आपने कभी भी Google पर YouTube के Videos को Download करने के लिये YouTube Video Downloader या YouTube Video Downloader app लिखकर तो जरूर सर्च किया होगा । क्या आपने कभी सोचा है कि इस तरह की Best YouTube Video Downloader Website होती ? यदि आप भी अपना खुद का YouTube Video Downloader Website बनाना चाहते हैं ? तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि तो भी इस तरह की Website को कैसे बना सकते हैं , जिस वेबसाइट को आप बनायेंगे उस वेबसाइट पर ऐसे बहुत से फीचर्स मौजूद होंगे जहाँ पर आपके वेबसाइट की विज़िटर्स सभी सोशल मीडिया की Videos को भी Download कर सकते हैं ।
YouTube Video Downloader Website बनाने के प्रक्रिया
YouTube Video Downloader Website बनाने के लिये आपको तीन चीजों की आवश्यकता होगी ।
- एक डोमेन नेम
- वेब होस्टिंग
- Video Downloader Script
1. डोमेन नेम
YouTube Video Downloader Website बनाने के लिये आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये । जो आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एड्रेस होता है , जैसे कि : google.com , websahayata.in इनमें से google और websahayata आपका वेबसाइट नाम है और .com .in डोमेन इसे ही वेबसाइट नेम या डोमेन नेम कहा जाता है ।
डोमेन नेम खरीदने के लिये आपको काफी सारी अच्छी-अच्छी वेबसाइट मिल जायेगी जिसमें से Godaady और Bigrock एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप काफी सस्ती में डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।
अगर आपको अभी भी डोमेन नेम खरीदना नहीं आता तो आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप आसानी से अपने वेबसाइट के लिये डोमेन नेम खरीद सकते हैं ।
हम यहाँ पर Godaddy की वेबसाइट डोमेन नेम परचेस करना बता रहे हैं ।
Godaddy से डोमेन नेम कैसे खरीदें ?
Godaddy से डोमेन नेम कैसे परचेस करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।
#1. सबसे पहले आप ब्राउजर में godaddy.com को ओपन करें ।
#2. उसके बाद आपको वेबसाइट पर अपना डोमेन का नाम टाइप करें जिस नाम से आप डोमेन खरीदना चाहते हैं और इसे सर्च करें ।
#3. इसके बाद आपके सामने डोमेन नेम show होंगे , इनमें से आप जिस भी डोमेन नेम को परचेस करना चाहते हैं आप उसके सामने "Add to Cart" पर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद "Continue to Shopping" के ऊपर क्लिक करें ।
#5. अगर आप Full Domain Privacy & Protection की सर्विस चाहते हैं तो इसको भी सिलेक्ट करें और नहीं चाहते हैं तो "No Thanks" को सिलेक्ट करें और नीचे "Continue to cart" पर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद आपके सामने आपके डोमेन सर्विस की डिटेल्स Show होगी ।
1. अगर आपने प्रोफेशनल ईमेल चाहते हैं तो उसकी अवधि यहाँ सिलेक्ट करें ।
2. आप डोमेन कितना समय के लिये लेना चाहते हैं उसे यहाँ सिलेक्ट करें ।
3. और यदि आप डोमेन के अलावा किसी अन्य सर्विस को हटाना चाहते हैं तो आप डिलीट आइकॉन पर क्लिक करें ।
#3. उसके बाद आप "checkout" पर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद आपके सामने SignIn करने का ऑप्शन मिलेगा यदि godaddy पर आपका पहले से एकाउंट है तो आप यहाँ पर LogIn कर लीजिये , और यदि Godaddy में आपका एकाउंट नहीं है तब आप Google Account या फेसबुक एकाउंट के माध्यम से लॉगिन करके अपना एकाउंट बना सकते हैं ।
#5. उसके बाद आपके सामने आपकी बिलिंग इन्फॉर्मेशन आ जायेगी ।
1. यहाँ पर आप कंट्री नेम में "india" को सिलेक्ट करें ।
2. यहाँ पर अपना नाम टाइप करें ।
3. यहाँ पर अपना लास्ट नेम टाइप करें ।
4. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
5.अगर आप अपने नम्बर को WhatsApp के जरिये वेरीफाई करना चाहते हैं तो "Agree" को सिलेक्ट करें और नहीं चाहते तो "Decline" पर क्लिक करें ।
6. यहाँ पर अपना एड्रेस टाइप करें ।
7. यहाँ पर अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड टाइप करें ।
8. यहाँ पर अपना स्टेट सिलेक्ट करें ।
