अगर आपको अपने Voter ID Card Me कोई भी Correction कराना है , जैसे कि :- नाम , फादर नेम , एड्रेस , जन्मतिथि या फोटो चेंज कराने है , तो आप अपने मोबाइल फोन से ही करा सकते हैं ।
क्योंकि अब Voter HelpLine की नई अपडेट आ गई है , अब आप अपने मोबाइल फोन से अपने Voter ID Card में कोई भी Correction करा सकते हैं । तो आज के इस टॉपिक पर मैं आपको Voter ID Card Me Correction कराने का पूरा कम्पलीट प्रॉसेस बताने वाला हूँ ।
Voter ID Card Me Correction कराने का प्रॉसेस
वोटर आईडी कार्ड में कोई भी करेक्शन कराने की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार का करेक्शन करा सकते हैं ।
Download Voter HelpLine App
Voter ID Card में कोई भी Correction कराने के लिये सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Voter HelpLine एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर लेना है , या आप इस एप्पलीकेशन को यहाँ पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
● Download कर लेने के बाद आप इस एप्प को ओपन करें ।
● "I Agree" को सेलेक्ट करके टर्म्स को एक्सेप्ट करें उसके बाद "Next" पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके सामने Login करने के लिये कहा जायेगा , यदि आप LogIn नहीं करना चाहते तो नीचे "SKIP LOGIN" पर क्लिक करें वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन कराने के लिये ।
● उसके बाद आप "Forms" पर क्लिक करें ।
● इसमें आपको एक फॉर्म मिलेगा "correction of entries (form 8)" के ऊपर क्लिक करें।
● इसके बाद आपको नाम टाइप करने हैं , उसके बाद "OK" के ऊपर क्लिक करें ।
● उसके बाद "Let's Start" के ऊपर क्लिक कीजिये ।
● यदि आपके पास वोटर आईडी नम्बर है तो "Yes" और नहीं है तो "No" को सिलेक्ट करें उसके बाद नीचे "Next" ओर क्लिक करें ।
नोट :- ध्यान रहे यदि आपके पास आपका वोटर नम्बर नहीं है तो आपको अपना नाम खोजने के लिये अपना कुछ डिटेल्स डालने हैं , इसके बाद आप अपने नाम को फाइंड कर सकते हैं , बेहतर ऑप्शन है कि आपके पास आपका वोटर आईडी नम्बर का होना ।
● आपका वोटर आईडी डिटेल्स आपके सामने आते ही पहले आप चेक कर लीजिये की जो डिटेल्स आपको Show हो रही है , वह आपका है , तो उसके बाद "Next" पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा कि आप अपने वोटर आईडी कार्ड में क्या करेक्शन कराना चाहते हैं ? तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड में नाम , ऐज , एड्रेस , फोटोग्राफ , जेंडर , फादर नेम जो भी करेक्शन कराना चाहते हैं उसे आप सिलेक्ट करें उसके बाद "Next" पर क्लिक कीजिये ।
नोट :- ध्यान रहे आप अपने वोटर आईडी कार्ड में सिर्फ तीन बार ही करेक्शन करा सकते हैं , दूसरी बात आप अपने वोटर आईडी कार्ड में जो करेक्शन कराना चाहते हैं उसका आपको प्रूफ देना होगा ।
- इसके बाद अपने वोटर आईडी कार्ड में जो भी करेक्शन कराना चाहते , उसे आप यहाँ पर टाइप करेंगे ।
- दूसरी बात हिन्दी में जो भी वर्डस ऑटोमैटिक कन्वर्ट होगा , यदि कोई वर्डस गलत कन्वर्ट होता है तो आप उसे सही कर लीजिये ।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल देना है जिस मोबाइल नम्बर को आप अपने वोटर आईडी के साथ लिंक करना चाहते हैं ।
- इसके बाद "Type of Documents" पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करें जिस भी डॉक्यूमेंट को प्रूफ के लिये देना चाहते हैं ।
- इसके बाद आप कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड कीजिये , जो भी करेक्शन आप करा रहे हैं उसका ।
- इसके बाद "Next" पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपके सामने एक डिक्लेरेशन पेज आ जायेगा , इस पेज पर आप अपना नाम और अपनी जगह का नाम टाइप करें उसके बाद "Done" पर क्लिक कीजिये ।
● इसके बाद आपके सामने एक कन्फर्मेशन पेज आ जायेगा , आप यहाँ पर अपनी डिटेल्स सही तरीके से चेक कर लीजिये , यदि आप कहीं गलती किया है तो उसे एडिट करके सही करेंगे उसके बाद "Confirm" पर क्लिक करेंगे ।
इसके बाद आपकी एप्पलीकेशन सबमिट हो जायेगी और आपको एक रिफरेन्स आईडी भी दे दी जायेगी आप इस रिफरेन्स नम्बर को किसी सेफ जगह पर रख लीजिये , जिसकी मदद से आप अपनी एप्लीकेशन को Voter HelpLine App पर ट्रैक कर सकते हैं ।
Voter Id एप्पलीकेशन को ट्रैक कैसे करें ?
●अपनी एप्पलीकेशन की स्टेटस चेक करने के लिये आप नीचे दी गई "EXPLORE" के ऊपर क्लिक करें ।
● इसके बाद दी गई सभी ऑप्शन में से "Status of application" के ऊपर क्लिक कीजिये ।
● उसके बाद आप यहाँ पर अपना रिफरेन्स नम्बर टाइप करें उसके बाद "Track Status" के ऊपर क्लिक करें ।
आपके सामने आपका पूरा एप्पलीकेशन आ जायेगा , कि आपकी एप्पलीकेशन सबमिट हो चुकी है । और आपको बता दिया जायेगा कि
● पहले आपका BLO अपॉइंटमेंट होगा ।
● उसके बाद Field वेरिफिकेशन होगा ।
उसके बाद आपके एप्पलीकेशन को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर दिया जायेगा ।
इस प्रॉसेस को पूरा होने में तीन महीने का टाइम लगता है , और इस तीन महीने के अन्दर-अन्दर आपके वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन हो जायेगा , आप यहाँ चेक कर सकते हैं , उसके बाद नया वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर बाई पोस्ट सेंड कर दिया जायेगा ।
अगर आपके एड्रेस पर नया वोटर आईडी कार्ड नही आता है , तो आप अपने आसपास के किसी भी CSC सेंटर पर अपना नया वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं । तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने वोटर आईडी कार्ड में कोई भी करेक्शन करा सकते हैं ।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें