Online Learner Licence Download कैंसे करते हैं ?
● उसके बाद आप ब्राउज़र में टाइप करें parivahan.gov.in/parivahan और इसे ओपन कर लीजिये ।
● इसके बाद आपके सामने parivahan.gov.in/parivahan की वेबसाइट ओपन हो जायेगी । उसके बाद आप सेंटर में राइट साइड देखोगे तो Driving License Related Services के नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
● उसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा और उस नये टैब में आपको स्टेट सेलेक्ट करने को कहा जायेगा । तो आप Dropdown मेनू में से अपना स्टेट को सेलेक्ट करें ।
● स्टेट सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और उस पेज में आप लेफ्ट साइड में देखेंगे तो आपको Driving Licences के ऑप्शन में आप को बहुत से विकल्प दिखाई देगा तो आप इन सभी विकल्प में से आप Print Licence Details के Drop Down Menu में से आप Print Learner Licence के ऊपर क्लिक करें ।
● उसके बाद अगले पेज में आपको Procceed के ऊपर क्लिक करना है ।
● इसके बाद अगले पेज में आपको आपके एप्लीकेशन नम्बर और अपका जन्मतिथि डालने को कहा जायेगा ।
जब आपने Learner Licence के लिये अप्लाई किया था, तब आपको एक नम्बर दिया जाता है वह नम्बर आप Application Number के ऑप्शन में टाइप करें और Date of birth के ऑप्शन में आप अपना जन्मतिथि सेलेक्ट कीजिये ।
एप्पलीकेशन नम्बर और जन्मतिथि डालने के बाद आप नीचे Submit के ऊपर क्लिक कर दीजीये ।
● सबमिट पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके Learner Licence का नम्बर, आपके फादर का नाम, आपका लाइसेंस किस कैटेगरी का है वह सब आपको अगले पेज पर दिखा दिया जाता है ।
इसको प्रिंट करने के लिये आप Print के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
● प्रिंट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Learner Licence का एक pdf फ़ाइल मिल जायेगा बस आप Save के ऊपर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपका Learner Licence एक pdf फाइल में Download हो जायेगी ।
● इसे आप अपने कंप्यूटर के file explorer में जाकर Download folder को ओपन करें आपका Learner Licence आपको एक pdf फाइल में मिल जायेगा ।
Learner Licence की वैलिडिटी 6 महीनों की होती है । Learner Licence के साथ आप ड्राइविंग कर सकते हैं लेकिन कंडीशन यह है कि आपके साथ में एक ड्राइविंग लाइसेंस वाला बन्द होना चाहिये । जैसे कि आप Learner Licence के pdf फाइल में Warning देख सकते हैं । तो आप इसे प्रिंट कर सकते हैं और आपके साथ में एक ऐसा बन्द होना चाहिये जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो ।
Learner Licence के वैलिडिटी खतम होने से पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिये अप्लाई करना होता है ।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिये कैंसे अप्लाई करते हैं उसकी जानकारी में आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगा ।
Learner Licence को आप अपने प्रिंटर से डायरेक्ट प्रिंट कर सकते हैं लेकिन आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप इसको अपने मोबाइल फोन में Download कीजिये उसके बाद आप किसी भी शॉप में जाकर इसको प्रिंट करवा सकते हैं ।
तो इस तरह से आप अपने Learner Licence को Online अपने कंप्यूटर पर या अपने मोबाइल फोन पर Download कर सकते हैं और उसको प्रिंट करके आप कहीं भी यूज़ कर सकते हैं ।
यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो या आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
After looking at a number of the articles on your blog, I really like your way of blogging.
I book-marked it to my bookmark website list and will be checking back
soon. Please visit my web site as well and let me know your
opinion.
Greetings! Very useful advice in this particular post!
It's the little changes that produce the greatest changes.
Many thanks for sharing!