यदि आपने आपके Android Mobile पर इतने सभी Settings को किया हुआ है पहले से तो आप अपने Android Mobile का Location देख सकते हो ।
Android Mobile का Location पता लगाने की जानकारी नीचे बताई गई है ।
खोया हुआ Android Mobile का Location पता कैसे लगाते हैं ?
तो इसके लिये सबसे पहले आपको PC में यदि आपके पास PC नहीं है तो आप किसी का भी Android Mobile को मांग लीजिये उसके बाद आप नीचे दिये गये Steps को Follow करें ।
Step-1. इसके लिये सबसे पहले आप किसी भी Internet Browser को Open कर लीजिये । ( मैं आपको Recommend करता हूँ कि आप Chrome Browser का ही इस्तेमाल करें । )
Step-2. उसके बाद आप Google में Type करें "Find My Device" और उसे Search करें । जैंसे ही आप इसे Search करोगे तो आपको Search Result में सबसे पहले आपको Map Location Show करेगा । आप यह मत समझ लेना कि वह Map पर जो Location दिखा रहा है वो आपका है ।
Step-3. उसके बाद आपको Map Location के नीचे वाले "Find My Device-Google " के नाम से एक link मिलेगा तो आपको उसके ऊपर click कर देना है । आपके Click करते ही आपका Map Location फिर से Full Mode पर खुल जायेगा ।
Step-4. Map Location खुल जाने के बाद आप ऊपर Left Side में देखोगे तो Settings Icon के Side में आपको Google Account का Profile Icon देखने को मिलेगा तो आपको इसके के ऊपर click कर देना है । उसके बाद आपको Google Account Profile के नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेगा Add Account और Sign out का तो आप Add Account पर click कर दीजिये ।
Step-5. इसके बाद आपको Email Address डालने को कहा जायेगा । तो आपके खोया हुआ Mobile पर जो भी Email Address को आपने Signed कर रखा है उसे आप यहाँ पर डाल दीजिये । उसके बाद आप Next पर Click कर दीजिये । जैसे ही आप next पर Click करोगे तो आपसे Password डालने को कहेगा तो आपके Email Address का जो भी Password है आप उसे डाल दीजिये इसके बाद आपको Next पर Click कर देनी है ।
Step-6. इतना सब प्रक्रिया को पूरी कर लेने के बाद आपके सामने Map Location में आपको आपके Android Mobile Location दिखाई देगा आप इसे Zoom करके पूरी सही तरीके से देख सकते हो ।
की आपका Android Mobile फिलहाल अभी कहाँ और किस जगह पर है ।
**लेकिन यहाँ पर Location दिखा तो रही है पर अच्छा से साफ नहीं दिखा रहा है तो इस Location को अच्छा सही तरीके से साफ देखने के लिये आपका Mobile Location जहाँ पर भी दिखा रहा हो तो आप उस के ऊपर Click कीजिये ।
Step-7. जैसे ही आप location के ऊपर click करोगे तो आपको सीधे Redirect होकर Map पर लेकर आ जायेगा । तो आप उस Map Location Address को Copy कर लीजिये । यदि आप इसी Map पर Location को साफ तरीके से देखना चाहते हो तो आप satellite को Setting से ON कर लीजिये । आपको मोबाइल का लोकेशन बिल्कुल साफ तरीके से दिखाई देगा । यदि आप उससे भी और भी याद साफ देखना चाहते हो तो आप Playstore से Google Earth को Dlownload कर लीजिये । यदि आप Google Earth को अभी यहाँ से Download करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर Click कीजिये ।
Click Here To Download Google Earth
Step-8. Google Earth को Download कर लेने के बाद आप उस Mobile Location Address को Google Earth पर Paste कीजिये उसके बाद आपका Mobile Location बहुत ही ज्यादा साफ दिखाई देगा ।
तो Friends उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी समझ में आ गई होगी । और यदि आपका Mobile इतना सब प्रक्रिया को करने के बाद भी आपका Mobile Location Track नहीं हो रहा है । इसका मतलब आपके Android Mobile को सामने वाला व्यक्ति ने Erase कर चुका है इसलिये आपका Mobile का Location Track नहीं हो पा रहा है । अगर आपका Mobile को खोया हुआ अधिकतम 5-6 दिन पूरे हो चुका हो तो आप अपने Mobile का Bill को लेकर किसी नजदीक की Police Station पर जाकर F.I.R. दर्ज करवा सकते हो आपके Mobile को Police वाले आपके Mobile Location को Track करके आपके घर तक पहुंचा देंगे बस आपको इसके लिये कुछ खर्चाये करना पड़ेगा । तब जाकर आगे आपका काम पूरा हो पायेगा । और आपका Mobile मिल पायेगा नहीं तो इसके अलावा आपके Mobile को ढूंढना फिर संभव नहीं ।
तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसे लगा आप मुझे नीचे Comment Box पर जरूर बतायें । यदि आपको यह पोस्ट आपके लिये helpfull साबित हुआ हों तो आप इस पोस्ट को आगे Share जरूर करें । और अगर आपके मन में कोई सवाल हो या आपको कोई चीज समझ में नहीं आया हो तो नीचे Comment box दी गई है आप वहाँ पर अपना सवाल मुझसे पूछ सकते हो । मैं आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द देने का प्रयास करूंगा । और आप ऐसे ही जानकारी अपने Email पर पाना चाहते हो तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं अभी Subscribe कीजिये ।
अपनी प्रतिक्रिया दें।