9. यहाँ पर अपना सिटी का नाम टाइप करें ।
10.उसके बाद आप नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद आपके सामने पेमेंट का पेज आ जायेगा आपको यहाँ पर आपके बिलिंग अनुसार पेमेंट करना होगा । आप यहाँ Debit Card/Credit Card , इंटरनेट बैंकिंग और Paytm वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं ।
आप अपने सुविधानुसार किसी भी एक मेथड को सेलेक्ट करके यहाँ पर अपनी बिलिंग पेमेंट कीजिये डोमेन नेम खरीदने के लिये ।
#7. पेमेंट कम्प्लीट होते ही आपका डोमेन नेम Godaddy पर रजिस्टर्ड हो जायेगी और आपका डोमेन उपयोग के लिये Ready है । अगर आपको अभी समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दी गई वीडियो की मदद ले सकते हैं ।
2. Web Hosting
अपना डोमेन नेम परचेस कर लेने के बाद आपको अपने Video Downloader Website की डेटा रखने के लिये एक Space की जरूरत होती है । जिसे होस्टिंग कहा जाता है । वेब होस्टिंग खरीदने के लिये भी अच्छी-अच्छी वेबसाइट है जहाँ पर आप काफी सस्ती में वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं , जिसमें से GoViralHost और Microhosting एक बढ़िया वेबसाइट है जहाँ से आप बहुत ही कम कीमत पर अच्छा वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं ।
यदि आप नहीं जानते कि वेब होस्टिंग कैसे परचेस की जाती है तो उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है । हम यहाँ पर GoViralHost की वेबसाइट से होस्टिंग खरीदना बता रहे हैं । बाकी इसी तरह सभी वेबसाइट पर होस्टिंग खरीदने की यही प्रोसेस है ।
GoViralHost से होस्टिंग कैसे खरीदें
# 1. सबसे पहले आप GoViralHost.com को ब्राउजर में ओपन करें ।
#2. उसके बाद आपके सामने होस्टिंग की प्राइस दिखाई देगी , आप यहाँ पर अपनी बजट के अनुसार किसी भी एक प्लान को सिलेक्ट करें और "Buy Now" पर क्लिक करें ।
#3. उसके बाद आपको डोमेन नेम टाइप करने के लिये कहा जायेगा , आपने अभी जिस डोमेन को परचेस किया है उसे यहाँ टाइप करें ।
1. यहाँ सिर्फ अपना वेबसाइट नेम टाइप करें ।
2. यहाँ पर आपने जो भी डोमेन लिया है उसे टाइप करें । जैसे कि .com .in .net
3. उसके बाद आप "use" पर क्लिक करें ।
#4. इसके बाद आपके सामने आपके प्लान की डिटेल्स दिखाई देगी आप होस्टिंग कितने समय के लिये लेना चाहते हैं उसे आप "Choose Billing Cycle" के नीचे dropdown से सिलेक्ट कीजिये ।
#5.उसके बाद आप नीचे "Continue" पर क्लिक करें ।
#6. इसके बाद आप नीचे "Checkout" पर क्लिक करें ।
#7. इसके बाद आपको यहाँ रजिस्टर या लॉगिन करके अपनी पर्सनल बिलिंग डिटेल्स देनी होगी ।
- अगर यहाँ पर आपका पहले से एकाउंट है तो आप "Already Registered" पर क्लिक करके यहाँ लॉगिन करें ।
- गूगल एकाउंट की मदद से साइन अप करने के लिये आप यहाँ पर क्लिक करें ।
- यहाँ पर अपना नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर लास्ट नेम टाइप करें ।
- यहाँ पर अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
- यहाँ पर मोबाइल नम्बर टाइप करें ।
- यहाँ पर अपनी कम्पनी का नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर अपनी स्ट्रीट एड्रेस टाइप करें ।
- यहाँ पर अपनी सिटी का नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर अपनी स्टेट को सिलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपनी पोस्ट ऑफिस का पिन कोड टाइप करें ।
- यहाँ पर India को सेलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपना पासवर्ड टाइप करें जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
- यहाँ पर उसी पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें ।
- पेमेंट ऑप्शन पर आप पहले वाले ही ऑप्शन को सिलेक्ट करें । क्योंकि यहाँ पर आपको debit card/credit card , net banking और paytm वॉलेट का ऑप्शन मौजूद है ।
- उसके बाद आप नीचे "Complete Order" पर क्लिक करें ।
