Web Sahayata Hindi Me Sikhe

  • Free SEO Tools
  • SEO Services
  • Themes & Plugins
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऑनलाइन कमायें
  • वोटर आईडी
  • बैंकिंग सेवायें
  • सहायता
    • मोबाइल सहायता
    • एडसेंस सहायता
    • सोशल सहायता
    • मोबाइल सहायता
होमपेज » Online Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Online Paise Kaise Kamaye - ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

By: Web SahayataIn: MoneyLast updated: 30/01/2020

हालाँकि  वैश्विक बाजार इतनी ऊचाईयों पर भी नहीं पहुँचा है कि लोग अपने कार्यालय पहुँचने के लिए निजी छोटे स्पेसशिप का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन हाँ इसमें इतना परिवर्तन जरूर आ गया हैं कि कर्मचारियों को अपने स्वयं के कंप्यूटर और घर के आराम को नही छोड़ना पड़ता हैं। नीचे आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और ऑनलाइन विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी सामान्य सलाहें देखेंगे।

First Way पहला तरीका – जल्दी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

1. डोमेन नाम बदलना: डोमेन नाम इंटरनेट जगत के मूल्यवान रियल एस्टेट हैं और कुछ लोग इन्हें बेच और खरीद के अच्छी कीमत कमा रहे हैं। रणनीति के लिए आप गूगल एडवर्ड का इस्तेमाल कर ज्यादा चलन में आ रहे संकेत शब्दों (Keywords) को खोज सकते हैं और अनुमान लगा सकते है कि कौनसे डोमेन नाम की भविष्य में मांग हो सकती हैं। हालाँकि छोटे, रोचक, या सीधे अच्छे डोमेन नाम पहले ही लिए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी आप कोई भी आधिवर्णिक (Random acronyms) डोमेन भी ले सकते हैं, जैसे कि कोई नही जानते कि कब किसी व्यक्ति या कंपनी को अपनी वेबसाइट बनाने के लिए उसी नाम की जरूरत हो जाये। (उदहारण के लिए, CPC.com, जो ₹1,20,00000 में बिका था जब कॉन्ट्रैक्ट फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन आने का निर्णय लिया। तीन अक्षरो के लिए यह कीमत बुरी नहीं हैं।)
2. ऑनलाइन सर्वेक्षण (survey) करे: ऑनलाइन सर्वेक्षण के द्वारा आप ज्यादा तो नही कमा पाएंगे लेकिन वही इसमे ज्यादा समय भी नही लगता हैं और इससे आप जेब में कुछ पैसे जोड़ सकते हैं
3. ऑडियो अनुवाद (transcribe audio) करें: वेबसाइट बेहतर हो रही हैं और सुनने में अक्षम के लिए ऑडियो की लिखी हुई प्रति उपलब्ध करवाते हैं, अनुवादकों के लिए नियमित रूप से काम आते रहते हैं। अनुवादन सामान्यतः आसान, तेज काम है और इसके लिए ज्यादा जिम्मेदारी भी नही रहती हैं, हालाँकि इसके लिए मिलने वाली रकम भी तुलनात्मक कम हैं। उपलब्ध अनुवादन कार्यो को देखने के लिए Odesk और eLance पर देखें।
4. ऑडियो संपादित (Edit audio) करें: यदि आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं या आप आवाज-संपादित करने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना जानते हैं, आप वेबकास्ट और साक्षात्कारों के ऑनलाइन प्रसारण होने से पहले उन्हें सही कर सकते हैं। आप नवीनतम अवसरों के लिए eLance या oDesk पर देख सकते हैं।
5. प्रतियोगिताओं में भाग लें: हालाँकि इसमें आपको जीते बिना पैसे नही मिलंगे। आपके कार्यक्षेत्र जैसे फोटोग्राफी, लोगो बनाना, बैकग्राउंड निर्माण में मौजूद “मुफ्त” प्रतिगिताओं की खोज करें और आपकी प्रतियों को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर सबमिट करें। यह सब करने में एक पूरा दिन भी लग सकता हैं, लेकिन उनमें से कुछ सफल भी हो सकते है (या, शायद, बहुत सारे भी)। इससे मिलने वाला अनुभव आपको अन्य नए रचनात्मक रास्तो की खोज भी करा सकता है।

Second Way दूसरा तरीका – ऑनलाइन मार्केटिंग द्वारा पैसे कमाएँ Make Money With Online Marketing 

