NEFT, RTGS, IMPS और UPI क्या है और इनका क्या मतलब होता है ?
NEFT – NEFT का पूरा नाम है National Electronic Funds Transfer (NEFT) और यह एक तरीका है जो किसी भी बैंक के जरिये किसी दूसरे बैंक में , एकाउंट होल्डर को पैसे भेजने का काम करता है और यह फसलिटी नवम्बर 2005 को शुरू की गई थी ।
जिस आदमी को पैसा भेजा जाना है , उसे अपने नेटबैंकिंग में As a Beneficiary में Add करना होगा , साथ ही उसकी आपको बैंक डिटेल्स मालूम होनी चाहिये । इसके साथ ही आपको Beneficiary होल्डर का नाम , एकाउंट नम्बर , और जिस भी ब्रांच में उसका एकाउंट है उसका IFSC कोड आपको पता होना चाहिये । एक बार जब आप अपने नेटबैंकिंग में Beneficiary को Add कर देते हैं , तो उसके बाद आप NEFT से Funds Transfer कर सकते हैं । NEFT में आप एक रुपये से लेकर पचास लाख रूपये तक Funds Transfer कर सकते हैं । NEFT की टाइम है रोजाना सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक इस बीच आप कभी भी NEFT कर सकते हैं ।
अगर आप इसके बाद या इसके पहले NEFT करेंगे , तो वह ट्रांजेक्शन अगले Working Day में ही प्रॉसेस होगी ।
NEFT से पैसे भेजने में तीन घंटे का समय लगता है , कभी-कभी इससे ज्यादा समय भी लग जाता है ।
NEFT CHARGES
Transaction Amount | NEFT Charges |
---|---|
UP to ₹10,000 (not exceeding) | Rs 2.50 (+Service tax) |
Above ₹10,000 up to 1 lakh (not exceeding) | Rs 5 (+Service Tax) |
Above ₹1 lakh and up to ₹2 lakhs (not exceeding) | Rs 15 (+Service Tax) |
Above ₹2 lakh and up to ₹5 lakhs (not exceeding) | Rs 25 (+Service Tax) |
Above ₹5 lakhs | Rs 25 (+Service Tax) |
RTGS – RTGS का पूरा नाम है Real Time Gross Settlement (RTGS) यह एक कंटिन्यू रियल टाइम प्रोसेस है , Funds Settlement का । इसमें Funds को Invisibility और आर्डर बाय आर्डर के बेसेस पर बिना Waiting के एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट पर भेजा जाता है । अगर मैं आपको सिंपल भाषा में बताऊँ तो यह एक ऐसा ऑनलाइन बैंकिंग मेथड है , जहाँ पर पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक तक भेजने पर बिना किसी Waiting Period के भेजा जाता है । RTGS आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं , और Offline भी कर सकते हैं । ऑनलाइन मेथड के लिये सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग में RTGS के लिये Beneficiary Add करना होगा , Beneficiary Add करने के लिये जिसको आपको पैसे भेजने है , उसका नाम , उसका एकाउंट नम्बर और उसकी ब्रांच का IFSC Code पता होने चाहिये । आप Beneficiary Add करेंगें उसके बाद Beneficiary एक्टिवेट हो जायेगा , तो आप RTGS के जरिये किसी को भी पैसे Send कर सकते हैं , तो आप RTGS के जरिये किसी को भी पैसे Send कर सकते हैं ।
NEFT में पैसे ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप कम से कम एक रुपया भी ट्रांसफर कर सकते हैं । लेकिन RTGS में पैसे ट्रांसफर करने के एक मिनिमम लिमिट है ।
आप कम से कम 2 लाख रुपये RTGS के जरिये ट्रांसफर कर सकते हैं , और ज्यादा की कोई लिमिट नहीं है ।
RTGS CHARGES
RTGS की टाइम शुरू होती है , सुबह 9 बजे से शाम 4:30 PM बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ।
Transaction Name | Transaction Amount | RTGS Charges |
---|---|---|
RTGS | Rs 2 Lakh to Rs 5 Lakh | Rs 30 |
RTGS | Above Rs 5 lakh | Rs 55 |
IMPS – IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service (IMPS) इसे हम हिन्दी में कह सकते हैं तत्काल भुकतान सेवा ।
IMPS एक ऐसा Banking Payment System है , जिसके जरिये आप रियल टाइम में , पैसे को एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं । जहाँ NEFT और RTGS में पैसे भेजने में थोड़ा टाइम लगता है , तो वहीं IMPS के जरिये , पैसे भेजने पर यह Immediately Complete हो जाता है । IMPS से आप दो तरीकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं , या तो आपके पास सामने वाले कि बैंक डिटेल्स होने चाहिये , या तो उसका MMID और उसका मोबाइल नम्बर होना चाहिये ।
IMPS CHARGES
अगर हम बात करें IMPS के चार्जेज की , तो सेम इसकी NEFT जैसा होता है। IMPS के जरिये आप प्रति दिन एक लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं , इससे ज्यादा आप IMPS के जरिये ट्रांसफर नहीं कर सकते ।
जैसे मान लीजिये आपके पास HDFC बैंक का ATM कार्ड है , और आप State Bank of India के ATM में जा करके पैसे निकाल लेते हैं तो ये इन बैंक के बीच हो रही सभी ट्रान्जेक्शन का ध्यान NPCI रखता है । इसी तरीके से UPI की मदद से आप अपने एक बैंक एकाउंट से सामने वाले के अलग बैंक पर पैसे ट्रांसफर कर सकते ।
UPI से पैसे भेजने कि एक लिमिट है आप प्रति दिन 10 ट्रान्जेक्शन या एक लाख रुपये ही पैसे ट्रांसफर कर सकते । UPI से पैसे ट्रांसफर करने करने के लिये एक छोटी सी फीस लगती है 50 पैसा , UPI का टाइमिंग भी 24 घण्टे है , आप 24 घण्टे में कभी भी UPI के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
लेकिन UPI को यूज करने के लिये , आपके पास एक ऐसा एप्पलीकेशन होना चाहिये , जो UPI को Support करता है । इसके लिये आप BHIM एप्पलीकेशन , Phone Pe , Google Pay , Paytm या किसी भी बैंक का अपना UPI एप्पलीकेशन आप डाऊनलोड कर सकते हैं , और उसमें आप अपने UPI का सेटिंग्स कर सकते हैं , उसके बाद आप UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गया होगा । यदि आप लोगों को अभी कोई चीज समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं ।