open कर सकता है ।
HDFC Bank के Fees And Charges
HDFC Bank Me Zero Balance Account Open करने के लिये फीस और चार्जेज की बात करें , तो मिनिमम Recruitment ऐवरेज बैलेंस Nill है , मतलब महीने में आपको Balance मैनेटेन्ट करके रखना जरूरी नहीं है ।
और चेकबुक की बात करें तो 25 पेज की एक चेकबुक हर साल आपको फ्री मिलेगी , उसके बाद अगर आपको कोई चेकबुक चाहिये तो 75 रुपये प्रति चेकबुक आपको देना होगा ।
पासबुक आपको फ्री में दी जायेगी , लेकिन डुप्लीकेट अगर आपको चाहिये तो 100 रुपये आपको देने होंगे , इसके अलावा और भी चार्जेज की डीटेल्स HDFC Bank की वेबसाइट पर दी गई है , आप एक बार इसको सही तरीके से Read जरूर कर लीजिये , इससे आपको सभी कुछ पता चल जायेगा ।
HDFC Bank Zero Balance Account Opening
HDFC Bank में Zero Balance Account Open करने की प्रक्रिया
HDFC Bank में आप एक Basic Saving Account या सैलरी Account Open कर सकते हैं , जो कि बिल्कुल Zero Balance Account रहेगा ।
मतलब Monthly आपको उस Account में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके रखना नहीं पड़ेगा ।
तो Account Open करने के लिये सबसे पहले आप HDFC Bank Website पर जायें या आप यहाँ पर Click करके भी डायरेक्ट HDFC Bank की वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
● इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा , यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नम्बर और नीचे दी गई कैप्चा को डालकर और नीचे दी गई Terms को Accept करके आप नीचे “Proceed” पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी सेन्ड किया जायेगा , तो आप उस ओटीपी को यहाँ टाइप करके नीचे “Proceed” पर क्लिक करना है ।
● उसके बाद आपके सामने KYC Document का पेज ओपन होगा , तो आप यहाँ पर Aadhaar Card को सेलेक्ट कर करें ।
● इसके बाद एक पॉपअप पेज में आप “Terms” को एक्सेप्ट कर लीजिये ।
● उसके बाद आपको आधार कार्ड नम्बर डालने के लिये कहा जायेगा , आप यहाँ पर अपना आधार कार्ड नम्बर टाइप करेंगे , इसके बाद नीचे “Proceed” पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिये दो ऑप्शन दीये जायेंगे
- AADHAAR OTP AUTHENTICATION
- SCAN AADHAAR QR CODE
पहले ऑप्शन में आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को वेरीफाई करके अपने आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं ।
दूसरा ऑप्शन में आप अपने आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करके वेरिफिकेशन कर सकते हैं ।
आप अपने हिसाब से इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
जैंसे की हम यहाँ पर पहले ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
● पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करके हम एक आधार ओटीपी जनरेट करेंगे जिसके लिये हम “AADHAAR OTP AUTHENTICATION” पर क्लिक करें ।
● इसके लिये आप “REQUEST VERIFICATION CODE” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
● उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी सेंड किया जायेगा , आप उस ओटीपी को यहाँ टाइप करके नीचे “Proceed” पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आप के सामने Account Type सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा , तो आप यहाँ “Saving Account” को सेलेक्ट करे , और यदि आप Salary Account ओपन करना चाहते हैं तो आप “Corporate Salary Account” पर क्लिक करें , और अगर आप Current Account ओपन करना चाहते हैं तो आप Current Account For Individual को सेलेक्ट करें ।
● इसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करें ।
● उसके बाद नीचे एक और ऑपशन आयेगा , यदि आप सेविंग एकाउंट खोल रहे हैं तो आप “Regular Saving Account” को सेलेक्ट करके नीचे Continue पर क्लिक करें ।
HDFC Bank का Branch लोकेशन चुनें
● उसके बाद आपके सामने ब्रांच का लोकेशन सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा
- यहाँ पर अपना स्टेट को सेलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपना सिटी या जिला को सिलेक्ट करें ।
- यहाँ पर उस ब्रांच को सेलेक्ट करें जहाँ पर आप एकाउंट ओपन कराना चाहते हैं ।
उसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करें ।
Personal Details भरें
● इसके बाद आपके सामने अपना पर्सनल डिटेल्स भरने का फॉर्म ओपन होगा ।
- यहाँ पर अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो फ़ोटो अपलोड करें ।