Online Paise Kaise Kamaye Online Paise Kamane Ke Treeke
1. एफिलिएट (Affiliate) मार्केटर बनें: बिना किसी सामान को सहेजे किसी दूसरे के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर पैसे कमाने का यह बहुत अच्छा तरीका हैं। एफिलिएट विज्ञापन सामान्यतः आपके वेबसाइट/ब्लॉग/पृष्ठ में लिंक द्वारा जुड़े रहते है (यह बहुत अच्छा तरीका है यदि आपके लेख मजबूत और सम्मोहक हैं, लेकिन यह ध्यान से किया जाना चाहिए ताकि विज्ञापन स्पैमी नहीं लगे, उत्पाद-प्लेसमेंट वीडियो (यह भी अच्छा तरीका हैं यदि आप मजाकिया या आपमें प्रदर्शन की प्रतिभा हैं), या बहुत कम बैनर विज्ञापन (कम प्रभावशील) क्योंकि ज्यादातर लोग इन्हें टाल देते हैं। यदि जरूरत है, तो आप बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटर बन सकते हैं (यू ट्यूब पर आपके एफिलिएट लिंक के साथ वीडियो पोस्ट करें)। कमीशन जंक्शन (Commission Junction) जैसी वेबसाइट पर आप संभावित उत्पाद और सेवाएँ देख सकते हैं।
  • यदि आपके वेबसाइट पर बहुत सारा ट्रैफिक आता हैं, तो आप कॉस्ट-पर-क्लिक (cost-per-click) विज्ञापन भी कर सकते हैं जिससे बहुत ज्यादा दर्शक होने पर आपको इनसे अच्छी कमाई हो सकती हैं।
  • यदि आपके लेख की विषय सामग्री बहुत अच्छी है, तो आपको कॉस्ट-पर-संकलन (cost-per-acquisition) जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा (एक निश्चित रकम या कमीशन, या जिस कीमत पर आपने शुरुआत में सहमति जताई थी) प्रत्येक बार जब कोई आपके एफिलिएट कंपनी के लिंक से कुछ खरीदेगा तो इसका कुछ हिस्सा आपको मिलेगा।
2. ऑनलाइन रहस्यमयी खरीददार बने (mystery shopper): बहुत से लोगो ने असल दुनिया में रहस्यमयी खरीददार के बारे में सुना होगा, लेकिन ऑनलाइन खरीददारी में भी अब यह तेजी से बढ़ने लगा है, जिन्हें ऑनलाइन ख़रीददारी करने के लिए भेजा जाता है। यदि आप इसमें नयी शुरुआत ही कर रहे हैं, तो आपको खरीददारी के लिए लगने वाली कीमत के लिए तैयार रहना होगा, क्षतिपूर्ति के लिए आपका योग्य रहस्यमयी खरीददार होना जरुरी हैं।
3. वेबिनार (webinar) मार्केटिंग करें: यह साधारण ऑनलाइन सेमिनार मार्केटिंग हैं – वहीँ यह असल सेमिनार बनाने से काफी सस्ता हैं और इसे बार बार करने की जरूरत भी नहीं होती हैं। यदि किसी विषय के बारे में आपको लिखने का अधिकार हैं जिनके बारे में लोग आपको कीमत चुका कर सीखना चाहते है, पेशेवर जगह पर आप खुद को विषय के बारे में बताते हुए रिकॉर्ड करे (परंपरागत रूप से किसी कॉन्फ्रेंस कमरे में, जो आपके विषय पर निर्भर करता है) इसे अपनी वेबसाइट पर लगाएँ और विज्ञापन करें।
4. काम के लिए दूसरे पेशेवरों को जोड़ें: यदि आप किसी को जानते हैं जिनकी योग्यता, कौशल और नीति बेहतर हैं, उनके बारे में प्रत्याशित काम देने वाले को बताएँ। यदि उस व्यक्ति को काम के लिए चुन लिया जाता हैं, तो आपको भी उनके कार्य के दर्जे के अनुसार 3000 से कईं हजारो रूपये आपको मिल सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए इन वेबसाइट को देखें जैसे ReferEarns या WhoDoYouKnowForDough इत्यादि।

Third Way तीसरा तरीका – ऑनलाइन लेखन सामग्री द्वारा कमाना Make Money with Online Writing 