#8. उसके बाद आपके सामने बिलिंग पेमेंट का पेज आ जायेगा आप यहाँ पर debit card/credit card , net banking और paytm जैसे पेमेंट मेथड का ऑप्शन दिया गया है , आप अपने हिसाब से किसी एक पेमेंट मेथोडे को सिलेक्ट करके आप पेमेंट कीजिये ।
#9. जैसे ही आपका पेमेंट कम्पलीट हो जाता है ठीक वैसे ही आपका होस्टिंग परचेस की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी । और आपका होस्टिंग अब उपयोग करने के लिये Ready है अब आप अपना होस्टिंग यूज कर सकते हैं ।
ध्यान रहे आपका होस्टिंग cPanel का यूजर आईडी पासवर्ड और Nameserver आपको आपके ईमेल पर भेज दिया गया है , आप अपना ईमेल चेक कीजिये ।
Link Domain With Hosting Server
होस्टिंग और डोमेन नेम परचेस कर लेने के बाद आपको अपने डोमेन नेम को अपने होस्टिंग से लिंक करना होता है तभी आपका डोमेन नेम आपके वेब होस्टिंग के साथ काम करेगा ।
होस्टिंग को डोमेन के साथ लिंक करने के लिये अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
#1.उसके बाद आप "My Account" पर क्लिक करें ।
#2. इसके बाद आप "My Domains" पर क्लिक करें ।
#3. उसके बाद आप जिस डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना चाहते उसके ऊपर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद आप "DNS" के ऊपर क्लिक करें ।
#5. उसके बाद आप "Nameserver" के ऑप्शन में बाई डिफॉल्ट godaddy का nameserver पहले से add है आप "change" के ऊपर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद "I'll use my own nameservers" को सिलेक्ट करें ।
#7. इसके बाद आप अपना nameserver पर इस तरह ऐड करें नीचे इमेज को फॉलो कीजिये ।
#7. उसके बाद नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
इतना सब कर लेने के बाद आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा । और हो सकता है nameserver अपडेट होने में कभी-कभी 24 घण्टे लग जाता है ।
3. Download YouTube Video Downloader Script
All In One Video downloader Script Features
- Automatic installation
- Detailed statistics in dashboard
- Admin panel
- Easy to translate
- Advertising Ready
- SEO Ready
- Mobile Compatible
- AJAX Based
- Automatic caching
- Multiple Video Resolutions
- Social Media Ready
- 100% Responsive Design
- GDPR Ready
- Automatic sitemap
- Free Lifetime Updates
- And more…
Supported Sources
- 9GAG Video Downloader
- AkıllıTV Video Downloader
- Bandcamp Music Downloader
- Bitchute Video Downloader
- Blogger/Blogspot Video Downloader
- Break Video Downloader
- Buzzfeed Video Downloader
- Dailymotion Video Downloader
- Douyin Video Downloader
- ESPN Video Downloader
- Facebook Video Downloader and Audio Downloader
- Febspot Video Downloader
- Flickr Video Downloader
- Gaana Music Downloader
- IMDB Video Downloader
- Imgur Video Downloader
- Instagram Video Downloader and Photo Downloader
- Izlesene Video Downloader
- Kwai Video Downloader
- Likee Video Downloader
- Linkedin Video Downloader
- Liveleak Video Downloader
- Mashable Video Downloader
- Odnoklassniki (Ok.ru) Video Downloader
- Periscope Video Downloader
- Pinterest Video Downloader
- Reddit Video Downloader
- Rumble Video Downloader
- Soundcloud Music (MP3 and OGG) Downloader
- Streamable Video Downloader
- TED Video Downloader and Audio Downloader
- Tiktok Video Downloader (Watermark free) and Music Downloader
- Tumblr Video Downloader
- Twitch Clip Video Downloader
- Twitter Video Downloader
- Vimeo Video Downloader
- VK Video Downloader
- YouTube Video Downloader and Audio Downloader
- More will be added
Install Video Downloader Script
इन सभी स्टेप्स को पूरी तरह से कम्पीट कर लेने के बाद अब आपको YouTube Video Downloader Script की आवश्यकता होती है । जिसे आप अपने पैनल पर अपलोड करके अपनी YouTube Video Downloader Free Website को लौंच करेंगे ।