- फ़ोटो अपलोड करने के लिये Upload पर क्लिक करें ।
- यहाँ पर अपना टाइटल सिलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपना नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
- यहाँ पर अपना जन्मतिथि को सेलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपना मेरिटल स्टेटस को सेलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपने पिता का नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर अपने माता का नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर India को सेलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपना पैन कार्ड नम्बर टाइप करें ।
- यहाँ पर पैन कार्ड की फ़ोटो अपलोड करें ।
- पैन कार्ड की फ़ोटो अपलोड करने के लिये upload पर क्लिक करें ।
उसके बाद नीचे “Proceed” पर क्लिक करें - उसके बाद आपके सामने एड्रेस डिटेल्स भरने का फॉर्म ओपन होगा तो आप पहले वाले Resident Type में ऑप्शन “Owner” को सेलेक्ट करें ।
इसके बाद यहाँ पर अपना पूरा एड्रेस टाइप कर देना है ।
इमेज
This Address My Type के ऑप्शन में आपको मेलिंग एड्रेस और परमानेंट एड्रेस को सेलेक्ट करना है , यदि आपका परमानेंट और मेलिंग एड्रेस same है तो आप दोनों को सेलेक्ट करें ।
उसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करें ।
अपनी Address भरें
इसके बाद यहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस डालना है इसमें आपको अपना परमानेंट और मैलिंग दोनों एड्रेस डालने है. अगर दोनों एक ही है तो दोनों को टिक करना है वरना मैलिंग एड्रेस अलग से डालना है जहाँ आपको अपना डेबिट कार्ड और चेकबुक आदि चाहिए. जो एड्रेस मैलिंग में डालेंगे उसी पर बैंक सब contact करेगा
Occupation Details भरें
इसके बाद आपके सामने Occupation Details भरने का ऑप्शन ओपन होगा , इसमे आप काम क्या करते हैं ?
- यहाँ पर अपना व्यवसाय को सेलेक्ट करें ।
- उसके बाद आपके द्वारा चुने हुवे व्यवसाय का डिटेल्स भरने का ऑप्शन मिलेगा , आप जो भी व्यवसाय करतें हैं आप यहाँ पर टाइप करेंगे ।
इमेज
उसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आधार कार्ड आप आईडी प्रूफ के लिये देना चाहते हैं या आईडी और एड्रेस दोनो के लिये देना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें ।
यदि आप आप आईडी प्रूफ के लिये देना चाहते हैं तो आप “Onliy ID Proof” को सेलेक्ट करें और यदि आप आधार कार्ड को आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए देना चाहते हैं तो आप “ID And Address Proof” को सेलेक्ट करें ।
इमेज
● इसके बाद Proceed पर क्लिक करें ।
Nominee Details भरें
अब इसके बाद आपको नॉमिनेशन करना होगा जिसमे आपको किसी पर्सन की डिटेल्स भरनी होगी जिसमे आप पति पत्नी पापा मम्मी भाई बहन किसी की भी डिटेल्स भरेंगे और उसका एड्रेस भी डालेंगे, आपके मरने के बाद यही आपके बैंक अकाउंट को हैंडल करेगा
Extended KYC
इसके बाद आपको ये डिटेल्स भरनी है की किस देश में किस राज्य में किस जिले में आप पैदा हुए थे और साथ ही टैक्स एड्रेस में दोनों को टिक कर देना है, इसके बाद आप पूरा एप्लीकेशन देखना चाहते है तो प्रीव्यू पर क्लिक करेंगे और सब कुछ सही लगे तो सबमिट पर क्लिक कर देंगे जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और एकदम आपका अकाउंट नंबर भी generate हो जायेगा. इसके साथ ही आपके बैंक का IFSC कोड भी होगा और आपकी यूजर id भी होगी जिससे आप इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करेंगे
इसके बाद आपका डेबिट कार्ड तो by पोस्ट आपके एड्रेस पर आ जायेगा जिसमे 15 दिन तक का टाइम लगेगा और चेक बुक भी आ जाएगी लेकिन पासबुक आपको बैंक से मिलेगी इसके साथ ही आपको एक साल में इस अकाउंट की फुल kyc करानी होगी वरना एक साल बाद ये बंद हो जायेगा.
फुल kyc के लिए आप किसी भी ब्रांच में जा सकते है. फुल kyc से पहले इस अकाउंट की लिमिट भी सिर्फ एक लाख रुपये रहेगी इसलिए आपको जब टाइम मिले इसकी फुल kyc करा लेनी है. इसके साथ ही आपको ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड generate कर लेना है जिसके लिए आपको इस लिंक पर जाना है और उसके बाद अपनी यूजर id डालकर आगे बढ़ना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है. आपके मोबाइल और ईमेल पर otp आयेंगे आपको दोनों otp डालने है और आगे बढ़कर अपना पासवर्ड सेट कर लेना है जिससे आप लॉग इन कर सकते है और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है ।
अपनी प्रतिक्रिया दें।