1. आपका म्यूजिक बेचें: कुछ सालों पहले, रेडियोहेड ने अपना नवीनतम एलबम खुद की वेबसाइट पर बेचने का फैसला लिया और इससे उन्होंने अच्छी कमाई भी की। हाँ भले ही आपका कार्य रेडियोहेड के स्तर (फ़िलहाल) का नहीं होगा, लेकिन बहुत से छोटे, स्वतंत्र, और यहाँ तक की बड़े नामो ने भी इस तरीके पर काम किया हैं, और बिना किसी मध्य प्रबंधक के काफी अच्छी बिक्री करने में सफलता प्राप्त की हैं।
2. स्वतंत्र डिजाइनर बने: अपने कार्य की जानकारी के लिए एक वेबसाइट बनाएँ और ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापनों की सहायता से अपने ग्राहकों की सूची बनाएँ। हालाँकि इस तरह से आपको खुद को स्थापित करने में समय लगेगा, लेकिन यहाँ आप अपनी स्वनिर्धारित कीमते तय कर सकते है और ग्राफ़िक डिज़ाइनर के साथ कमाई का हिस्सा बाँटने की जरूरत भी नही होगी।
3. स्टॉक फोटोस बेचें: आपकी अभिरुचि को जारी रखते हुए पैसे कमाने का यह बहुत अच्छा तरीका हैं। लोग सामान्यतः संकेत शब्दों (keywords) की सहायता से स्टॉक फोटोस खोजते हैं, आपका कार्य भी उन सभी लोगो के सामान ही होगा। मतलब आप वो कोई भी फोटो सबमिट कर सकते हैं जो आपको अच्छी लगती हैं। एक बार ये अपलोड कर दी गई आपका काम समाप्त हो गया, और हालाँकि आप इससे प्रति बिक्री ज्यादा तो नही कमा पाएंगे लेकिन बहुत सारी स्टॉक फोटोस होने से निश्चित रूप से बिना किसी लागत के प्रतिमाह कुछ अतिरिक्त पैसे आपके हाथ में होंगे। आईस्टॉकफोटो (iStockphoto), शटरस्टॉक (ShutterStock), और फोटोलिया (Fotolia) फोटोस खरीदने बेचने की कुछ अच्छी जगहों में से हैं।
4. ईबुक बेचें: ईबुक सभी के लिए नहीं हैं, लेकिन कभी आपको अत्यावश्यक स्थिति के लिए अच्छा समाधान खोजने की कोशिश की हैं तो आपको दिमाग में जरूर आया होगा कि काश आप इस परेशानी का हल किसी को पैसे देकर जल्दी से प्राप्त कर पाते। इसी तरह ईबुक का व्यापार चलता हैं और उनकी अच्छी मांग भी हैं। ऑनलाइन खोज करे कि बाजार में क्या उपलब्ध हैं और लोग उनके बारे में फोरम में क्या शिकायते और सुझाव दे रहे हैं। उन विषयों पर ईबुक लिखने में अपना समय ख़राब ना करें जिनका जवाब वेब पर आसानी से मिल सकता हैं; अतः अच्छे विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों वाली ईबुक लिखें।
5. एप्प बेचें: करोड़ो लोगो के इस व्यापार स्थान में, ₹50-100 प्रति बिक्री भी आपकी कमाई को बहुत ऊपर तक ले जा सकती हैं। यदि आपके पास कोई शानदार विचार हैं लेकिन आप प्रोग्रामिंग के बारे में नही जानते, तो काम के लिए प्रोग्रामर को किराये पर रखना भी एक अच्छा विकल्प हैं। समान तरह की एप्प के बारे में भी खोजे और समीक्षा करें, और आपके प्रतिद्वंधियो से एक कदम आगे रहने के रास्ते खोजें, और जिन मोबाइल डिवाइस को आप एप्प बेचने जा रहे हैं उनकी कंपनी के नियमो का पालन करें।
6. लेख बेचें: बहुत सारे छोटे व्यवसाय, वेबसाइट, और व्यापारी अच्छे लेख और आसान संकेतशब्द के साथ लिखे हुए लेख खोजते हैं जिनसे उनको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकें। हालाँकि शुरुआत में आप इससे ज्यादा नहीं कमा पाएँगे, सारे लेख मुख्यतः 200-300 शब्दों के होंगे जिन्हें जल्दी से लिखा जा सकता हैं। एक बार आप खुद को साबित कर देंगे तत्पश्चात आप अपनी सेवाओं के लिए ज्यादा कीमत की मांग भी कर सकते है। यदि आप कुशल और अनुभवी लेखक है, तो आप अपने कार्यो को आधिकारिक प्रकाशन को भी दे सकते है।