codecanyon.net से आपको All In One Video Downloader स्क्रिप्ट को परचेस कर लेना है , यह स्क्रिप्ट को आपको 20 से 32 डॉलर तक मिल जायेगी । अगर आप इस स्क्रिप्ट को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस स्क्रिप्ट को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं । आप नीचे दी गई डेमो बटन पर क्लिक करके इसकी डेमो देख सकते हैं और स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते ।
#1. स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये सबसे पहले आप अपने cPanel में Login करें ।
#2. उसके बाद आप "File Manager" पर क्लिक करें ।
#3. इसके बाद आप "public_html" पर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद आप टॉप ऊपर दी गई "Upload" के ऊपर क्लिक करें ।
#5. उसके बाद आप अपने स्क्रिप्ट को यहाँ पर ड्रैग ड्राप करके अपलोड कर लीजिये ।
नोट :- ध्यान रहे जब आप इस स्क्रिप्ट को परचेस करेंगे तो उसके बाद इसे आपको अपने कंप्यूटर पर एक्सट्रेक्ट करना होगा और उसके अंदर आपको एक अपलोड नाम से एक zip फ़ाइल मिलेगी आपको सिर्फ upload.zip फ़ाइल को अपलोड करना है ।
#6. उसके बाद आप इस फ़ाइल पर राइट क्लिक करके इसे Extract कर लीजिये
#7. फाइल एक्सट्रेक्ट करने के बाद आप upload.zip फ़ाइल पर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिये ।
इसके बाद अब आपको एक MySQL डेटाबेस बनाना होगा । जोकि इस स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करते समय काम आयेगा ।
MySQL Database क्रिएट करें
1. डेटाबेस बनाने के लिये आप cPanel पर जायें और cPanel पर आप "Database" के ऑप्शन में से "MySQL® Database Wizard" पर क्लिक करें ।
3. उसके बाद आप यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करें उसके बाद "Next" पर क्लिक करें ।
4. इसके बाद आप यहाँ पर ...!!!
1. यहाँ पर डेटाबेस यूजरनेम टाइप करें ।
2. उसके बाद आप यहाँ पासवर्ड टाइप करें जो भी आप रखना चाहते हैं ।
3. इसके बाद आप यहाँ पर उसी पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें ।
4. इसके बाद आप नीचे "Create user" पर क्लिक करें ।
#11. उसके बाद आप "All PRIVILEGES" पर क्लिक करके नीचे "Next Step" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
Setup Video Downloader Script
● अब इसके बाद आप अपने डोमेन को ब्राउजर में ओपन करें उसके बाद /install.php लगाकर एंटर करें । जैसे : yourdomain.com/install.php
● उसके बाद आपके सामने Video Downloader Installation का पेज ओपन होगा ।
1. यहाँ पर अपनी वेबसाइट का Link Address टाइप करें ।
2. यहाँ पर एडमिन का नाम टाइप करें ।
3. यहाँ ईमेल आईडी टाइप करें ।
4. यहाँ पासवर्ड टाईप करें ।
5. पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें ।
6. स्क्रिप्ट परचेस कोड टाइप करें । कोड आपको एक pdf फ़ाइल में मिला होगा जब इस स्क्रिप्ट को जब आपने परचेस किया है ।
7. यहाँ पर localhost टाइप करें ।
8. यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
9. यहाँ पर डेटा बेस का यूजर नेम टाइप करें ।
10. यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड टाईप करें उसके बाद "Insatll" पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका स्क्रिप्ट सुक्सीसफुल्ली इनस्टॉल हो जायेगी साथ ही आपकी वेबसाइट अब YouTube Video Download करने के लिये बिल्कुल Ready है ।
लेकिन इससे पहले आपको एक और काम करना बाकी आपको अपने पैनल में जाकर install.php file को डिलीट करने होंगे ।
फाइल डिलीट करने के लिये आप cPanel में जाकर "File Manager" पर क्लिक करें ।
● उसके बाद install.php file पर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिये ।
अब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से तैयार है । आप अपने वेबसाइट के एडमिन पैनल में जाकर इसे और भी अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी , यदि अभी भी कोई जानकारी समझ मे नहीं आया है और आप मुझसे कुछ पूछ्ना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें