यदि आपका PAN Card कहीं खोया जाता है , या फिर खो गया है और आप अपना PAN Card Download करना चाहते हैं तो उसकी जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप अपना खोया PAN Card Download करके आप किसी भी शॉप पर जाकर अपना PAN Card को प्रिंट करा सकते हैं ।
Online PAN Card Download Kaise Kare उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।
● इसके बाद Google Search रिजल्ट में आपको "Download ePAN by PAN - NSDL" के नाम से एक ऑप्शन Show होगा , तो आपको उसके ऊपर क्लिक देना है ।
● उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपने PAN Card का कुछ डिटेल्स डालने को कहा जायेगा ।
तो आप
➡️ PAN के ऑप्शन में अपना पैन कार्ड नम्बर टाइप करें ।
➡️ Date of Birth / Incorporation / Formation के ऑप्शन में आप अपना जन्म तिथि के माह और जन्म वर्ष को सेलेक्ट करें जो आपके PAN Card में दिया गया है ।
➡️ GSTN (Optional) में आप अपना GST नम्बर टाइप करें , यदि आपके पास कोई GST नम्बर नहीं है तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं यह ऑप्शनल है ।
● इसके बाद सबसे नीचे दी गई कैप्चा को फील करके आप "Submit" पर क्लिक करें ।
OTP Authentication
- Email ID
- Mobile Number
- Both
और अगर आप OTP ऑथेंटिकेशन , आपके पैन कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के साथ करना चाहते हैं तो आप Mobile Number को सेलेक्ट करें और यदि आप OTP ऑथेंटिकेशन , ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर दोनों के जरिये करना चाहते हैं तो आप Both को सेलेक्ट करें ।
ध्यान रहे OTP ऑथेंटिकेशन करने के लिये , आपके पैन कार्ड के साथ , आपका मोबाइल नम्बर का लिंक होना बहुत जरूरी है ।
● आप इन तीनों ऑप्शन में से , आप किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
● इसके बाद आप नीचे दी गई "Terms And Conditions" को Accept करें उसके बाद आप " Generete OTP " के ऊपर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपके आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये ऑप्शन के अनुसार , आपके मोबाइल नम्बर या आपके Email आईडी पर , एक OTP Send किया जायेगा , तो आप उस भेजे हुवे OTP को टाइप करके Validate के ऊपर क्लिक करें ।
Make Payment - पेमेंट करें
● Payment करने के लिये यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शन्स मिलते हैं ,
तो इन ऑप्शन्स में से , आप किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं ।
आप अपने सुविधानुसार अपना पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर लीजिये ।
मान लीजिये हम यहाँ पर "Internet Banking" को सेलेक्ट कर रहे हैं ।
● उसके बाद आप अपना username और पासवर्ड डालकर अपने इंटरनेट बैंकिंग में Log In करें ।
● इसके बाद आप पेमेंट डेबिट करने के लिये आप Confirm पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके बैंक एकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक High Security Password/OTP भेजा जायेगा , तो आप भेजे हुवे पासवर्ड /ओटीपी को को टाइप करके Confirm पर क्लिक करें ।
Online PAN Card Download
● उसके बाद अगले पेज पर आप "Generete And Print Receipt" के ऊपर क्लिक करें , आपका पेमेंट रिसीप्ट एक पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगी , साथ ही आपके पैन कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर , NSDL की ओर से SMS के जरिये आपका Acknowledgement Number और पैन कार्ड downloading Link Send कर दिया जायेगा , जिस लिंक की सहायता से आप अपने खोये हुवे पैन कार्ड को एक पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं ।
● इसके बाद आपके सामने Download e-PAN का पेज ओपन होगा , तो आपको उस पेज में "Acknowledgement Number" डालने को कहा जायेगा ,
आपको SMS के माध्यम से जो भी Acknowledgement Number भेजा गया है , उसे आप यहाँ पर टाइप कर दीजिये , और नीचे दी गई कैप्चा को फील करके आप नीचे "Submit" पर क्लिक करें ।
● उसके बाद अगले पेज पर , आपको OTP Authentication करने के लिये तीन ऑप्शन दिये जायेंगे ,
- Email ID
- Mobile Number
- Both
आप यहाँ पर किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये और नीचे दी गई "Terms And Conditions" को एक्सेप्ट कर लेना है ।
● इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट की गई ऑप्शन के अनुसार आपके पैन कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जायेगा , तो आप उस ओटीपी टाइप करके "Submit" पर क्लिक कर दीजिये ।
- Download e-PAN PDF
- Download e-PAN XML
आपका PAN Card पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा ।
Open pdf file PAN Card
● इस pdf file को ओपन करते समय आपको पासवर्ड माँगेगा , क्योंकि यह फाइल NSDL की ओर से सिक्योरिटी रूप से प्रोटेक्ट रहता है , तो आप पासवर्ड में आप अपना जन्म तिथि डाल दीजिये ।
जैसे - मान लीजिये आपका जन्मतिथि 01/01/1990 है तो आप पासवर्ड में टाइप करें 01011990
आपका pdf file PAN Card ओपन हो जायेगा ।
I for all time emailed this weblog post page to all my contacts, for the reason that if
like to read it next my friends will too.
These are actually enormous ideas in regarding blogging.
You have touched some pleasant things here. Any way
keep up wrinting.