Fourth Way चौथा तरीका – ऑनलाइन बिक्री द्वारा कमाई करें Make Money With Online Selling 

1. एक ऑनलाइन स्टोर बनाएँ: ऑनलाइन बिक्री खासकर तब ज्यादा प्रभावी होता है जब वे उत्पाद भौतिक बाजारों में ज्यादा ध्यान आकर्षित नहीं कर पाते हैं, लेकिन हाँ रोजमर्रा की चीजें भी बहुत से लोग ऑनलाइन खरीदते हैं, यदि आप वेब तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं जानते या वेवसाइट को सँभालने के मामलें में उलझना नही चाहते हैं, आप अपने स्टोर को इबे (eBay) या कैफेप्रेस (caffePress) पर भी बना सकते हैं जो मुफ्त हैं। अथवा यह काम आप किसी वेब डिज़ाइनर को किराये पर रख कर या स्वयं भी कर सकते हैं।
2. एक काल्पनिक स्टोर बनाएँ: मानें या ना मानें, बहुत से विक्रेता अपने ऑनलाइन खेलों के माध्यम से काल्पनिक चीजें बेच कर असली दुनिया का पैसा बना रहे हैं। आप खुद का अवतार बना कर और दुकान बनाने के बाद, आप दूसरे खिलाड़ियों को सामान बेच सकते है (या केवल आपके असल जीनव व्यवसाय के विज्ञापन दिखा सकते है)। हालाँकि इसके लिए आपको पहले ऐसा खेल खोजना होगा जो इसकी अनुमति देता हैं और दुकान लगाने का खर्च भी वहन करती हैं, लेकिन एक बार यह सब सेट हो जायें, तब आपकी पहुँच विभिन्न उम्र वर्ग और बहुत सारे देशों के लोगो तक हो जायेगी। MMOPGs (बड़े पैमाने पर, मल्टीप्लेयर ऑनलाइन भूमिका निभाने वाले खेल) यह करने के लिए सबसे बेहतर है ।

