PVC Aadhaar Card Kaise Banaye ? प्लास्टिक (PVC) आधार कार्ड मंगाने की पूरी जानकारी
Order Aadhaar PVC Card
PVC आधार कार्ड
आधार कार्ड में अभी बड़ी अपडेट आई है , अब आप ऑनलाइन अपने एड्रेस पर प्लास्टिक आधार कार्ड मंगा सकते हैं । आज के इस पोस्ट पर हम आपको पूरी प्रॉसेस बताने वाले हैं कि , आप एक प्लास्टिक (PVC) आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे मंगा सकते हैं ?
PVC Aadhaar Card Kaise Banaye ?
अपना (PVC) प्लास्टिक आधार कार्ड मंगाने के लिये सबसे आप uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा । इसके लिये आपको ₹50 का चार्ज देने होंगे , जिसके साथ GST भी शामिल है और स्पीड पोस्ट से डिलीवरी होगी आपके एड्रेस पर ।
आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं , आप आधार PVC कार्ड को आर्डर कर सकते हैं ।
● सबसे पहले आप ब्राउजर में टाइप कीजिये uidai.gov.in और इसे ओपन कर लीजिये ।
● उसके बाद थोड़ा नीचे आयेंगे तो आपको यहाँ पर “Get Aadhaar” के ऑप्शन पर आपको “Order Aadhaar PVC Card” के ऊपर क्लिक कर देना है ।
● इसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा , यहाँ आप अपना आधार कार्ड नम्बर टाइप करें , उसके बाद नीचे दी गई सिक्योरिटी कैप्चा को टाइप करें ।
● उसके बाद यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है तो आप नीचे “Send OTP” पर क्लिक करना होगा , और जो ओटीपी आयेगा उसे यहाँ डालना होगा ।
लेकिन अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है , तो तब आप “My Mobile number is not registered” को सिलेक्ट करेंगें ।
● इसके बाद आप यहाँ कोई भी मोबाइल नम्बर डाल दीजिये ।
● उसके बाद नीचे “Send OTP” क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP सेंड किया जायेगा , उस OTP को आप यहाँ पर डालकर नीचे “Submit” पर क्लिक करें ।
PVC Aadhaar बनाने के लिये ₹50 का Payment करें
इसके बाद अगले पेज पर , यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर लिंक है , तो आपको , आपके Aadhaar Card का Preview Show होगा ,
और यदि मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो आपको Preview Show नहीं होगा ।
● नीचे दी गई ‘Make Payment’ पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आप यहाँ पर किसी भी पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके ₹50 का पेमेंट कीजिये ।
● जैसे ही आपका पेमेंट की प्रक्रिया कम्पलीट होती है , उसके बाद आपको एक SRN नम्बर आपके मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जाता है ।
इस SRN नम्बर की मदद से आप अपने PVC आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
Check PVC Aadhaar Status
अपना PVC Aadhaar स्टेटस को चेक करने के लिये , आपको उसी वेबसाइट uidai.gov.in की वेबसाइट जाना होगा ।
● इसके बाद थोड़ा नीचे आयेंगे , तो आपको “Check Aadhaar PVC Card Status” के ऊपर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपको यहाँ पर अपना SRN , Aadhaar नम्बर और सिक्युरिटी कैप्टचा डालकर नीचे “Check Status” पर क्लिक करके अपने PVC Aadhaar का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
आपका प्लास्टिक (PVC) आधार कार्ड उसी Address पर सेंड कर दिया जायेगा , जो Address आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है , और 5 दिन के अन्दर-अन्दर आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपका PVC आधार आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा ।
PVC Aadhar के फायदे
आपको जो PVC Aadhar Card मिलेगा , ये बहुत सिक्योर रहेगा , इसमें आपको सिक्योर QR Code मिलेगा , होलोग्राम मिलेगा , पैटर्न मिलेगा और साथ मिक्रोटेक्सट और इमेज भी मिलेगा , जोकि दिखाई नहीं देगा ।
अगर आप किसी भी शॉप पर अपने PVC आधार कार्ड को प्रिंट करा लेते हैं , तो वह वैलिड नहीं क्योंकि उसमें सिक्योरिटी नहीं रहेगी ।
अगर आप आधार कार्ड की वेबसाइट से , PVC आधार कार्ड आर्डर करते हैं , तो यह बिल्कुल वैलिड रहेगा , क्योंकि ये बिल्कुल सिक्योर है ।
उम्मीद करता हूँ , कि आपको यह अपडेट काफी पसन्द आया होगा , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे दी गई कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं ।
Wonderful post! We are linking to this great content on our site. Keep up the good writing. Sib Yuma Harvie
Contemplate investments that supply fast annuities. Cassie Evelyn Garbe
viagra for dogs online cost of viagra without insurance where to get generic viagra