Fifth Way पांचवां तरीका – ऑनलाइन कार्य करते समय ध्यान देने योग्य बातें

1. चाहे आप किसी भी ऑनलाइन कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं, पहला प्रभाव अच्छा बनाएँ: किसी भी व्यवसाय, आपके ब्रांड (वेबसाइट, स्टोर, काल्पनिक पोर्टफोलियो इत्यादि) के लिए संभावनाओं का ध्यान आकर्षित करना होगा, उन्हें अधिक जानने के लिए प्रलोभित और प्रोत्साहित करना होगा। एक अच्छा ब्रांड में केवल चतुराईपूर्ण और व्यावहारिक चीजे ही लिखी होती हैं, उत्पाद के बारे में जानकारी, उत्पाद अवलोकन (overview), और समाचार और जानकारी, और संपर्क करने के तरीके दिखाए होते हैं।
  • आपके उत्पाद/सेवाओं को प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाएँ: क्या बात आपके व्यवसाय को दूसरों से अलग और अनोखा बनाती हैं इस पर ध्यान दें, कैसे आपका उत्पाद या सेवाएँ ग्राहकों की समस्या सुलझाने में मदद कर सकती हैं। इन सभी बातो पर गहन ध्यान देकर आप अपने व्यवसाय को दूसरों से अलग बना सकते हैं।
  • दोस्ताना पहुँच सकने योग्य स्वर बनाये रखें: आप अपने ग्राहकों से बातचीत करना चाहेंगे अतः अपने पोर्टफोलियो को जानकारियों से परिपूर्ण रखन होगा, साथ ही उनसे मित्रतापूर्ण लहजे में बात करें जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगा।
  • सहयोगी कम्पनी से मजबूत अनुबंध रखें। किसी न्यायवादी अथवा वकील की सहायता की समीक्षा के द्वारा सहयोगी कम्पनी से अनुबन्ध बनायें ताकि आप जान सकें कि उन्हें किस आधार पर भुगतान किया जायेगा (उदाहरण के लिए यह प्रति बिक्री, काफी सारी बिक्री, साइन अप, परिवर्तन (conversions), उल्लेख इत्यादि के अनुसार होगा।
  • प्राथमिक वार्तालाप के बाद भी ग्राहकों से जुड़े रहें। क्योंकि आप अपने ग्राहकों से आमने सामने नही मिल पा रहे हैं, अतः प्राथमिक बातचीत के बाद आपको उनसे लगातार जुड़े रहना चाहिए (लेकिन यह उनके लिए परेशानी का सबब भी नही बनना चाहिए)। ग्राहक के साथ शुरूआती वार्तालाप के कुछ समय पश्चात आप उन्हें इस वार्तालाप के बारे में याद दिलाने के लिए धन्यवाद ईमेल लिख सकते है, साथ ही उन्हें अतिरिक्त सवाल पुछने के लिए भी कह सकते हैं साथ ही आपके संभावित ग्राहक को आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा के बारे में अपने उत्साह को बता सकते है।
2. ऑनलाइन उपस्थिति दर्शाने के लिए आपके कौशल और ज्ञान को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करे: यद्यपि आप प्रतिभावान विक्रेता या ग्राफिक डिज़ाइनर हैं, आप यह नही जानते होंगे कि ऑनलाइन क्रियाकलापों में चीजे कितनी जल्दी बदल जाती हैं।
  • सर्च इंजिन अनुकूलन सीखे: चाहे ऑनलाइन चुनें या आपके स्थानीय कॉलेज के द्वारा प्रदत्त कोर्स करें, ऑनलाइन जगत में स्वयं को स्थवित करने के लिए सर्च इंजिन अनुकूलन (SEO) के बारे में ज्ञान होना अतिआवश्यक हैं। सर्च इंजिन अनुकूलन (SEO) के बारे में जान कर आप अपने व्यवसाय को गूगल के सर्च इंजिन पर लोगो द्वारा खोजे जाने वाले संकेतशब्दो के आधार पर संभावित ग्राहकों का ध्यान ज्यादा प्रभावी तौर पर आकर्षित कर सकते हैं।
  • एक व्यवसाय योजना बनाएँ। भले ही आपके व्यवसाय के लिए योजना तैयार हैं परन्तु आप लागु नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन योजना बनाने से आपको एक लक्ष्य और निश्चित दिशा मिलेगी, जो आपका ध्यान केंद्रित रखने में जरूर मदद करेगा।
  • विशेषज्ञों से विचार विमर्श करें। यदि आपके किसी मित्र या सहकर्मी ने ऑनलाइन पैसे कमाने में सफलता हासिल की हैं, उनके ज्ञान और अनुभव का फायदा उठायें। पता करने की कोशिश करे कि किस चीज से उन्हें फायदा हुआ और क्या बाते नुकसान पहुँचा सकती हैं। आपके ऑनलाइन व्यापार क्षेत्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान पाने की कोशिश करें ये आपके व्यापार में इजाफा करेगा।
3. सुनिश्चित करें कि आप व्यवसाय में स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए पूर्ण समय दे पा रहे हैं: यदि आपने व्यवसाय को सफल बनाने की योजना बना रखी हैं, तो आपको इसे सँभालने में लगने वाला समय भी निकालना होगा और कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करना होगा।
  • आर्थिक जरूरतों पर ध्यान दें। क्या आप बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है या केवल किसी खास मकसद से थोड़ी रकम ही बनाना चाहते है? आय मांग के स्तर के अनुसार आप उसमें लगाया जाने वाले समय और मेहनत को तय कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा ऑनलाइन व्यापार पर व्यतीत किये जा सकने वाले समय का मूल्यांकन करें। क्या आप घर में दो बच्चों और माँ के साथ रहते हैं और उनके स्कूल और घर-खर्च का व्यय भी आपको करना पड़ता हैं या आप अकेले ही रहते है? कितना समय आप आपके ऑनलाइन व्यवसाय को दे सकते हैं उसकी पहचान करें और उससे आपकी मासिक वांछित आमदनी से गणना करे। कुछ व्यवसाय विशेष में शुरुआती महीनों अतिरिक्त घण्टे कार्य करना पड़ सकता हैं, जैसे यदि आप ग्राहकों की सूची बना रहे हैं।
  • अपनी कार्य करने की आदतो के बारे में ईमानदार रहे। क्या आप स्वयं शुरुआत कर रहे है, क्या टेबल पर बैठ कर लगातार कार्य करने के लिए उचित स्वप्रेरित है, और बिना बॉस के होते हुए भी कार्य जो लगातार रख सकते है, क्या आपका ध्यान फोन, बच्चों, या वातावरण द्वारा आसानी से भंग हो जाता हैं? ऑनलाइन कार्य करते हुए आपकी लक्ष्यप्राप्ति के लिए अत्यधिक स्वप्रेरित होने की आवश्यकता होती हैं।

Warning – चेतावनी Make Money Online Hindi Full Guide

  • किसी भी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उसके बारे में आप अच्छी खोज कर लेवें। यदि कोई कंपनी कार्य शुरुआत से पहले संविदा अनुबन्ध के नाम पर पैसो की मांग करती हैं तो सचेत रहें और उस कंपनी के उपभोक्ता रिपोर्टों को भली भाँति जांच लें और कंपनी के बारे में लिखी गई ऑनलाइन टिप्पणियाँ देख लें। बहुत सी ऑनलाइन कंपनियाँ धोखाधड़ी करती हैं और बिना कोई कार्य प्रदान किये बिना आपके कुछ कीमत लेकर आपको जवाब देना बंद कर देती हैं।
शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

आपको ये पढना चाहिए

  • Paytm KYC Center Kaise Khole Poori Jankari

    Paytm KYC Center Kaise Khole Poori Jankari

  • Paytm Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me Jankari

    Paytm Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me Jankari

  • Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye Poori Jankari

    Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye Poori Jankari

लेखक: Web Sahayata

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ , मैं यहाँ पर नियमित रूप से रोजाना नई-नई उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूँ ।

Previous Post: « 4500+ WhatsApp Group Link to join | Best Girls WhatsApp Group Link List
Next Post: चलती ट्रैन से मोबाइल फोन गिर जाने पर क्या करें - Train Chain Pulling Rules In Hindi »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 5 )

टिप्पणियाँ देखें

  1. 유흥

    Thank you for the good writeup. It if truth be told was a enjoyment account it.
    Look complex to more added agreeable from you! By the
    way, how can we keep up a correspondence?

    जवाब दें
  2. 오피

    I blog quite often and I truly thank you for your content.
    This great article has truly peaked my interest. I'm going to book mark your
    blog and keep checking for new information about once a week.

    I subscribed to your Feed as well.

    जवाब दें
  3. 선릉안마후기

    No matter if some one searches for his required thing, thus he/she wants to be
    available that in detail, therefore that thing is maintained over here.

    जवाब दें
  4. 선릉안마추천

    Thanks for the marvelous posting! I quite enjoyed reading it,
    you happen to be a great author. I will make certain to bookmark
    your blog and will often come back sometime soon. I want to encourage
    yourself to continue your great work, have a nice holiday weekend!

    जवाब दें
  5. 선릉안마후기

    Why viewers still make use of to read news papers when in this technological world the whole thing is
    available on net?

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका ।
#पहला एक ब्लॉग बनायें।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ायेें।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹49/mo में होस्टिंग खरीदें!

नवीनतम पोस्ट

  • Free SEO Tools Website Kaise Banaye
  • Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare पूरी जानकारी
  • Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें ?
  • Link Shortener Website Kaise Banaye पूरी जानकारी
  • Top Best Blogger Template Free Download 2021

कैटेगरी चुनें

  • Aadhaar (11)
  • Adsense (7)
  • App (5)
  • Banking (16)
  • Blogging (31)
  • Domain (3)
  • Google (3)
  • Group Link (6)
  • Mobile (25)
  • Money (38)
  • PAN Card (3)
  • Paytm (7)
  • Quotes (2)
  • Script (9)
  • SEO (12)
  • Services (23)
  • Shayari (6)
  • Social (8)
  • Template (6)
  • Voter ID (2)
  • YouTube (2)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।


सोशल मीडिया पर जुड़ें

अधिक सहायता हेतु हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।


ब्लॉग न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सूचना पाने के लिये अभी ब्लॉग सब्सक्राइब करे।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक


गेस्ट पोस्ट करें  विज्ञापन दें  सवाल पूछें टीम  फ्री SEO टूल्स  न्यूज  शॉप थीम्स एंड प्लगइन्स  
Powered By : Web Sahayata
कॉपीराइट © 2016–2021 हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